shabd-logo

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023

20 बार देखा गया 20
मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी नैना को किडनैप करने वाली गाड़ी का पीछा करते हुए उसके ठिकाने तक पहुंचते हैं ।

तो वहां बहुत सारे लोगों से उनकी मुठभेड़ होती है। जिसके चलते मौका पाकर नैना वहां से भाग जाती है, लेकिन इससे यह बात तो क्लियर हो गई कि नैना को बचाकर ले जाने वाला और कोई नहीं उसका क्राइम पार्टनर ही है।


लेकिन अब तक मुझे यह समझ में नहीं आया कि क्या वह भी इस क्राइम में शामिल था या नहीं यह जानने के लिए मैंने नैना का फिर अकेले ही पीछा किया,,,

 नैना गाड़ी लेकर भाग तो जरूर गई लेकिन मैं तुरंत उसके पीछे लग गया एक आलीशान बंगले में घुसने के बाद नैना सीढ़ियों से ऊपर चली जाती है।

 मैं खिड़की के रास्ते उस घर में चुपके से घुस जाता  हूं और चारों और छानबीन करने के बाद सोफे पर आराम से बैठ जाता हूं ।

नैना ऊपर से करीब 1 घंटे बाद नीचे उतरती है तो उसके हाथ में कुछ पासपोर्ट और पर्स में पैसे रहते हैं। सीढ़ियों से उतरते समय जैसी ही उसकी नजर मेरे ऊपर जाती है तो वह आश्चर्य और  गुस्से से मुझे घूरने लगती है।


 अब तक उसे समझ में आ गया था कि मैं उसके पीछे  पड़ा हूं? नैना को देखते ही मैंने कहा क्या बात है? नैना अग्रवाल लगता है बहुत दूर जाने की तैयारी चल रही है ?अब तक नैना को यकीन नहीं था कि मैं उस तक पहुंच भी सकता हूं।

मैंने नैना को बताया तुम नैना तो हो नहीं,कश्मीर में "राखी ठाकुर "हैदराबाद में "रजिया फातिमा" गोवा में "क्रिस्टीना लूथरा और दिल्ली में "नैना अग्रवाल "इन 4 सालों में 4 शादियां और 3 मर्डर इंश्योरेंस में अब तक हासिल किए गए पूरे बारह करोड़ रुपए,,,


नैना गुस्से से मुझे देखते हुए कहती है कौन हो तुम?? क्या चाहिए तुम्हें?? मैंने नैना से कहा तुम्हारे पहले प्रश्न का उत्तर ??मैं एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हूं ।पिछले 2 सालों से  एक बेहद पेचीदा केस के पीछे न जाने कहां भटका तुम जैसे शातिरों  को पकड़ने के लिए,

तुम्हारे दूसरे प्रश्न का उत्तर है ,मुझे क्या चाहिए ??मुझे नैना चाहिए ?जो तुम हो सॉरी रिबेका ओरिजिनल नाम है ना तुम्हारा?? 

क्यों कोलकाता की एक बहुत ही पुराने रजिस्टर से तुम्हारे असली नाम का पता चला और हां तुम्हारे हाथ में दो पासपोर्ट दो टिकट इसका मतलब तुम्हारे साथ कोई और भी है।" क्राइम फॉर लव" मैं यहां उसी को ढूंढते हुए आया हूं ,क्योंकि तुम्हारे बारे में तो  मैं श्योर था।


कौन है वह आदमी जो तुम्हारा साथ दे रहा है?? यह कहते हुए जैसे ही मैं नैना के थोड़ा करीब आता हूं नैना गुस्से से भरी हुई आंखों से मेरी ओर देखती है ।मैं उससे पूछता हूं कौन है आखिर वह जो तुम्हारे जुर्म में तुम्हारा साथ दे रहा है।


नैना सुब्रमण्यम की ओर देखते हुए हंसने लगती है ,उसे हंसता देख सुब्रमण्यम गुस्से से अपनी मुट्ठी बांध लेता है नैना बोली तुमने कहा मेरे चार हस्बैंड थे ,।


जबकि मेरा केवल एक ही हस्बैंड है ,और बस वही ,वही मेरी आत्मा है, वही मेरी लाइफ है और वही मेरा सबकुछ है  तभी सीढ़ियों से किसी के उतरने की आवाज आती है।।सुब्रमण्यम की नजर सीढ़ियों  की तरफ जाती है।


तो यह क्या ?? कोमल को सीढ़ियो उतरते देख सुब्रमण्यम हैरान और आश्चर्यचकित होकर नैना की ओर देखने लगता है कोमल अचानक से अपने लड़कियों वाले कपड़े उतार कर टी शर्ट और जींस में नीचे उतरती है।


नीचे आकर सीढ़ियों पर बैठ जाती है ।उसे देखकर सुब्रमण्यम हैरान हो जाता है और उसके मुंह से निकलता है कोमल,,,,, तुम कोमल कहती है।

 कोमल नहीं कैटरीना ,कैटरीना अलेक्जेंड्रा यही मेरा असली नाम है। और  हां मैं सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बहुत सारी भाषाएं जानती हूं ।


 फिर अचानक से सुब्रमण्यम के सामने ही दोनों एक दूसरे के गले लग जाती हैं ।उन्हें इस तरह देखकर मिस्टर सुब्रमण्यम को सारी बातें समझ में आने लगती है ।फिर आगे आकर कैटरीना कहती है हां हम दोनों क्रिमिनल हैं।

 लेकिन हमारी गलती क्या है ?पता है आपको?? हमारी गलती क्या है? पता है ? यह कहकर कोमल चीखने लगती है। फिर अपना सिर पकड़कर तेज आवाज में कहती है।



हमारा एक दूसरे से प्यार करना ही हमारी सबसे बड़ी गलती है। कोलकाता के एक मिशनरी जिसमें  हम  सब अनाथ बच्चे रहते थे,सेंट मेरिज से हमारा प्यार शुरू हुआ था ।

हम दोनों साथ साथ रहती साथ साथ खेलती और हमेशा  सारे काम भी साथ-साथ करती हर कोई मिशन में अपनी-अपनी बेड पर सोता पर हम दोनों एक साथ  एक बेड पर काफी देर तक बातें करते पर एक दिन हम लोगों को मिशनरी  वालों ने मिशनरी से बाहर निकाल दिया।

और उन्होंने हमारे ऊपर इल्जाम लगाया कि अगर हम ऐसी लड़कियों को रखेंगे तो हमारे यहां की सारी लड़कियां बिगड़ जाएंगी

हमारा प्यार उनकी नजरों में शादी के नाम पर एक धब्बा था । हम दोनो हमारी जिंदगी एक साथ बिताना चाहते थे इस समाज में स्वतंत्र होकर आजादी से जिंदगी बिताना पर हमें हर जगह से अपमान ही मिला।


2011 में हरियाणा कोर्ट में आर्डर आने के बाद उसी कोर्ट जाकर हम दोनों ने शादी कर ली पर उस रात हमारी जिंदगी में क्या कहर आया आपको पता भी है। 


हम दोनों अपने कमरे में आराम से सो रहे थे तभी कुछ लोग हमारे बेडरूम में घुस आए उन्होंने हमारे बाल काटे और हमारे कपड़े भी फाड़ दिए और हमें जूते की माला पहना कर बुरी तरह से मारा और खाप वालों ने हमें वहां रहने नहीं दिया बोले तुम लोग गंदगी फैला रही हो।


 हमने पुलिस की मदद मांगी हमने कहा सर" प्लीज" हमको इन लोगों से बचा लीजिए ये लोग मुझे मार डालेंगे पुलिस वालों ने भी सबके सामने हमारे पूरे कपड़े निकाल दिए।


 पूरे भरेसमाज में एक भी कपड़े बदन पर ना होने पर एक लड़की के मन में क्या बीती है वह आप लोग नहीं समझ सकते गली के कुत्ते के साथ भी कोई ऐसा गंदा व्यवहार नहीं करता जैसा उस दिन हम लोगों के साथ हुआ??
 हमने पुलिस के पास जाकर कंप्लेन की हमारी मदद करने वाली हमारी पुलिस और हमारे कानून ने हमारी इज्जत उतार दी,,,


तो क्या नैना की बातें सुनने के बाद मिस्टर सुब्रह्मण्यम का हृदय पसीजा जाएगा ??या फिर वह नैना से उसके किए का बदला लेंगे? जाने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,
मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

27 जनवरी 2024

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
33
12
8

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
28
12
5

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
20
8
3

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
16
8
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
16
7
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
13
7
4

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
15
7
3

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
14
7
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
13
7
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
12
7
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
11
7
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
9
7
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
10
7
3

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
9
7
3

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
8
6
2

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
7
5
1

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
13
6
5

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए