shabd-logo

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023

18 बार देखा गया 18


नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।
हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के लिए बेहद खास था, इसलिए वह बहुत ही खास तरीके से सेलिब्रेशन करना चाहती थी।

इसीलिए इस बारे में उसने शिवांश को भी कुछ नहीं बताया था और शिवांश ने भी नैना को बिना बताए ही सेलिब्रेशन के लिए काफी कुछ प्लान कर रखा था।

वकील से बातें करते हुए मनप्रीत की नजर नैना की चेहरे की तरफ से आती है नैना काफी परेशान और थकी हुई नजर आती है।

क्योंकि कोमल के ना आने के कारण नैना ने ठीक से नाश्ता भी नहीं किया था ,वैसे भी वह काफी देर से ऑफिस आई और सीधे मिस्टर राजकुमार के गेस्ट को लेने एयरपोर्ट चली गई नाश्ता करने का तो उसे टाइम ही नहीं मिला,,,,

मनप्रीत ने अपने वकील आशीष से पूछा यहां आस-पास खाने के लिए कुछ अच्छा मिलता है आशीष बोला मैं तो वैसे बाहर का कुछ खाता ही नहीं हां फलों का जूस पी लेता हूं।

मनप्रीत उसकी ओर देख कर हंसता है और कहता है अबे गधे,,,, मैंने तेरे लिए नहीं पूछा वह जो मैडम खड़ी है ना उनके लिए पूछा आशीष मुंह बनाते हुए कहता है।

वैसे धूप बहुत तेज है अगर मुझे भी जूस पिला देंगे तो मैं मना नहीं करूंगा, मनप्रीत हंसते हुए कहता है तू मानेगा नहीं तीन ग्लास जूस आर्डर कर दे,,,,

आशीष मजाक करते हुए बोला अरे!  भाई, तीन किसके लिए मैं तो एक ही पीऊंगा मनप्रीत ने कहा ओय  मैं भी तेरे साथ धूप में खड़ा हूं और मुझे भी गर्मी लगती है।

बस तू मेरी रजिस्ट्री के पेपर जल्दी से मंगा दे आशीष बोला देख यार मैं तुझसे झूठ नहीं कहूंगा पर तेरी रजिस्ट्री के पेपर आने में अभी दो-तीन घंटे लग जाएंगे,,,


तब तक तुझे और कोई काम हो तो उसे निपटा लें क्योंकि कल सुबह की तेरी फ्लाइट भी है। मनप्रीत बोला चल पहले जूस पीते हैं उसके बाद देखते हैं।

मनजीत नैना को इशारे से  अपने पास बुलाता है, पास आते ही नैना पूछती है क्या हुआ? सर आपका काम हो गया हो तो मैं आपको ऑफिस पहुंचा दूं।

मनप्रीत बोला कहां काम हुआ यह इंडिया है, यहां काम आसानी से नहीं होता इतने दिनों से मैंने इस आशीष के बच्चे को बोल कर रखा था फिर भी आने के बाद पेपर  भी तैयार नहीं मिले।

अभी भी मुझसे कह रहा है ,कि तीन-चार घंटा लग सकता है अब बताओ मैं 3 घंटे सफर करके राजकुमार के ऑफिस जाऊं और फिर वापस अपने पेपर लेने आऊं इससे अच्छा तो मुझे यही लगता है।

मनप्रीत के इस तरह बोलने पर नैना सवालिया नजरों से उसकी ओर देखती है, नैना को ऐसे देखते देख मंनप्रीत तुरंत बोला अरे यार ,,,चलो अभी तो जूस पीने के बाद बात करते हैं।

नैना बहाने करते हुए कहती है, सर मुझे जूस नहीं पीना है मनप्रीत बोला और मैं तुम्हारे बॉस का गेस्ट हूं और उनका फाइनेंशियर सपोर्टर भी तो इस नाते तुम्हें मेरे साथ जूस पीना चाहिए,,

ना चाहते हुए भी बिना मन के नैना जूस शॉप पर मनप्रीत के साथ आती है ।जहां आशीष पहले से खड़ा रहता है, मनप्रीत आशीष का परिचय कराते हुए कहता है।

आशीष  ये नैना जी हैं सर आपकी गर्लफ्रेंड मंनप्रीत और नैना एकदम से चौंकते हुए क्या?????, यह अपने राजकुमार की कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है ,और नैना यह आशीष है हमारा वकील हमारी इंडस्ट्री के जितने भी केस होते हैं।

सारे से मोटी मोटी रकम यही निकलवा कर रखता और  समय पर कोई काम नहीं करता है।

 आशीष मनप्रीत की ओर देखते हुए कहता है क्या सर?? आप भी कुछ भी।

जूस पीते हुए मनप्रीत नैना से कहता है, कि तुम्हारा घर कहां है नैना अपने यह प्रश्न सुनकर थोड़ा हिचकिचाई और फिर बात टालते हुए कहती है।

सर यहां से काफी दूर पड़ता है, मेरा घर मनप्रीत बोला अरे !उस सोसाइटी का कोई नाम तो होगा नैना बोली जी गोल्फ सिटी सेंटर,,,,

गोल्फ सिटी सेंटर का नाम सुनते ही मनप्रीत चहकते हुए कहता है, अरे !उसमें मेरा भी फ्लैट है नैना आश्चर्य  से उसकी ओर देखते हुए कहती है सर आप तो,,,,,

हां मै लंदन में रहता हूं, इसका मतलब यह नहीं इंडिया में मेरी कोई प्रॉपर्टी ही नहीं है ,तुम्हें शायद पता नहीं पूरे वर्ल्ड में 24 जगह मेरे रेस्टोरेंट है।

वैसे तुम्हारा फ्लैट किस फ्लोर पर है। नैना बोली सेकंड फ्लोर पर मनप्रीत बोला मेरा तो फर्स्ट फ्लोर पर उसी को बेचने के सिलसिले में तो यह मिस्टर आशीष से मिलने आया हूं।

नैना मंनप्रीत से नॉर्मल ही पूछती है, पर आप उसे बेचना क्यों चाहते हैं?? मनप्रीत बोला पापा के लिए खरीदा था पापा तो अब इस दुनिया में रहे, नहीं ,
तो खाली  फ्लैट्स होने का कोई मतलब नहीं और पैसे के मामले में हर व्यक्ति को एक्टिव होना ही चाहिए?? तभी वह आगे ग्रोथ कर सकता है।

क्या होगा ?जब मनप्रीत नैना के घर जाने की जिद करेगा और नैना उसे अपने साथ शिवांश के सामने खड़ा करेगी।
 आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,, और समीक्षा करके हमें जरूर बताइए हमारी यह कहानी आपको कैसी लग रही है।




Meenu Dwivedi

Meenu Dwivedi

पढ़कर समीक्षा जरूर दें 🙏

19 मई 2023

AWANISH

AWANISH

6 सितम्बर 2023

बहुत सुन्दर कहानी

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
19
8
3

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
16
8
7

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
9
5
2

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
7
5
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
7
5
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
5
5
2

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
8
5
1

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
7
5
1

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
6
5
1

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
6
5
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
4
5
1

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
5
5
1

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
5
5
1

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
3
4
1

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
3
3
0

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
6
3
3

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए