जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है।
शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बोलना है।
शिवांश नाटक करते हुए कहता है, अच्छा और भी कुछ बोलना था क्या? प्लीज मुझे बता दो,नैना अपनी बड़ी बड़ी आंखों से उसे घूमते हुए थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए कहती है जी नहीं बस इतने से काम चला लूंगी,
आप काफी पीछे वरना ठंडी हो जाएगी, और हां सुनो तुम ने आरव को अभी तक उठाया कि नहीं शिवांश उसकी बस छूट जाएगी तुम भी क्या करते रहते हो नैना की तरफ शिवांश मुस्कुराते हुए देखता है।
और कहता है तुम्हारा लाडला बेटा मेरे उठाने पर तो उठता ही नहीं,
अब तुम ही जाकर उसको उठाओ यह सुनकर नैना अपनी कॉफी लेकर बेडरूम में जाकर आरव के बगल लेट जाती है और बहुत प्यार से गोद में उठाकर बाहर बालकनी में लेकर आती है।
शिवांश और नैना दोनों उससे बहुत प्यार करते हैं फटाफट ब्रश करके मेरे पास आओ मैं तुम्हें रेडी कर दूं क्योंकि मम्मा को ऑफिस के लिए ऑलरेडी लेट हो गया है।
अरे इधर उधर देखते हुए कहता है अभी तक कोयल आंटी नहीं आई कोयल का नाम सुनते ही शिवांश नैना से कहता है।
नैना तुमने इस कोयल को ज्यादा ही नहीं सर पर चढ़ा रखा है, नैना शिवांश की ओर देखते हुए कहती है अब क्या हुआ शिवांश नैना से बोला अरे जब सारा काम तुम ही कर लोगी तो मैडम आकर करेंगी क्या?
वैसे तुम्हें खुद के भी इतने सारे काम रहते हैं नैना शिवांश को बताती है । कि कल ही फोन करके कोयल ने मुझे बताया था कि उसे अपनी दादी को लेकर हॉस्पिटल जाना है ।
इसलिए थोड़ा लेट आएगी शिवांश बोला तुम ऐसे ही किसी की बातों पर भरोसा कर लेती हूं इन लोगों की जाने कितनी बार दादी अभी मार पड़ती होंगी और जाने कितनी बार यह खुद बीमार पड़ते छुट्टी लेती हैं तुम्हें दिल्ली शहर का भी आईडिया नहीं है।
तभी आरव बोला डैडी स्कूल से आने के बाद हम दोनों मिलकर केक बनाएंगे, इतना सुनते ही शिवांश आरो को चुप रहने का इशारा करता है।
लेकिन तभी नैना मुस्कुराते हुए कहती है ओहो तो यह प्लान था तभी तो मैं कहूं मिस्टर शिवांश अग्रवाल अपनी और अपनी ब्यूटीफुल वाइफ की मैरिज एनिवर्सरी कैसे भूल गए?