मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।
नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप मेरी मनपसंद आइसक्रीम लाए हो ना,
नैना बोली प्लीज आरव अभी थोड़ी देर बाद बात करते हैं, कोमल किचन में बर्तन लगाती रहती है।
शिवांश नैना को देखते ही कहता है मुझे लगा तुम घर ही नहीं आओगी नैना मुस्कुरा कर बोली सॉरी,, शिवांश आज का दिन ही कुछ ठीक नहीं था।
पहुंचते ही एयरपोर्ट पिकअप की ड्यूटी मिली ऊपर से राजकुमार सर का कोई खास आदमी कोई पंजाबी है। वैसे यहीं से बिलॉन्ग करता है , पर रहता लंदन में है।
शिवांश बोला बात क्या है नैना?? कौन है यह?? नैना आराम से सोफे पर बैठते हुए कहती हैं। कोई मनप्रीत है एक बार बोलना शुरू कर देता है ।तो चुप होने का नाम ही नहीं लेता। इतनी बात करता है कि इंसान का दिमाग खराब हो जाए,,,,,,
एक दिन की बुकिंग है ,मैंने बोला मैं कोई और कैब बुक कर देती हूं, तो वह कहने लगा मैं गाड़ी और उसके ड्राइवर से प्यार करने लगा हूं,, बताओ ऐसा भी कोई बोलता है क्या???
और तो और जब मैंने उससे कहा कि मुझे आज घर जल्दी जाना है। मेरी मैरिज एनिवर्सरी है, तो मेरे पीछे ही पड़ गया मैं भी पार्टी में आऊंगा ,,,मैंने उसे बताया कोई पार्टी पार्टी नहीं है।
फिर कहने लगा मैं आपके हस्बैंड से मिलकर उन्हें केक देकर वापस आ जाऊंगा इसी चक्कर में उसने एक बड़ा सा केक भी खरीद लिया,इसी कंपाउंड में ही है,उसका फ्लैट है।
कुछ अजीब सा ही है ,वह कोमल अब तक नैना के लिए किचन से पानी लेकर आती है। और चुपचाप खड़ी होकर नैना और शिवांश की बातें सुनती रहती है।
फिर वह नैना से कहती है मैडम ऐसे अनजान लोगों को अपने घर लाना ठीक नहीं है।। अगर चोर उचक्का हुआ तो????
जाने किस रूप में घर में घुसने की फिराक में रहते हैं।है ऊपर से साहब के पैर में चोट भी है। हमें थोड़ा संभल के रहना चाहिए,
नैना कोमल से कहती है अरे वह बात नहीं है वो राजकुमार सर की कंपनी का मेन फाइनेंसर है। उसके इंडिया के बाहर भी और इंडिया में भी कुल मिलाकर 24 रेस्टोरेंट है ऐसे चोर उचक्का नहीं है।
मैंने वेरीफाई भी किया है ।बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में मनप्रीत सिंह का नाम है और फोटो भी वही लगी है इसलिए चोर उचक्का तो है नहीं,
कोमल बोली शादी की सालगिरह जानकर घर आना चाहता है। एक नंबर का बेशर्म आदमी है ।नैना बोली पर मैं कर ही क्या सकती हूं?? सामने से मैंने उसे ना बोला न फिर भी चुंबक की तरह चिपक गया,,,
उन दोनों की बातें सुनकर शिवांश ने कहा ऐसे कैसे नैना आने दो ना मैं डील कर लूंगा, वैसे वह हमारे मेहमान ही तो हुए कोमल मुंह बनाते हुए कहती है।
आज मैं तो खाना बनाने वाली नहीं हूं ,,क्योंकि सुबह से मैंने इतना बड़ा केक जो तैयार किया है, इसी को अच्छे से खाकर जाने दो,,,
इस बात पर नैना और कोमल दोनों हंस पड़ी ,शिवांश नैना की ओर देखता है ।नैना आंखें दिखाते हुए बोली प्लीज मुझसे तो तुम कोई उम्मीद करना भी मत वैसे भी मैं बहुत ज्यादा थक गई हूं।
शिवांश बोला कोई बात नहीं, उनको आने दो मैं खाना आर्डर कर दूंगा,,, आरव शिवांश से कहता है पापा मेरी चॉकलेट वाली आइसक्रीम भी आर्डर कर दीजिए,,,
शिवांश बोला अरे !वह तो मैंने पहले ही कर दिया अब तक तो आती भी होगी,,,,
येह,,,,,,, कहते हुए आरव बोला पापा पंजाबी क्या होता है,?? शिवांश बोला पगड़ी बांधे हुए जो अंकल होते हैं ।ना ओहो,,,,,बल्ले बल्ले नहीं बेटा ऐसे नहीं बोलते गलत बात है।
वह हमारे मेहमान है हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए आरव बोला ओ के पापा मैं ऐसा नहीं बोलूंगा,,
तभी दरवाजे पर कोई घंटी बजाता है आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है, मनप्रीत आरव को तुरंत गोद में उठा लेता है,
और कैसा है ??सो स्वीट बॉय मुझे तो पता ही नहीं था कि आप इतनी स्मार्ट हो यह चॉकलेट्स आपके लिए आरव ढेर सारी चॉकलेट देखकर खुश होते हुए कहता है।
इतनी ढेर सारी चॉकलेट्स सब मेरी है ।मनप्रीत बोला हां हां सब तुम्हारी है आरव ने कहा मैं इसे अपने पास रख सकता हूं मनप्रीत ने कहा बिल्कुल,,
फिर आगे बढ़ कर शिवांश की ओर हाथ बढ़ाते हुए मंनप्रीत थे कहता है। मेरा नाम मनप्रीत सिंह है , नैना ने आपको मेरे बारे में सब कुछ बता दिया होगा अब तक,,,,,
नैना मनप्रीत के ऐसा बोलने पर उसे अजीब नज़रों से देखती है, मनप्रीत नैना से पूछता है
क्या हुआ ???तुमने अब तक मेरे बारे में कुछ बताया नहीं शिवांश बोला अरे ऐसी बात नहीं है ! नैना ने आपके बारे में बताया मुझे मनप्रीत केक का थैला आगे करते हुए कहता है।
" हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी" शिवांश बोल "थैंक यू सो मच '"आइए बैठिए ना, शिवांश मनप्रीत को अपने बगल बैठा लेता है। नैना केक का थैला उठाकर नैना मेज पर रख देती है।
मनप्रीत शिवांश से कहता है, ऐसे अचानक से आपके घर आ गया वह भी बिना बुलाए आपको बुरा तो नहीं लगा?? शिवांश बोला अरे !ऐसी कैसी बातें करते हैं।
वैसे भी आज हमारी शादी की सालगिरह है, आप आए तो हमें अच्छा लगा अब सब मिलकर सेलिब्रेट करेंगे क्यों नैना नैना कुछ बोलती नहीं बस मुस्कुरा देती है।
क्योंकि अंदर ही अंदर वह खुश तो बिल्कुल नहीं थी क्योंकि उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि इस आदमी की वजह से मेरी सारी प्लानिंग फेल हो गई????
अब किसी अनजान के सामने ही सेलिब्रेट करना पड़ेगा ??मनप्रीत नैना से बोला अरे !किस सोच में पड़ गई आप???
नैना बोली नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मनप्रीत बोला तो हो जाए सेलिब्रेशन शिवांश बोला दरअसल मेरे पैर में चोट लग जाने के कारण मैं कुछ बना नहीं पाया,,,,
फिर मैंने यह डिसाइड किया कि आप क्या जाने के बाद हम लोग बाहर से खाना ऑर्डर कर देते हैं।
मनप्रीत शिवांश को आश्चर्यचकित होकर देखता है और कहता है मेरे होते हुए आप बाहर से खाना ऑर्डर करेंगे ,आपको पता नहीं है मैं 24 रेस्टोरेंट चलाता हूं जिसमें मेरी रेसिपी सब जगह फॉलो की जाती है।
तो आज का सारा खाना मैं खुद बना लूंगा अपने हाथों से यह सुनकर नैना और शिवांश दोनों एक साथ कहते हैं अरे !नहीं ऐसी ऐसी कोई बात नहीं हम लोग खाना बाहर से आर्डर कर लेते हैं ना,,,,
मनप्रीत के लिए कोमल गिलास में पानी और नाश्ता लेकर आती है कोमल को देखते ही मनप्रीत कहता है तुम हिंदी नहीं समझती क्या??
कोमल ना में सर हिला ते हुए कहती है कि बस भोजपुरी समझ बाड़ू मनप्रीत को सोते हुए कहता है अच्छा तो तू भोजपुरी अऊह,,,,
तोहार विवाह भईल अभी कोमल बोली नाही ना भईल हमसे विवाह करे बाड़ू,,,,
क्या सच में मनप्रीत सिर्फ और सिर्फ मैरिज एनिवर्सरी मनाने आया है या फिर उसके मन में कुछ और ही चल रहा है।
जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,