कई लोग अपनी जिंदगी में फेमस होने का सपना देखते हैं और इनमें से कुछ का यह सपना पूरा भी हो जाता है. रातोंरात कई लोग मशहूर हो जाते हैं और लोगों की इंस्पीरेशन बन जाते हैं, खूब सारा पैसा भी कमा लेते हैं लेकिन इसके बाद क्या? सोच कर देखिए अगर आप के पास पैसा है और आपको सब लोग आपके नाम से जानते हैं तो अब आपकी जिंदगी का उद्देश्य है.
1/8
कई लोग अपनी जिंदगी में फेमस होने का सपना देखते हैं और इनमें से कुछ का यह सपना पूरा भी हो जाता है. रातोंरात कई लोग मशहूर हो जाते हैं और लोगों की इंस्पीरेशन बन जाते हैं, खूब सारा पैसा भी कमा लेते हैं लेकिन इसके बाद क्या? सोच कर देखिए अगर आप के पास पैसा है और आपको सब लोग आपके नाम से जानते हैं तो अब आपकी जिंदगी का उद्देश्य है. जिंदगी के इस पढ़ाव पर आ कर कुछ लोग समझ नहीं पाते कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है या जिंदगी में उनके लिए क्या जरूरी है. हम आपको ऐसे ही रातोंरात अपने टेलेंट से फेमस हुए स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो अचानक काफी मशहूर तो हुए लेकिन उसके बाद एक दम से गायब भी हो गए.
2/8
कपिल शर्मा कपिल शर्मा को सब जानते हैं. उन्हें किसी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडी आर्टिस्ट के तौर पर की थी और इसके बाद कई बार कॉमेडी शो जीतने के बाद उन्होंने अपना शो शुरू किया. अपना शो शुरू करते ही वह रातोंरात मशहूर हो गए और आज वह दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. हालांकि, पिछले साल अपने को स्टार्स के साथ हुए एक झगड़े के बाद से कपिल का ग्राफ नीचे गिरता चला गया और वह अब तक भी खुद को संभाल नहीं पाए हैं.
3/8
यो यो हनी सिंह हनी सिंह यूट्यूब से फेमस हुए. वह अपनी रैप के लिए जाने जाते हैं. शुरुआत में यूट्यूब और कॉन्सर्ट्स से मशहूरी पाने वाले यो यो रातोंरात मशहूर हुए. उनके गाने बच्चों में पसंद किए जाते थे और इसके बाद वह बॉलीवुड में आए. बॉलीवुड में भी उनके गानों ने धमाल मचा दिया और उनके गानों दर्शकों पर अपना जादू चला दिया लेकिन अचानक एक दिन वह लाइमलाइट से दूर हो गए. उनके अचानक गायब होने पर फैन्स को झटका लगा. तभी मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी कि वह रिहैब में हैं. हालांकि, बाद में ऐसी खबरें आईं कि वह बाइपोलर डिसऑडर से जूझ रहे हैं.
4/8
टिम बर्लिंग उर्फ (Avicii) स्वीडन के मशहूर म्यूजिशियन टिम बर्लिंग ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी और इसके बाद धीरे-धीरे वह काफी मशहूर सिंगर बन गए लेकिन कुछ दिन पर अचानक ही उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु का कारण किसी को पता नहीं चला. उनके घरवालों के मुताबिक वह पिछले कुछ वक्त से स्वास्थ्य की दिक्कतों का सामना कर रहे थे और साथ ही फेम से भी जूझ रहे थे. 2014 में वह सबसे सक्सेसफुल आर्टिस्ट में से एक थे. उनके गाने हर जगह टॉप पर थे और वह एक साल में 300 से ज्यादा गीग्स करते थे.
5/8
परवीन बॉबी परवीन बॉबी 70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन वह निजी जीवन में काफी अकेली थीं और इस वजह से उनका करियर ग्राफ भी नीचे गिरता चला गया. जिसके बाद वह इंडस्ट्री से पूरी तरह से अलग हो गईं और 2005 में वह अपने घर में मृत मिलीं. हालांकि, उनकी मौत का कारण किसी को पता नहीं चला.
6/8
ब्रिटनी स्पीयर्स ब्रिटनी स्पीयर्स एक राइजिंग स्टार थीं. वह एक पॉप आइकन बन कर उभरीं थी उनके गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था. हालांकि, अपने पति केविन के साथ रिश्ता टूटने के बाद वह काफी अकेली हो गईं और वह खुद को संभाल नहीं पाईं. लगभग एक दशक पहले वह केलिफोर्निया स्थित एक सैलून में गईं और वहां से बाल कटवा कर निकलीं. गंजे होने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. जिसके बाद उन्होंने एक दिन अचानक एक फोटोग्राफर पर भी हमला कर दिया था.
7/8
सिल्क स्मिथ अपने 17 साल के करियर में सिल्क ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह फिल्मों में अपने बोल्ड लुक्स के लिए मशहूर हुईं थीं. हालांकि, अपने रिश्ते में असफल होने के बाद और फिर लगातार असफल फिल्मों के कारण वह डिप्रेशन में चली गईं और 35 साल की उम्र में उन्होंने खुदकुशी कर ली.
8/8