नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।
आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की ओर चले जाते हैं।
बारिश के साथ काफी तेज हवा और तूफान भी था, तभी अचानक डोर बेल बजती है, शिवांश जाकर दरवाजा खोलता है तो सामने मनदीप को देखकर कुछ कहता उसके पहले मनदीप बोला मैं बस निकल ही रहा था,
बस वाशरूम जाना था इसलिए आ गया, शिवांश बोला आइए ना मंनदीप शिवांश से बोला मैंने अपने फ्लैट की चाबी जिसने फ्लैट खरीदा है ।
उसे दे दी फिर भीतर बेडरूम की तरफ झांकते हुए मनदीप बोला आरव सो गया क्या ??शिवांश बोला जी सर मैं आरव के पास से होकर आता हूं ,
आप वाशरूम जाइए, मनदीप बाथरूम के अंदर घुसते ही एक सरसरी निगाह से चारों ओर देखता है।
शिवांश आरव के पास जाकर लेट जाता है, क्योंकि बहुत तेज तेज बिजली की कड़क से आरव डर रहा था। मनदीप वाशरूम के अन्दर एक काले रंग का बैग लेकर जाता है।
वह अपने दोनों हाथों में ग्लव्स पहन कर अपने बैग से गन निकालता है ,तब तक शिवांश आरव। को सुला कर वापस ड्राइंग रूम की तरफ आता है।
तभी मनदीप अपने हाथ में गन लिए हाथ को पीछे करके शिवांश के एकदम समीप आ जाता है।
शिवांश उसकी ओर देखकर मुस्कुराते हुए कहता है। यह क्या है तुम ठीक तो हो ना,,,,,, मनदीप कुछ बोलता नहीं बस अजीब नजरों से शिवांश की ओर देखता रहता है ।
और मोबाइल में शिवांश की सारी हरकतों को रिकॉर्ड करता रहता है गन देखकर शिवाशं बुरी तरह घबरा जाता है, और वह कहता है मुझे क्यों मारना चाहते हो ?मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?उसके बाद मनदीप शिवाशं पर गन लगा था 3 गोलियां चला देता है।
गोली लगने पर शिवांश जमीन पर गिर जाता है मनदीप उसकी और बड़े ध्यान से देखता है। मनदीप उसी तरह शिवांश को छोड़कर और एक छाता लेकर बारिश में अपने बैंक के साथ अपार्टमेंट से नीचे बेसमेंट में जाता है।
तभी नैना कार से बेसमेंट पर आती है मनदीप देखते ही नैना कहती है सर मै एकदम करेक्ट टाइम पर आ गई हूं आपको एअरपोर्ट छोड़ दूंगी,,,,,
कार में बैठते समय मनप्रीत नैना से पूछता है कि तुमने वकील को पैसे दे दिए नैना बोली हां तो मनप्रीत बोला ट्रैफिक भी होगा और बारिश भी हो रही इसलिए हमें तुरंत निकालना चाहिए वरना मेरी प्लेन छूट जाएगी नैना गाड़ी स्टार्ट करके एयरपोर्ट की ओर चल देती है।
तभी अचानक गाड़ी रोकते हुए मनप्रीत बोला सॉरी आई एम रियली सॉरी दरअसल मैं अपने फ्लैट की चाबी देना भूल गया नैना प्लीज मेरा एक छोटा सा काम कर दोगी??
क्या नैना बोली जी बताइए? मंनप्रीत बोला मेरे फ्लैट के बाहर एक गमला है उस गमले में यह चाबी डाल कर तुम नीचे आ जाओ बाद में वकील को फोन करके बता दूंगा।
यह काम मैं ही कर देता लेकिन मैं थोड़ा सा रूढ़िवादी हूं एक बार घर से निकलने के बाद वापस पलट के जाना अपशगुन मानता हूं ।
इसलिए प्लीज तो मेरा यह काम कर दो प्लीज नैना सॉरी मैं जानता हूं मैं तुम्हें तकलीफ दे रहा हूं इतनी तकलीफ दे चुका हूं प्लीज ,,,,
नैना बोली ठीक है मैं चाबी रख कर आती हूं मनप्रीत ने कहा रे फ्लैट नंबर तो सुनती जाओ 7th फ्लोर फ्लैट नंबर 606 c नैना मंनप्रीत से चाबी लेती है मनप्रीत नैना से कहता है छाता लेकर जाओ बारिश बहुत तेज हो रही है।
नैना के जाने के बाद मनप्रीत गाड़ी से उतरता है और सीधे बेसमेंट के कोने पर जाता है जहां एक बहुत बड़ा सा काला बैग पड़ा हुआ था उसे खींचकर ले आता है।
इधर नैना 7th फ्लोर पर पहुंचते ही चारों तरफ देखती है तो 606c फ्लैट के पास दो गमले रखे हुए थे नैना एक गमले में चाबी डाल देती है।
तब तक मनप्रीत उस बगको खींचकर डिग्गी में रख लेता है नैना जैसे ही नीचे आती उसके पहले ही गाड़ी में बैठ जाता है और अपना चश्मा साफ करते हुए कहता है आ गई मुस्कुरा देती है मंकी बोला अब सब सेट हो गया अब सीधे एयरपोर्ट नैना फिर गाड़ी लेकर एयरपोर्ट की ओर बढ़ जाती है।
सामने पुलिस को देखकर नैना अचानक से गाड़ी रोक देती है मनप्रीत बोला अरे गाड़ी क्यों रोक दी?? क्या हो गया ?नैना बोली सर शायद कोई एक्सीडेंट हुआ है ।
इसीलिए इतनी भारी मात्रा में पुलिस खड़ी है । तो हम सामने से क्यों नहीं जा सकते ?नैना बोली सर सुबह मैंने एक छोटी सी गलती कर दी थी।
एयरपोर्ट आते वक्त मैं जल्दी में थी तो पुलिस को बेवकूफ बनाकर चली आई और वह मुझे देख लेंगे तो मुझे प्रॉब्लम हो जाएगी मनप्रीत अपनी गाड़ी की डिग्गी की ओर देखता है इससे तो मुझे भी प्रॉब्लम हो जाएगी
मनप्रीत की बातें सुनकर नैना बोली क्या कहा आपने ? मनप्रीत बोला नहीं नहीं मेरा ऐसा कुछ मतलब नहीं था मैं तो यह कहना चाह रहा था ।
अगर पुलिस के चक्कर में पढ़ूगा तो मेरी फ्लाइट छूट जाएगी ऑलरेडी मैं थोड़ा लेट ही हूं और सब गड़बड़ हो जाएगी नैना बोली सर हमे क्रॉस रोड वाले रास्ते से जाना चाहिए उससे हम जल्दी पहुंच जाएंगे।
नैना गाड़ी पीछे ले रही थी तभी एक पुलिस वाले की नजर उसकी गाड़ी पर पड़ती है वह अपने मन में सोचती है कि सुबह यही गाड़ी तो मुझे बेवकूफ बना कर निकल गई थी खैर मेरी ड्यूटी का टाइम खत्म हो रहा है तो मैं घर के लिए निकलती हूं कौन इससे से माथापच्ची करें
अपने तय समय पर नैना मनप्रीत को एयरपोर्ट पहुंचा देती है और फिर मनप्रीत कुछ पैसे निकाल कर उसे देने लगता है तो नैना बोली सर इसकी क्या जरूरत है??
मनप्रीत बोला हमेशा ईमानदारी के रास्ते पर चलना ही सही नहीं होता कभी-कभी बेमनी का भी सहारा लेना चाहिए दुश्मन धोखा और मुश्किल वक्त में यही काम आता है।
आज मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है और उसका कारण तुम हो अगर नसीब में रहा तो फिर मिलेंगे नैना मुस्कुराते हुए पैसा लेती है और थैंक्यू कह कर चली जाती है।
मनप्रीत अपनी आंखों पर चश्मा लगा कर नैना को जाते हुए देखता है।
मनप्रीत को छोड़ने के बाद नैना वापस अपने आफिस आती है बेसमेंट में गाड़ी पार्क करने के बाद नैना अपने केबिन की ओर जाती रहती है ।
तभी उसकी दोस्त नैना से कहती है तुमने मनप्रीत सिंह को एयरपोर्ट पहुंचा दिया नैना बोली हां वैसे मनप्रीत सिंह है कैसा आदमी ???
नैना बोली शुरू में तो मुझे पागल लग रहा था लेकिन अच्छा आदमी है बाद में सब कुछ ठीक हो गया नैना की दोस्त रूचि ने कहा यार मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि आज तेरी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी है वरना मैं किसी और को भेज देती,,,
नैना बोली इट्स ओके अब मैं घर जा रही हूं आरव मेरी राह देख रहा होगा गाड़ी की चाबी जमा करने के बाद नैना अपनी स्कूटी उठाकर अपने घर की ओर निकल पड़ती है।
नैना अपने फ्लैट में पहुंचकर कई बार डोर बेल बजाती है लेकिन दरवाजा खुलता ही नहीं शिवांश, शिवांश कई आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुलता
तो वह आरव को बुलाती है लेकिन अंदर से कोई भी आवाज नहीं आती नैना अपने पर्स में दूसरी चाबी ढूंढने लगती है दूसरी चाबी मिलने पर दरवाजा खोलकर नैना जैसे ही अंदर जाती है।
आरव को आवाज देते हुए चारों ओर शिवांश शिवांश बुलाती है लेकिन अंदर तो उसे कोई नजर ही नहीं आता अपने आप में बढ़ बढ़ाते हुए कहती है ।
यह बाप बेटे कहां छुप कर बैठ गए?? फिर अचानक से उसे घबराहट होने लगती है
और वह किसी को फोन करती है लेकिन फोन बिजी आता रहता है तब वह कोमल को फोन करती है कोमल आती है तो फ्लैट के आसपास चारों और भीड़ देखकर घबरा जाती है ।
और वह नैना के पास आकर पूछती है क्या हो गया मैडम? नैना बोली शिवांश और आरव का कही कोई पता नहीं है ,मैंने उसके सारे दोस्तों और आफिस में काम करने वालो को भी फोन करके पता किया ,
और जब मैंने और गार्ड ने मिलकर CCTVफुटेज चेक किया तो पता चला कि वह तो बाहर निकले ही नहीं ?
उसके फ्लैट के सब लोग कहते हैं कि नैना तुम्हें पुलिस में कंप्लेन करना चाहिए वैसे भी काफी देर हो गई है ।कोमल बोली हो सकता है कहीं बाहर घूमने गए हो जल्दी वापस आ जाएंगे
गार्ड बोला ऐसा कुछ नहीं हुआ होगा क्योंकि अगर बाहर जाते तो फुटेज में दिखाई जरूर देते लेकिन बाहर जाते कोई भी नहीं दिखा ,,,
सब लोग पुलिस के पास के गए इंस्पेक्टर मेहरा नैना से पूछते हैं कि आपने सारे दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ तो कर ली ना नैना बोली मैंने सब को फोन लगा कर पूछ लिया जहां-जहां शिवांश के जाने की उम्मीद है थी सब चेक कर ली लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं और ना ही आरव का,,,,
- तो अचानक से शिवांश और आरव कहां गायब हो गए?? क्या सच में मनप्रीत शिवांश को मारने के बाद उसकी लाश अपने साथ गाड़ी की डिग्गी में रखकर चला गया ??लेकिन गाड़ी तो नैना के ऑफिस में खड़ी है लेकिन प्रश्न तो यह है कि आरव कहां गया ??जानने के लिए पढ़िए प्यार का प्रतिशोध और हमें समीक्षा दीजिए कि आपको कैसी लगी मेरी एक कहानी