shabd-logo

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023

66 बार देखा गया 66

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है।

शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बोलना है।

शिवांश नाटक करते हुए कहता है, अच्छा और भी कुछ बोलना था क्या? प्लीज मुझे बता दो,नैना अपनी बड़ी बड़ी आंखों से उसे घूमते हुए थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए कहती है जी नहीं बस इतने से काम चला लूंगी,

आप काफी पीछे वरना ठंडी हो जाएगी, और हां सुनो तुम ने आरव को अभी तक उठाया कि नहीं शिवांश उसकी बस छूट जाएगी तुम भी क्या करते रहते हो नैना की तरफ शिवांश मुस्कुराते हुए देखता है।

और कहता है तुम्हारा लाडला बेटा मेरे उठाने पर तो उठता ही नहीं,

अब तुम ही जाकर उसको उठाओ यह सुनकर नैना अपनी कॉफी लेकर बेडरूम में जाकर आरव के बगल लेट जाती है और बहुत प्यार से गोद में उठाकर बाहर बालकनी में लेकर आती है।

शिवांश और नैना दोनों उससे बहुत प्यार करते हैं फटाफट ब्रश करके मेरे पास आओ मैं तुम्हें रेडी कर दूं क्योंकि मम्मा को ऑफिस के लिए ऑलरेडी लेट हो गया है।

अरे इधर उधर देखते हुए कहता है अभी तक कोयल आंटी नहीं आई कोयल का नाम सुनते ही शिवांश नैना से कहता है।

नैना तुमने इस कोयल को ज्यादा ही नहीं सर पर चढ़ा रखा है, नैना शिवांश की ओर देखते हुए कहती है अब क्या हुआ शिवांश नैना से बोला अरे जब सारा काम तुम ही कर लोगी तो मैडम आकर करेंगी क्या?

वैसे तुम्हें खुद के भी इतने सारे काम रहते हैं नैना शिवांश को बताती है । कि कल ही फोन करके कोयल ने मुझे बताया था कि उसे अपनी दादी को लेकर हॉस्पिटल जाना है ।

इसलिए थोड़ा लेट आएगी शिवांश बोला तुम ऐसे ही किसी की बातों पर भरोसा कर लेती हूं इन लोगों की जाने कितनी बार दादी अभी मार पड़ती होंगी और जाने कितनी बार यह खुद बीमार पड़ते छुट्टी लेती हैं तुम्हें दिल्ली शहर का भी आईडिया नहीं है।

तभी आरव  बोला डैडी स्कूल से आने के बाद हम दोनों मिलकर केक बनाएंगे, इतना सुनते ही शिवांश आरो को चुप रहने का इशारा करता है।

लेकिन तभी नैना मुस्कुराते हुए कहती है ओहो तो यह प्लान था तभी तो मैं कहूं मिस्टर शिवांश अग्रवाल अपनी और अपनी ब्यूटीफुल वाइफ की मैरिज एनिवर्सरी कैसे भूल गए?

प्रिया राव(रघुवंशी) ✍🏻📚

प्रिया राव(रघुवंशी) ✍🏻📚

अच्छी लग रही है कहानी, अगले भाग पर जाने को मजबूर कर रही है।

6 अप्रैल 2024

Sachin Tiwari

Sachin Tiwari

इस कहानी का एक एक भाग अगले भाग को जानने पर मजबूर कर रहा है

19 दिसम्बर 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

20 दिसम्बर 2023

धन्यवाद सर

Meenakshi Suryavanshi

Meenakshi Suryavanshi

Interesting part 👌👌👌👌

8 अक्टूबर 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

8 अक्टूबर 2023

Thank you 🙏

दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"

दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"

अच्छा लेखन, कभी फुर्सत में पढ़ता हूं पूरी किताब - नील पदम्

30 जुलाई 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

30 जुलाई 2023

धन्यवाद दीपक जी, पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

8 अगस्त 2023

सर आप मेरी कहानी प्यार का प्रतिशोध को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें और अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर भाग है आप भी मेरी कहानी बहू की विदाई और शापित संतान पढ़कर समीक्षा दें 😊🙏

2 जुलाई 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

2 जुलाई 2023

मैंने आपकी पुस्तक खरीदी है, पढ़कर समीक्षा जरूर देंगे 🙏

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
32
12
8

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
28
12
5

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
20
8
3

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
16
8
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
16
7
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
13
7
4

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
15
7
3

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
14
7
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
13
7
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
12
7
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
11
7
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
9
7
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
10
7
3

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
9
7
3

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
8
6
2

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
7
5
1

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
13
6
5

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए