मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।
मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ू
कोमल कुछ बोलने के पहले सकपका जाती है ।
वह मनप्रीत को अजीब नज़रों से देखती रहती है ।मनप्रीत जानबूझकर कोमल से कहता है ,,कहां से बाड़ू ,,,,कोमल उसे भोजपुरी में ही जवाब देती है और कहती है सर पटना से,,,
उसका जवाब सुनकर मनप्रीत अचानक से गाना गुनगुनाने लगता है ।"आरा हिले",,, "छपरा हिले,",,,,, "पटना हिले ला ला ला ला,,,,, कोमल बहाना करके मनप्रीत के बगल से निकलकर नैना के पास आकर खड़ी हो जाती है।
अचानक से मनप्रीत की नजर टेबल पर रखे हुए एक-केक पर पड़ती है जो साइज में काफी बड़ा और खूबसूरत था उसे देखते ही मनप्रीत कहता है।
इतना बड़ा केक इसका मतलब सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां हो गई है। पर मेरा केक बहुत छोटा है। शिवांश बोला कोई बात नहीं हम दोनों केक कट कर देंगे उसके इस प्रकार कहने पर आरव कंफ्यूज हो कर कहता है। पापा एक टाइम में दो केक कैसे कट होगा???
मनप्रीत उसको गोद में उठाकर समझाते हुए कहता है, एक काम करते हैं पहले तुम्हारे पापा वाला केक कट कर लेते है। फिर उसके बाद मनप्रीत मामा वाला भी केक कट कर लेंगे।
आरव थोड़ा कंफ्यूज होते हुए कहता है। मामा ??हां तुम मुझे मामा कह सकते हो ,आरव खुश होकर कहता है, थैंक यू सो मच पंजाबी मामा ,,,,,आरव बोला लेकिन दोनों केक मैं ही कट करूंगा,,
आरव की बात सुनकर सब एक साथ हंस पड़ते हैं,आरव मनप्रीत से कहता है ,पंजाबी मामा आपको आइसक्रीम बनानी आती है ???
मनप्रीत कहता है हां आती है ना, तुम्हें कौन सा फ्लेवर पसंद है आरव बोला मुझे तो चॉकलेट फ्लेवर पसंद है ।आप खाना बनाते समय मेरे लिए आइसक्रीम भी बनाएंगे ना ???
मनप्रीत बोला बिल्कुल बनाऊंगा फिर मनप्रीत धीरे से नैना के कान में कहता है ।आइसक्रीम हम बाहर से आर्डर कर देंगे मुझे बनानी नहीं आती बाकी खाना मैं बना दूंगा।
मनप्रीत फ्लैट को देखता है, और शिवांश से कहता है काफी खूबसूरत है आपका फ्लैट ,शिवांश बोला सर मेरा नहीं है ।यह तो रेंट पर है ।
मनप्रीत बोला तो आप अपना फ्लैट क्यों नहीं खरीद लेते Emi ही तो भरनी पड़ेगी, लेकिन फ्लैट तो आपका हो जाएगा ना,,,,
शिवांश अगर मेरा एक्सीडेंट न होता तो सर अब तक मैं अपना बिजनेस शुरू कर देता तो मुझे Emi की कोई टेंशन ही नहीं थी।
मनप्रीत नैना की तरफ। देखकर बोला अगर हमारी दोस्ती कुछ दिन पहले हुई होती तो मैं अपना फ्लैट आपको दे देता शिवांश और नैना एक दूसरे को देखने लगते हैं।
तो मनप्रीत बोला अरे !नहीं नहीं आप कुछ गलत न समझे मैं सस्ते में दे देता मैं ऐसा बोल रहा था, चलिए अब हम आप और कोमल मिलकर खाना बनाते हैं।
नैना बोली लेकिन कोमल को तो कुछ बनाना आता नहीं वह तो आरव का ध्यान रखने के लिए आती है। मनप्रीत ने कहा तो कौन सा मैं उससे खाना बनवाने वाला हूं ???उसे तो बस मेरी हेल्प करने के लिए,,,,
किचन में साथ रहना पड़ेगा वैसे भी रेसिपी तो मेरी ही है अकेले शिवांश मेरी हेल्प नहीं कर सकते क्योंकि मैं उन्हें एक चेयर पर बैठा दूंगा और थोड़ा बहुत कटिंग का काम दे दूंगा बाकी कामों के लिए भी मुझे एक हेल्पर की जरूरत है। वह काम कोमल कर देगी
और हां नैना तब तक तुम और आरव आराम कर सकते हो नैना चिढ़ते हुए किचन से बाहर चली जाती है,
और अपने मन में बड़बड़ाती है ,एक अनजान आदमी घर में घुस आया है ,और मेरी पूरी किचन पर कब्जा कर लिया है और कितने आराम से मुझसे कह रहा है कि मैं जा कर आराम करूं????
मुझे बेवकूफ समझ रखा है ,क्या इसने?? मनप्रीत नैना से बोला तुमने कुछ कहा क्या नैना बोली जी नहीं मैंने कुछ भी नहीं कहा।
शिवांश नैना का मूड खराब देखकर मनप्रीत से कहता है सर आप इनकी बातों का बुरा मत मानिएगा , इसके लिए मैं और आरव ही इसकी दुनिया है ।और कोई तो है नहीं। काफी रिजर्व नेचर है नैना का,,,,,,
मनप्रीत बोला कोई बात नहीं ,मनप्रीत खाना बनाते बनाते कहता है। मेरी शाम को 7: बजे की फ्लाइट है और जो पार्टी पैसा देने आ रही है वह 4:30 बजे आएगी इसी कारण मैं आपके,,,,
शिवांश बोला अरे सर! क्यों "शर्मिंदा कर रहे हैं" वैसे राजकुमार सर से आपके क्या संबंध है?? मनप्रीत बोला दोस्त है, हमारा उसे जब-जब फंड की कमी पड़ती है ,मैं उसकी मदद करता हूं।
बातों बातों में मनप्रीत शिवाश से पूछता है आपकी शादी को कितने साल हुए?? शिवांश बोला यह हमारी पहली वेडिंग एनिवर्सरी है।
शिवांश की बातें सुनकर मनप्रीत आश्चर्य से शिवांश की तरफ देखते हुए कहता है। ऐसा कैसे हो सकता है ??और आपका बेटा आरव मेरा मतलब वह तो लगभग 4 साल का है।
शिवांश बोला आरव मेरी पहली संतान है ,सर मेरी पहली पत्नी को गुजरे 3 साल हो गए मनप्रीत शिवांश से कहता है ओह,,, "सॉरी" मुझे मालूम नहीं था माफ कर दीजिए??
शिवांश बोला कोई बात नहीं आप की जगह कोई भी होता तो यही समझता क्योंकि नैना आरव को प्यार ही इतना ज्यादा करती है ।कि कोई जान नहीं पाता कि वह उसकी खुद की औलाद नहीं है।
तभी मनप्रीत बोला ओह,,,, "सच्चे बादशाह मेहर करें" मनप्रीत बोला" ऐसा कि आप की दूसरी मैरिज है?? शिवांश सिर्फ हां में हिलाता है ।
तो मनप्रीत मजाकिया लहजे में कहता है ,अच्छा यह बताइए इतनी खूबसूरत लड़की को पटाया कैसे ??शिवांश बोला सर एक यह एक लंबी कहानी है ।
मनप्रीत बोला अरे बताइए ना शिवांश मैं भी बैचलर जो हूं।
मनप्रीत शिवांश की कहानी जानने के लिए उसके पीछे ही पड़ जाता है। तो जानिए क्या है ??शिवांश की जिंदगी का राज?? जो वह मनप्रीत को बताने वाला है !और उसे सुनने के बाद मनप्रीत अपनी क्या राय बना पाएगा ???नैना और शिवांश के बारे में,,,,,,, क्रमशः
।