- लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती रहती है।
- तभी अचानक से नैना की गाड़ी रुक जाती है मनप्रीत नैना की ओर देखते हुए पूछता है क्या हो गया?
- नैना बोली शायद टायर पंचर हो गया यह कहकर कार से उतर जाती है। मनप्रीत भी कार से उतर जाता है । नैना इधर -उधर देखने लगती है। आसपास उसे कोई मैकेनिक या फिर गैराज दिखता नहीं,
- नैना परेशान होते हुए मनप्रीत की ओर देखती है, और कहती है।। सर मैं एक कैब बुक कर देती हूं, मनप्रीत हंसते हुए बोला "ओए कुड़ी "तू भी छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाती है। टायर ही तो पंचर हुआ है कौन सा कार ब्लास्ट हो गई है।
- यह तो मेरे बाएं हाथ का खेल है, मैं अभी 2 मिनट में स्टेफनी बदल देता हूं, वैसे भी पहले जब मैं इंडिया रहता था, तो मेरी पंचर की दुकान ही तो थी,
- यह सुनकर नैना मनप्रीत को अजीब नज़रों से देखती है। फिर थोड़ी राहत की सांस लेती है। उसे लगता है कि अच्छा है कम से कम जल्दी से टायर चेंज हो जाएगा तो हम लोग समय से ऑफिस पहुंच जाएंगे,
- टायर बदलते समय मनप्रीत लगातार बोलता रहता है वह नैना से पूछता है कि तुम्हें पता है ,कितने स्टेट है नैना बोली जी शायद 20 या 22 है।
- मनप्रीत जोर से हंसते हुए कहता है तुम्हारी जनरल नॉलेज तो बहुत खराब है, 28 स्टेट है। नैना बोली सॉरी सच में मेरी जी के खराब है।
- वैसे तुम्हारे पति बहुत लकी होंगे ना तुम जैसी पत्नी को पाकर जो खूबसूरत होने की के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी है। नैना बोली मतलब मनप्रीत बोला इतना सा मतलब तुम्हें समझ नहीं आया अरे बाहर जाकर पैसे भी कम आती हूं और घर में पति को भी खुश करती हो,
- अब तो मुझे उनसे काफी जलन हो रही है जी कर रहा है एक बार मैं उनसे मिलूं जरूर यह सुनकर नैना मन ही मन बहुत गुस्सा होती है। अपने गुस्से को छुपाते हुए नैना बोली सर यह टायर बदलने वाली बात मेरे बॉस को पता ना चले वरना मुझे नौकरी से निकाल देंगे,
- मनप्रीत बोला ओ सोनी कुड़ी तू निश्चिंत रह तेरी कोई भी बात तेरे उस बॉस को पता नहीं चलेगी अब खुश,,,,,
- और सोचती है, एक बार इस मनप्रीत को ऑफिस पहुंचा दूं फिर मैं उस रूचि की बच्ची को देख लूंगी अपना काम मेरे सिर पर डालकर मेरे लिए मुसीबत पैदा कर दी है।
- उधर शिवांश मेरे लिए एनिवर्सरी का केक तैयार कर रहा है और मैं उसके लिए कोई गिफ्ट भी नहीं ले पा रही हूं, तभी मनप्रीत नैना की चेहरे के भाव को पढ़ते हुए कहता है।
- कोई टेंशन है क्या नैना नैना अपने चेहरे के भाव को छुपाते हुए कहती है, नहीं ऐसी कोई खास टेंशन वाली बात नहीं है ।वह मुझे आज घर जल्दी जाना था और आपको पिकअप करने और गाड़ी खराब होने की वजह से काफी टाइम लग गया
- एक्चुअली आज हमारी एनिवर्सरी है, तो मुझे अपने हस्बैंड के लिए केक लेना था, मनप्रीत बोला लो तुम्हारी मैरिज एनिवर्सरी है और तुमने मुझे बताया भी नहीं अरे कम से कम खाने पर इनवाइट ना करती मैं तुम्हें विश तो कर देता,
- गलत बात है देखो तुमने मुझे अभी अभी पराया कर दिया, नैना मनप्रीत की बातों का जवाब नहीं दे पाती और कहती है।
- सर ऐसी कोई पार्टी नहीं थी ,बस घर में ही सेलिब्रेशन था हां तो क्या हो गया मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकता क्या? वैसे मैं तुम्हारे और तुम्हारे हस्बैंड के बीच कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहता लेकिन तुम्हारे बेटे से मैं मिलना चाहता हूं।
- तो क्या तुम मुझे अपनी वैवाहिक सालगिरह पर अपने घर नहीं ले चलोगी नैना ना चाहते हुए भी हां मैं सर हिलाती है।
- मनदीप नैना से कहता है वह सामने केक की शॉप है 1 मिनट के लिए गाड़ी रोको नैना गाड़ी रूकती है मनदीप आगे बढ़कर एक खूबसूरत सा केक पैक कर आता है।
- और नैना के पास आकर कहता है, तुमने बताया नहीं तुम्हारे हस्बैंड का नाम क्या है।
- नैना कि बोलने के पहले मनप्रीत बोला नैना और नैना बोली शिवांश और आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है।
- मेरी सालगिरह है और मैंने ऑलरेडी केक ऑर्डर कर दिया है, सो प्लीज आप बिल्कुल परेशान मत होइए,,,
- मनप्रीत के पैक करा कर अपने हाथ में लेते हुए कहता है अरे ऐसे कैसे परेशान ना हो यह भी कोई बात है अगर मुझे पता चल गया है कि किसी खूबसूरत जोड़े का वैवाहिक सालगिरह है।
- तो उसे बधाई देना तो बनता है अगर तुम नहीं चाहती मैं तुम्हारे घर जाऊं तो मैं यह केक मिस्टर क्या नाम बताया तुमने ओह ,,,,शिवांश दरवाजे से ही लौट जाऊंगा,
- नैना को अब लगने लगा वह कहां फंस गई यह तो कुछ ज्यादा ही नैना की जिंदगी में घुस रहा था नैना को अब महसूस होने लगा,
- तभी मनप्रीत नैना से बारी तरफ लेने के लिए कहता है, नैना बोली परसत हमारा ऑफिस तो इस साइड है।
- मनप्रीत बोला मुझे अपने वकील से कुछ इंपॉर्टेंट कागज लेने हैं तो मुझे 2 मिनट के लिए उसके ऑफिस जाना है मैं तुम्हारा ज्यादा टाइम नहीं लूंगा बस 2 मिनट लगेंगे नैना अंदर ही अंदर मन मसोसकर रह जाती है और कहती है ठीक है सर आप पेपर ले लीजिए मैं आपका वेट कर रही हूं।
- यह कहकर मनप्रीत कार से उतर कर वकील के चेंबर की तरफ बढ़ जाता है, तो आगे क्या होगा? क्या सचमुच नैना अपने घर मनप्रीत को ले जाएगी, या फिर मनप्रीत को छोड़कर भाग जाएगी जानने के लिए आगे पढ़िए,,,