shabd-logo

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023

21 बार देखा गया 21
इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते  रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।

कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल में एक ही चेहरा नजर आया जो हर बार अपना नाम और आईडी बदल कर इस्तेमाल हुआ,,,,

 क्या आप नहीं जानना चाहेंगे?? की आखिर वह है कौन??सब कौतूहल  भरी नजरों से सुब्रमण्यम को देखने लगते हैं।

सुब्रमण्यम अपनी जेब से एक फोटो निकालते हैं, और सबके आगे कर देते हैं फोटो की तरफ देखते ही सब चौंक जाते हैं। और अचानक से इंस्पेक्टर सौम्या कहती हैं ।

अरे," सर" यह तो नैना है ,मिस्टर शिवांश की वाइफ  दो दिन पहले इसके पति और बच्चे गायब हो गए और  तब से हम इससे पूछताछ कर रहे हैं, ।

लेकिन कल अचानक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिलाने हम लोग ले जा रहे थे तो कुछ लोगों ने इसे अगवा कर लिया और पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई तभी से इनका कुछ भी पता नहीं है।

सुब्रमण्यम बोले जिस कातिल की तलाश है ,मुझे वह और कोई नहीं यही लड़की है।आईटी प्रोफेशनल शिवांश अग्रवाल की वाइफ नैना अग्रवाल एक नई आइडेंटी के साथ चौथे खून के लिए तैयार थी ।

अगला खून मिस्टर शिवांश का होने वाला था ,यह सारी चीजें समझने के बाद हमने दिल्ली आकर  डीजीपी सर से मदद लेनी चाही,,,,,


लेकिन डीजीपी सर से मिलने से पहले मैं शिवांश अग्रवाल जी से जाकर मिला अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करने वाली अपनी बीवी के बारे में जब मैंने बताया कि वह क्रिमिनल है।


 और उनकी पूरी क्राइम रिपोर्ट मेरे पास है तो उन्हें बहुत दुख हुआ वह बार-बार यही कहते रहे की सर शायद आपको कोई गलतफहमी हुई है ।

शिवांश बोला ऐसा तो हो ही नहीं सकता,,,,, मुझे और मेरे बच्चे को छोड़कर नैना का और कोई दुनिया भी नहीं है फिर वह 
मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है ?

वह जी रही तो सिर्फ मेरे और मेरे बच्चे के लिए तो मैंने मिस्टर शिवांश को समझाया कि नहीं वह जी रही सिर्फ पैसों की खातिर और  तीन कत्ल से जुड़ी जानकारियां शेयर की


शिवांश रोने लगा मैंने उसे बहुत हिम्मत और बहुत सहारा दिया मैंने उससे कहा कि नैना बहुत ज्यादा स्मार्ट है और बहुत खतरनाक भी ,वह सिर्फ आपको ही नहीं इससे पहले भी उसने 3 शिकार किए हैं ।


वह सब भी आपकी तरह बहुत ही सीधे और सज्जन व्यक्ति थे इमोशनली भी मजबूर थे आपको पता है आने वाली फर्स्ट एनिवर्सरी के दिन वह आपको मार डालेगी,,, शिवांश को समझाते हुए सुब्रमण्यम बोले,,

 वेडिंग केक में जहर मिलाकर वह तुम्हें मार डालेगी उससे पहले भी इसी तरीके से उसने लोगों को मारा है ।यह उसके मर्डर  करने का तरीका है ।


जो आज तक सफल होता रहा है, वैसे तो मैं बतौर शक के आधार पर नैना से पूछ सकता हूं? लेकिन कोर्ट में इस केस को साबित नहीं कर सकता ,इसे साबित करना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि मारने के लिए नैना जो ड्रग इस्तेमाल कर रही हैं वह किस किस्म का ड्रग है।

वो क्या है ? यह मुझे समझना है?? एक बात तो तय है कि उसने यह सब अकेले नहीं किया उसके पीछे जरूर किसी का सपोर्ट है।


 अगर मेरा सोचना सही है तो उसका लवर भी हो सकता है पर इन तीनों क्राइम्स में किसी और आदमी के इन्वाल्व होने का कोई भी जिक्र नहीं है ।

अगर यह सच है तो  उसे बाहर निकालना है ।तो नैना को फंसना ही पड़ेगा। जिसके बाद वह बच नहीं सकती उसके प्रेमी को यह लगना चाहिए ?इन सबके लिए मुझे आपकी मदद की जरूरत है प्लीज आप मेरी मदद करेंगे ना,,, मैंने शिवांश से पूछा और उसने हां में सिर हिलाया।


उस दिन के बाद से मिस्टर शिवांश अग्रवाल मैं जैसा कहता गया वैसा करते गए,, हमने  सबसे पहले नैना को उनके मैनेजर पद से हटवाया ,उसके बाद शिवांश के लिए एक फेंक एक्सीडेंट क्रिएट किया हर किसी को सब कुछ सच लगे उसके लिए फाइनेंशियल लॉसेस क्रिएट करना ।


नैना को टैक्सी के लिए काम पर भेजना नैना को बिल्कुल भी शक ना हो कि उस पर हम लोगों की नजर है यही हमारा मकसद था।


पर नैना के क्राइम पार्टनर के बारे में कोई भी सबूत नहीं मिला??और नाहीं कोईआया,,, फिर आखिर वह दिन आ ही गया यानी एनिवर्सरी वाला दिन,,,

 उस दिन उसके कंपनी के सर  मिस्टर राजकुमार के ओनर मिस्टर मनप्रीत से मैंने उनकी आईडी और उनका हुलिया कॉपी किया और बोर्ड मेंबर की मदद से मिस्टर राजकुमार से बातें की और फिर मैं सीधे नैना के पास मनप्रीत सिंह बनकर पहुंच गया।

और उसे लेकर सच में शिवांश से भी मिला जो कि मेरे क्राइम ब्रांच के  प्लान का  एक हिस्सा था ।और सिक्योरिटी वाले हमें इसलिए नहीं देख पाए क्योंकि जैसे ही खड़ी गेट के अंदर घुसी मैंने अपना मोबाइल जानबूझकर नीचे गिरा कर उसे उठाने के बहाने कार में नीचे झुक गया ,


और सामने गार्ड सिर्फ नैना को ही देख पायाऔर दूसरी बार जब मैं और नैना गए  तो केक को नीचे ऊपर करने के बहाने थोड़ा झुक गया ।

और जिस केक में जहर मिलाकर वह शिवांश को देना चाहती थी हमने उसका प्लान चौपट कर दिया हमने वह केक जानबूझकर गिरा दिया जिससे वह काफी गुस्सा भी हुई।

और उसे जानबूझकर रजिस्टर  ऑफिस भेजा फिर उसके बाद हमारी पूरी टीम  ने मिलकर शिवांश अग्रवाल का फेक मर्डर करवाया,,,


 जो हमारे प्लानिंग का हिस्सा था ,फिर हमारी टीम ने शिवांश को एक बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाया और उसके बाद उसका वीडियो बनाते हुए मैंने उसका झूठ मुठ का मर्डर किया,,,


 और उसके बेटे आरव को हमारी टीम अपने साथ ले गई सारे सबूत नैना के खिलाफ करके उसे इमोशनली चोट पहुंचाना ही हमारा मकसद था

शिवांश के ब्लड सैंपल और उसके पैर की चोट और बॉडी को ध्यान रखते हुए हमने और भी सबूत उसके खिलाफ पैदा किए हमारी पूरी टीम उठाकर शिवांश को एक बैग में डालकर नैना की कार के पीछे डिग्गी में रख देते हैं ।उसी कार से नैना मुझे एयरपोर्ट छोड़ने जाती है।

जिससे वह पूरी तरह से फंस जाती है यह मेरी जिंदगी का बहुत ही इंपॉर्टेंट दिन है ।

ऐसा दिन मै कभी नहीं भूल सकता क्योंकि इस दिन के लिए मैंने अपनी और शिवांश दोनों की जान कोजोखिम में डाला। 


 यह बात नैना नहीं समझ पाती ,नैना को किसी चीज का शक ना हो इसलिए मैंने लोकल पुलिस से सारे मैटर को छुपा कर रखा था, ताकि वह अपने हिसाब से कार्रवाई करती रहे

और डीजीपी साहब की मदद से हमने अपने कुछ लोगों को इन्वेस्टिगेशन की टीम में शामिल कर दिया और शिवांश का मेकअप करके उसे एक बॉडी में तब्दील किया जैसे ही बैग खुलता है हमारी टीम ले जाकर जल्दी से शिवांश की बॉडी को गाड़ी में लेटा देती है ।

शिवांश की बॉडी को देखते ही नैना जब चीखने लगती है तो सब उसको पकड़ कर ले जाते हैं । और हमारी टीम उसकी बॉडी को छूने नहीं देते।


 पुलिस वाले तुरंत नैना को निकाल कर हमारी टीम के साथ बाहर कर देती है।
नैना के पुलिस कस्टडी में जाने के बाद उसका क्राइम पार्टनर उसे ढूंढते हुए आएगा ऐसा मुझे लगा पर वह नहीं आया जब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा ,

तो फिर हमने जानबूझकर मजिस्ट्रेट के सामने एक सुनसान रास्ते से नैना को ले जाने का फैसला किया रास्ते में हमपर हमला हुआ और नैना को वह लोग किडनैप कर कर ले गए,

इस घटना के बाद हमें अच्छी तरह समझ में आ गया कि नैना का जरूर कोई साथी है। और वही उसका क्राइम पार्टनर भी है हमारे आदमी लगातार उसका पीछा करते रहे पीछा करते-करते गाड़ी एक फॉर्म हाउस में घुसी हमने बहुत पूछताछ की लेकिन हमें कुछ पता नहीं चल पा रहा था

तो क्या सच में नैना का कोई बॉयफ्रेंड है ?या फिर नैना अकेले सारे गिरोह को चला रही थी क्या है सच्चाई आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,
मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

कहानी पढ़कर आप अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

25 जुलाई 2023

SATWIK

SATWIK

13 जनवरी 2024

Very good

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
33
12
8

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
28
12
5

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
20
8
3

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
16
8
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
16
7
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
13
7
4

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
15
7
3

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
14
7
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
13
7
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
12
7
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
11
7
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
9
7
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
10
7
3

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
9
7
3

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
8
6
2

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
7
5
1

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
13
6
5

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए