दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिलाओं में शुमार रानी गायत्री देवी की ख़ूबसूरती का कायल सिर्फ़ हिन्दुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया रही है. रानी के बाद ख़ूबसूरती की इस कड़ी को प्रियंका चोपड़ा और सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं ने विश्व सुंदरी का ख़िताब हासिल करके आगे बढ़ाया. इसी क्रम में एक नया नाम 12 साल की पद्मालया नंदा का भी शामिल हुआ है, जो अपनी ख़ूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया से ले कर अख़बार और न्यूज़ चैनलों की सुर्ख़ियों में छाई हुई है.
दरअसल, ओडिशा के Cuttack की रहने वाली पद्मालया 8 वीं क्लास की छात्रा है, जो लिटिल मिस यूनिवर्स ख़िताब के लिए भारत की तरफ़ से चुनी गई है. 31 मई से शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता 6 जून तक चलेगी.
इस साल लिटिल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीस में हो रहा है, जहां हफ़्ते भर चलने वाली प्रतियोगिता में पद्मालया 16 देशों से आई लड़कियों को ख़ूबसूरती के मैदान में टक्कर देगी.
इस बारे में पद्मालया का कहना है कि 'मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस प्रतियोगिता में मैं सबसे अच्छे शॉट्स दूं, जिससे कि मैं अपने देश का नाम रौशन कर सकूं.'
‘Little Miss Universe’ कांटेस्ट में हिंदुस्तान को Represent करेगी 12 साल की पद्मालया