लिया खुद डिलीवरी करने का फैसला
सोशल मीडिया पर डिलीवरी की एक कहानी वायरल हो गई है। ये कहानी अमेरिका में रहने वाली 22 साल की टिया फ्रीमैन की है। टिया ने मार्च में इस्तानबुल में अपने बच्चे को जन्म दिया। वो अमेरिका से जर्मनी अपने एक दोस्त से मिलने जा रहीं थीं, जब इस्तानबुल में उनकी फ्लाइट का स्टॉपओवर था। टिया ने टर्की के इस्तानबुल के एक होटल में रुकीं जहां उन्हें लेबर पेन होना शुरू हो गया। क्योंकि टिया अकेली सफर कर रहीं थीं और अंजान देश में उन्हें कुछ भी नहीं मालूम था, इसलिए उन्होंने यूट्यूब देखकर खुद डिलीवरी करने का फैसला लिया।
टिया ने ट्विटर पर अपनी कहानी शेर करते हुए लिखा कि वो किसी तरह जब होटल पहुंची तो उन्हें बहुत तेज दर्द हो रहा था। उन्हें नए देश का कोई एमरजेंसी नंबर नहीं मालूम था इसलिए उन्हें डिलीवरी के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। उन्होंने यूट्यूब पर डिलीवरी के वीडियो देखे और फिर वॉटरबर्थ डिलीवरी करने का फैसला लिया। इसके लिए टिया ने बाथरुम में टब में पानी भरा और बाकी जरूरी सामान इकट्टा किया। टिया ने इसके बाद अकेले होटल के कमरे में अपने बच्चे को जन्म दिया।
दो हफ्ते बाद लौटीं अपने देश
उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जो कि अब स्वस्थ्य है। गर्भनाल काटने के लिए टिया को जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने जूतों के फीतों से उसे बांधा और फिर काटा। इतना ही नहीं, जन्म के बाद टिया ने पूरा बाथरूम साफ भी किया। इसके बाद टिया अगले दिन अपने बेटे को लेकर एयरपोर्ट गईं ताकि उसे अपने साथ अमेरिका ले जा सकें। टिया को यूएस एंबेसी ले जाया गया जहां उन्होंने अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया। इसके बाद उनका अस्पताल में चेकअप किया गया और दो हफ्तों बाद वो अपने बेटे संग अमेरिका लौट आईं। मानना पड़ेगा, जो टिया ने किया वैसा शायद ही कोई कर पाए।