shabd-logo

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023

21 बार देखा गया 21
मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।
  • लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती रहती है।
  • तभी अचानक से नैना की गाड़ी रुक जाती है मनप्रीत नैना की ओर देखते हुए पूछता है क्या हो गया?
  • नैना बोली शायद टायर पंचर हो गया यह कहकर  कार से उतर जाती है। मनप्रीत भी कार से उतर जाता है । नैना इधर -उधर देखने लगती है। आसपास उसे कोई मैकेनिक या फिर गैराज दिखता नहीं,
  •  नैना परेशान होते हुए मनप्रीत की ओर देखती है, और कहती है।। सर मैं एक कैब बुक कर देती हूं, मनप्रीत हंसते हुए बोला "ओए कुड़ी "तू भी छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाती है। टायर ही तो पंचर हुआ है कौन सा कार ब्लास्ट हो गई है।
  • यह तो मेरे बाएं हाथ का खेल है, मैं अभी 2 मिनट में स्टेफनी बदल देता हूं, वैसे भी पहले जब मैं इंडिया रहता था, तो मेरी पंचर की दुकान ही तो थी,
  • यह सुनकर नैना मनप्रीत को अजीब नज़रों से देखती है। फिर थोड़ी राहत की सांस लेती है। उसे लगता है कि अच्छा है कम से कम जल्दी से टायर चेंज हो जाएगा तो हम लोग समय से ऑफिस पहुंच जाएंगे,
  • टायर बदलते समय मनप्रीत लगातार बोलता रहता है वह नैना से पूछता है कि तुम्हें पता है ,कितने स्टेट है नैना बोली जी शायद 20 या 22 है।
  • मनप्रीत जोर से हंसते हुए कहता है तुम्हारी जनरल नॉलेज तो बहुत खराब है, 28 स्टेट है। नैना बोली सॉरी सच में मेरी जी के खराब है।
  • वैसे तुम्हारे पति बहुत लकी होंगे ना तुम जैसी पत्नी को पाकर जो खूबसूरत होने की के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी है। नैना बोली मतलब मनप्रीत बोला इतना सा मतलब तुम्हें समझ नहीं आया अरे बाहर जाकर पैसे भी कम आती हूं और घर में पति को भी खुश करती हो,
  • अब तो मुझे उनसे काफी जलन हो रही है जी कर रहा है एक बार मैं उनसे मिलूं जरूर यह सुनकर नैना मन ही मन बहुत गुस्सा होती है। अपने गुस्से को छुपाते हुए नैना बोली सर यह टायर बदलने वाली बात मेरे बॉस को पता ना चले वरना मुझे नौकरी से निकाल देंगे,
  • मनप्रीत बोला ओ सोनी कुड़ी तू निश्चिंत रह तेरी कोई भी बात तेरे उस बॉस को पता नहीं चलेगी अब खुश,,,,,
  • और सोचती है, एक बार इस मनप्रीत को ऑफिस पहुंचा दूं फिर मैं उस रूचि की बच्ची को देख लूंगी अपना काम मेरे सिर पर डालकर मेरे लिए मुसीबत पैदा कर दी है।
  • उधर शिवांश मेरे लिए एनिवर्सरी का केक तैयार कर रहा है और मैं उसके लिए कोई गिफ्ट भी नहीं ले पा रही हूं, तभी मनप्रीत नैना की चेहरे के भाव को पढ़ते हुए कहता है।
  • कोई टेंशन है क्या नैना नैना अपने चेहरे के भाव को छुपाते हुए कहती है, नहीं ऐसी कोई खास टेंशन वाली बात नहीं है ।वह मुझे आज घर जल्दी जाना था और आपको पिकअप करने और गाड़ी खराब होने की वजह से काफी टाइम लग गया
  • एक्चुअली आज हमारी एनिवर्सरी है, तो मुझे अपने हस्बैंड के लिए केक लेना था, मनप्रीत बोला लो तुम्हारी मैरिज एनिवर्सरी है और तुमने मुझे बताया भी नहीं अरे कम से कम खाने पर इनवाइट ना करती मैं तुम्हें विश तो कर देता,
  • गलत बात है देखो तुमने मुझे अभी अभी पराया कर दिया, नैना  मनप्रीत की बातों का जवाब नहीं दे पाती और कहती है।
  • सर ऐसी कोई पार्टी नहीं थी ,बस घर में ही सेलिब्रेशन था हां तो क्या हो गया मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकता क्या? वैसे मैं तुम्हारे और तुम्हारे हस्बैंड के बीच कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहता लेकिन तुम्हारे बेटे से मैं मिलना चाहता हूं।
  • तो क्या तुम मुझे अपनी वैवाहिक सालगिरह पर अपने घर नहीं ले चलोगी नैना ना चाहते हुए भी हां मैं सर हिलाती है।
  • मनदीप नैना से कहता है वह सामने केक की शॉप है 1 मिनट के लिए गाड़ी रोको नैना गाड़ी रूकती है मनदीप आगे बढ़कर एक खूबसूरत सा केक पैक कर आता है।
  • और नैना के पास आकर कहता है, तुमने बताया नहीं तुम्हारे हस्बैंड का नाम क्या है।
  • नैना कि बोलने के पहले मनप्रीत बोला नैना और नैना बोली शिवांश और आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है।
  • मेरी सालगिरह है और मैंने ऑलरेडी केक ऑर्डर कर दिया है, सो प्लीज आप बिल्कुल परेशान मत होइए,,,
  • मनप्रीत के पैक करा कर अपने हाथ में लेते हुए कहता है अरे ऐसे कैसे परेशान ना हो यह भी कोई बात है अगर मुझे पता चल गया है कि किसी खूबसूरत जोड़े का वैवाहिक सालगिरह है।
  • तो उसे बधाई देना तो बनता है अगर तुम नहीं चाहती मैं तुम्हारे घर जाऊं तो मैं यह केक मिस्टर क्या नाम बताया तुमने ओह ,,,,शिवांश दरवाजे से ही लौट जाऊंगा,
  • नैना  को अब लगने लगा वह कहां फंस गई यह  तो कुछ ज्यादा ही नैना की जिंदगी में घुस रहा था नैना को अब महसूस होने लगा,
  • तभी मनप्रीत नैना से बारी तरफ लेने के लिए कहता है, नैना बोली परसत हमारा ऑफिस तो इस साइड है।
  • मनप्रीत बोला मुझे अपने वकील से कुछ इंपॉर्टेंट कागज लेने हैं तो मुझे 2 मिनट के लिए उसके ऑफिस जाना है मैं तुम्हारा ज्यादा टाइम नहीं लूंगा बस 2 मिनट लगेंगे नैना अंदर ही अंदर मन मसोसकर रह जाती है और कहती है ठीक है सर आप पेपर ले लीजिए मैं आपका वेट कर रही हूं।
  • यह कहकर मनप्रीत कार से उतर कर वकील के चेंबर की तरफ बढ़ जाता है, तो आगे क्या होगा? क्या सचमुच नैना अपने घर मनप्रीत को ले जाएगी, या फिर मनप्रीत को छोड़कर भाग जाएगी जानने के लिए आगे पढ़िए,,,
  •  
Meenu Dwivedi

Meenu Dwivedi

कहानी पढ़कर समीक्षा जरूर दें 🙏

17 मई 2023

AWANISH

AWANISH

25 जुलाई 2023

Good story

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
20
8
3

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
17
8
7

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
10
5
2

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
8
5
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
6
5
5

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
7
5
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
6
5
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
6
5
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
4
5
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
5
5
2

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
5
5
1

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
3
4
1

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
3
3
0

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
6
3
3

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए