shabd-logo

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023

40 बार देखा गया 40
मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।

मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ू
कोमल कुछ बोलने के पहले सकपका जाती है ।

वह मनप्रीत को अजीब नज़रों से देखती रहती है ।मनप्रीत जानबूझकर कोमल से कहता है ,,कहां से बाड़ू ,,,,कोमल उसे भोजपुरी में ही जवाब देती है और कहती है सर पटना से,,,

उसका जवाब सुनकर मनप्रीत अचानक से गाना गुनगुनाने लगता है ।"आरा हिले",,, "छपरा हिले,",,,,, "पटना हिले ला ला ला ला,,,,, कोमल बहाना करके मनप्रीत के बगल से निकलकर नैना के पास आकर खड़ी हो जाती है।



 अचानक से मनप्रीत की नजर टेबल पर रखे हुए एक-केक पर पड़ती है जो साइज में काफी बड़ा और खूबसूरत था उसे देखते ही मनप्रीत कहता है।

इतना बड़ा केक इसका मतलब सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां हो गई है। पर मेरा केक बहुत छोटा है। शिवांश बोला कोई बात नहीं हम दोनों केक कट कर देंगे उसके इस प्रकार कहने पर आरव कंफ्यूज हो कर कहता है।  पापा एक टाइम में दो केक कैसे कट होगा???

मनप्रीत उसको गोद में उठाकर समझाते हुए कहता है, एक काम करते हैं पहले तुम्हारे पापा वाला केक कट कर लेते है। फिर उसके बाद मनप्रीत मामा वाला भी केक कट कर लेंगे।

आरव थोड़ा कंफ्यूज होते हुए कहता है। मामा ??हां तुम मुझे मामा कह सकते हो ,आरव खुश होकर कहता है, थैंक यू सो मच  पंजाबी मामा ,,,,,आरव बोला लेकिन दोनों केक  मैं ही कट करूंगा,,
आरव की बात सुनकर सब एक साथ हंस पड़ते हैं,आरव  मनप्रीत से कहता है ,पंजाबी मामा आपको आइसक्रीम बनानी आती है ???

मनप्रीत कहता है हां आती है ना, तुम्हें कौन सा फ्लेवर पसंद है आरव बोला मुझे तो चॉकलेट फ्लेवर पसंद है ।आप खाना बनाते समय मेरे लिए आइसक्रीम भी बनाएंगे ना ???

मनप्रीत बोला बिल्कुल बनाऊंगा फिर मनप्रीत धीरे से नैना के कान में कहता है ।आइसक्रीम हम बाहर से आर्डर कर देंगे मुझे बनानी नहीं आती बाकी खाना मैं बना दूंगा।

मनप्रीत फ्लैट  को देखता है, और शिवांश से कहता है काफी खूबसूरत है आपका फ्लैट ,शिवांश बोला सर मेरा नहीं है ।यह तो रेंट पर है ।

मनप्रीत बोला तो आप अपना फ्लैट क्यों नहीं खरीद लेते Emi ही तो भरनी पड़ेगी, लेकिन फ्लैट तो आपका हो जाएगा ना,,,,

 शिवांश अगर मेरा एक्सीडेंट  न होता तो सर अब तक मैं अपना बिजनेस शुरू कर देता तो मुझे Emi की कोई  टेंशन ही नहीं थी।

मनप्रीत नैना की तरफ। देखकर बोला अगर हमारी दोस्ती कुछ दिन पहले हुई होती तो मैं अपना फ्लैट आपको दे देता शिवांश और नैना एक दूसरे को देखने लगते हैं।

तो मनप्रीत बोला अरे !नहीं नहीं  आप कुछ गलत न समझे मैं सस्ते में दे देता मैं ऐसा बोल रहा था, चलिए अब हम आप और कोमल मिलकर खाना बनाते हैं।

नैना बोली लेकिन कोमल को तो कुछ बनाना आता नहीं वह तो आरव का ध्यान रखने के लिए आती है। मनप्रीत ने कहा तो कौन सा मैं उससे खाना बनवाने वाला हूं ???उसे तो बस मेरी हेल्प करने के लिए,,,,


 किचन में साथ रहना पड़ेगा वैसे भी रेसिपी तो मेरी ही है अकेले शिवांश मेरी हेल्प नहीं कर सकते क्योंकि मैं उन्हें एक चेयर पर बैठा दूंगा और थोड़ा बहुत कटिंग का काम दे दूंगा बाकी  कामों के लिए भी मुझे एक  हेल्पर की जरूरत है। वह काम  कोमल कर देगी

और हां नैना तब तक तुम  और  आरव आराम कर सकते हो नैना चिढ़ते हुए किचन से बाहर चली जाती है, 

और अपने मन में बड़बड़ाती है ,एक अनजान आदमी घर में घुस आया है ,और मेरी पूरी किचन पर कब्जा कर लिया है और कितने आराम से मुझसे कह रहा है कि मैं जा कर आराम करूं????

 मुझे बेवकूफ समझ रखा है ,क्या इसने?? मनप्रीत नैना से बोला तुमने कुछ कहा क्या नैना बोली जी नहीं मैंने कुछ भी नहीं कहा। 

शिवांश नैना का मूड खराब देखकर मनप्रीत से कहता है सर आप इनकी बातों का बुरा मत मानिएगा , इसके लिए मैं और आरव ही इसकी दुनिया है ।और कोई तो है नहीं। काफी रिजर्व नेचर है नैना का,,,,,,

मनप्रीत बोला कोई बात नहीं ,मनप्रीत खाना बनाते बनाते कहता है।  मेरी शाम को 7: बजे की फ्लाइट है और जो पार्टी पैसा देने आ रही है वह 4:30 बजे आएगी इसी कारण मैं आपके,,,,

शिवांश बोला अरे सर! क्यों "शर्मिंदा कर रहे हैं" वैसे राजकुमार सर से आपके क्या संबंध है?? मनप्रीत बोला दोस्त है, हमारा उसे जब-जब फंड की कमी पड़ती है ,मैं उसकी मदद करता हूं।

बातों बातों में मनप्रीत शिवाश से पूछता है आपकी शादी को कितने साल हुए?? शिवांश बोला यह हमारी पहली वेडिंग एनिवर्सरी है।

शिवांश की बातें सुनकर मनप्रीत आश्चर्य से शिवांश की तरफ देखते हुए कहता है। ऐसा कैसे हो सकता है ??और आपका बेटा आरव मेरा मतलब वह तो  लगभग 4 साल का है।

शिवांश बोला आरव मेरी पहली संतान है ,सर मेरी पहली पत्नी को गुजरे 3 साल हो गए मनप्रीत शिवांश से कहता है ओह,,, "सॉरी" मुझे मालूम नहीं था माफ कर दीजिए??

शिवांश बोला कोई बात नहीं आप की जगह कोई भी होता तो यही समझता क्योंकि नैना आरव को प्यार ही इतना ज्यादा करती है ।कि कोई जान नहीं पाता कि वह उसकी खुद की औलाद नहीं है।

तभी मनप्रीत बोला ओह,,,, "सच्चे बादशाह मेहर करें" मनप्रीत बोला" ऐसा कि आप की दूसरी मैरिज है?? शिवांश सिर्फ हां  में हिलाता है ।

तो मनप्रीत मजाकिया लहजे में कहता है ,अच्छा यह बताइए इतनी खूबसूरत लड़की को पटाया कैसे ??शिवांश बोला सर एक  यह एक लंबी कहानी है ।

मनप्रीत बोला अरे बताइए ना  शिवांश मैं भी बैचलर जो हूं।

मनप्रीत शिवांश की कहानी जानने के लिए उसके पीछे ही पड़ जाता है। तो जानिए क्या है ??शिवांश की जिंदगी का राज?? जो वह मनप्रीत को बताने वाला है !और उसे सुनने के बाद मनप्रीत अपनी क्या राय बना पाएगा ???नैना और शिवांश के बारे में,,,,,,, क्रमशः 
AWANISH

AWANISH

बहुत बढ़िया लगी आपकी कहानी

11 दिसम्बर 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

9 अक्टूबर 2023

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
33
12
8

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
28
12
5

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
20
8
3

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
16
8
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
16
7
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
13
7
4

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
15
7
3

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
14
7
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
13
7
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
12
7
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
11
7
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
9
7
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
10
7
3

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
9
7
3

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
8
6
2

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
7
5
1

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
13
6
5

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए