कठुआ गैंगरेप की वीभत्सता बच्ची की मौत के साथ खत्म नहीं बल्कि शुरू हुई थी. उसे लेकर लोग रोज नई गहराइयों में गिर रहे हैं. पीड़िता से दुष्कर्म नहीं हुआ था, ये झूठ फैलाए जाने के बाद एक और झूठ फैलाया जा रहा है कि उस बच्ची का रेप इलियास नाम के एक मुस्लिम लड़के ने किया था. और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. लोगों ने पुलिस के सामने ही उसके मुंह पर कालिख पोती और चप्पलों से पीटा है. वीडियो देखिए, इसके हजारों शेयर हैं. |
असल में ये वीडियो कठुआ या कश्मीर का नहीं भोपाल का है. और इसी अप्रैल महीने की शुरुआत का है. ये लड़का इटावा, यूपी का है नाम है मोहम्मद नजीब. फिलहाल भोपाल में था और एक केस में वहां से फरारी काट रहा था. केस था 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ का. 5 अप्रैल को ये पुलिस के हाथ लगा तो भोपाल में हनुमानगंज थाने से इसका जुलूस निकाला गया. लोगों ने भी इस पर गुस्सा निकाला और फिर जो हुआ वो वीडियो में दिख रहा है. चेहरे पर कालिख पोती गई और लड़कियों ने चप्पलों की बारिश की.
ये इस वीडियो की हकीकत है, कठुआ का आरोपी बताकर इसे वायरल कियाजा रहा है जो कि सरासर गलत है.
here is the truth of viral video showing Kathua Gang rape muslim accused's street parade