shabd-logo

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023

8 बार देखा गया 8
पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नहीं थे जबकि सुबह मेरे ऑफिस जाने के पहले दोनों को मैंने नाश्ता दिया और उनके साथ नाश्ता किया भी,

पुलिस नैना के फ्लैट की तलाशी लेती रहती है। तभी उन्हें अलमारी में सामानों के बीच एक पन्नी में लिपटी हुई गन मिल  जाती है।
 
इंस्पेक्टर मेहरा नैना को गन दिखाते हुए कहते हैं। मिसेज नैना यह वही गन है। जिससे आपने अपने पति का  खून किया नैना रोते हुए देखती है।

इंस्पेक्टर सौम्या बोली अब बताओ यह गन किसने दी  तुमको,,नैना बोली सर आप मेरी बातों का यकीन क्यों नहीं कर रहे??

 इस गन को तो मैंने पहले कभी देखा भी नहीं यह  मेरे घर कैसे पहुंची इस बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है।

गन के  साथ ही सौम्या एक  मोबाइल निकालती है, और कहती है खून करने से कुछ देर पहले तुमने जो वीडियो निकाले हैं वह इसी फोन से निकाले थे  ना,,,,,,

और  नैना के सामने इंस्पेक्टर सौम्या वही वीडियो दिखाने लगती है जो मनप्रीत ने शिवांश को शूट करने के पहले बनाया था।

नैना रोते हुए कहती है मैं भला ऐसा क्यों करूंगी ?और यह मोबाइल और  इन तो मैं पहली बार देख रही हूं।


  मोबाइल पर वीडियो दिखाते हुए सौम्या नैना से कहती है, देखो शिवांश की आंखों में कितना डर है ,गोली चलाने के पहले तुमने यह वीडियो क्यों बनाया? इसका है कोई जवाब तुम्हारे पास,,,

नैना रोते हुए कहती है मुझे नहीं पता मैडम मैंने कुछ भी नहीं किया मैं निर्दोष हूं," प्लीज "मेरा विश्वास करिए छोड़ दीजिए प्लीज सर प्लीज मैडम यह कहकर रोने लगती है।


इंस्पेक्टर मेहरा नैना की ओर देखते हुए कहते हैं देखिए मैडम सारे सबूत आपके खिलाफ है, अब इस कंडीशन में मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं? तभी दूसरी तरफ नैना के फ्लैट में फॉरेंसिक वाले आकर,

नैना के फ्लैट के फर्श पर, कार में पार्किंग में और नैना की टैक्सी की डिग्गी में शिवांश के खून की  सैंपल रिपोर्ट इंस्पेक्टर सौम्या को देते हैं। इंस्पेक्टर सौम्या नैना को  रिपोर्ट दिखाते हुए  कहती है इसका क्या जवाब है तुम्हारे पास??

इंस्पेक्टर मेहरा बोले कि लगभग 6 फीट के आदमी और 70 किलो के शिवांश की  डेड बॉडी को एक  बैग में डालकर कर अकेले  कार  पार्किंग तक ले आना अकेले तुम यह काम तो कर नहीं सकती,,,

किसी न किसी ने तो आपकी मदद की है ।  इंस्पेक्टर सौम्या मेज़ पीटते हुए कहती हैं बहरी हो गई हो क्या?? किसी भी सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रही हो??


 उस वक्त तुम्हारे साथ कौन था ?इंस्पेक्टर मेहरा नैना को समझाते हुए कहते हैं ,देखो नैना बिना सच बताएं तुम यहां  से नहीं जा सकती।


नैना बोली सर जो भी हुआ है, उसके बारे में सब कुछ बता दिया सच कह रही हूं  मैं मनप्रीत सिंह छोड़ने गई थी, उनके अलावा मेरे साथ कोई भी नहीं था।


सारा दिन मैं  मनप्रीत सिंह के साथ ही थी तभी,अचानक नैना को कुछ याद आता है। फोन देखते हुए नैना कहती है, सर यह उस मनप्रीत सिंह का ही फोन है।


 कल यह फोन उसी के पास था सर,,, इंस्पेक्टर ने कहा मनप्रीत सिंह कौन है ?  नैना बताती है ,कि सर वह पैसेंजर था , जो मेरे बॉस मिस्टर राजकुमार को फाइनेंशियल सपोर्ट करता है। इस कारण राजकुमार सर ने ही उसे लेने के लिए मुझे एयरपोर्ट भेजा था, और मैंने उसे पिंक  भी किया था।

इंस्पेक्टर सौम्या  बोली तुम्हारे घर आया था क्या?? नैना घबराते हुए कहती है। हां हां आया था मेरे घर इंस्पेक्टर मेहरा डांटते पूछते हैं। किस लिए आया था? नैना बोली सर जी जिसअपार्टमेंट में मैं रहती हूं उसका भी फ्लैट सेकंड टावर में है 17cपर है ।उसे बेचने वह इस शहर में आया था।


सर अगर आप चाहे तो अपार्टमेंट के केयरटेकर से पूछ सकते हैं ।नैना बताती है, कि मनप्रीत कल इस सिलसिले में केयरटेकर से भी मिले  मिले थे।


 सौम्या और इंस्पेक्टर मेहरा एक दूसरे की ओर देखते हैं और फिर सौम्या अपार्टमेंट के केयरटेकर से मिलने के लिए चली जाती है।

अपार्टमेंट की केयरटेकर रजनी से  सौम्या  पूछती है। कि क्या कोई मनप्रीत सिंह आपसे कल मिले थे???

 रजनी बोली नहीं मैडम तो सौम्या  ने पूछा क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानती हैं जो आपसे कल मिला हो और वह सरदार हो,,,,,,

 रजनी बोली कल शाम को 6:00 बजे तक तो  मैं थी ।तब तक तो कोई नहीं आया था । सौम्या ने पूछा यहां पर किसी पंजाबी मनप्रीत सिंह का फ्लैट है ।रजनी बोली नहीं मैडम यहां पर तो किसी पंजाबी का फ्लैट ही नहीं है।


इंस्पेक्टर सौम्या रजनी से कहती हैं यहां पर  इस समय 17c फ्लैट में कौन रह रहा है?? रजनी थोड़ा सोचते हुए बोलती है 17 सी में तो मिस्टर वेंकटेश और उनकी वाइफ रहती हैं ।


पर पिछले 2 हफ्तों से वह लोग यहां पर नहीं है वह अपनी बेटी के घर चेन्नई गए हैं इसलिए फ्लैट पिछले 2 हफ्तों से लॉक है।


अपनी और रजनी की बातचीत सौम्या रिकॉर्ड करके जब नैना के सामने रखती है तो नैना के होश उड़ जाते हैं।

 नैना बदहवास सी रोते हुए कहती है, मैडम मैं झूठ नहीं बोल रही हूं ,तभी इंस्पेक्टर मेहरा बोले मैंने सारे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर ली जैसा आपने  बताया मिसेज  नैना वैसा तो कोई पंजाबी आदमी वहां आया ही नहीं था।

फिर जब मैंने सिक्योरिटी से बार-बार पूछताछ की तो उसने बताया कि बार-बार नैना मैडम ही अंदर बाहर आ जा रही थी पर उनके साथ कोई आया ऐसा उसने कुछ देखा नहीं,,,,,


 सिक्योरिटी वाला भी बताता है कि नैना मैडम सुबह 7:30 पर निकली थी बाद में वह 12:30 के लगभग टैक्सी से वापस आई और वह अकेली आई थी फिर 5:30 बजे बारिश हो रही थी तब भी वह अकेली थी और कुछ देर पार्किंग में रुकी हुई थी फिर वापस चली गई।

मुझे याद है और कंफर्म भी है ,नैना  मैडम बार-बार अकेले ही आ जा रही थी।


नैना कहती है सर मैं सच बोल रही हूं कोई बाद में मेरे घर आया था ,फिर अचानक से नैना बोली मेरे बच्चे को देखने के लिए एक केयरटेकर भी आती है घर पर ,,आप चाहे तो उससे पूछ सकते हैं।

क्योंकि कल वह हमारे साथ ही थी उसने भी कल मनप्रीत सिंह को देखा था ,वह दोनों मिलकर कुकिंग भी कर रहे थे ।इंस्पेक्टर ने पूछा क्या नाम है उसका??


 नैना ने बोला कोमल कोमल नाम है उसका इंस्पेक्टर ने  नैना कहा उसका नंबर है तुम्हारे पास, नैना बोली हां सर जैसे ही नैना इंस्पेक्टर को नंबर देती है। इंस्पेक्टर कोमल को बुलवा लेते हैं।


फिर सौम्या कोमल से पूछताछ करती है। वह से पूछती है तुम्हारा नाम क्या है? कोमल अपना नाम कोमल ही बताती है सौम्या ने  पूछा तुम्हें हिंदी समझ आती है।

 तो कोमल बोली हां थोड़ा बहुत समझ लेती हूं सौम्या चौक कर कहती है क्या कहा तुमने ??कोमल बोली जी थोड़ा-थोड़ा समझ लेती हूं।


इंस्पेक्टर सौम्या बोली अच्छा तो तुम 11 महीनों से नैना के घर आया का काम करती हो ।कोमल बोली  नहीं मैं बच्चे का ख्याल रखने आती हूं मैडम तभी  सौम्या ने  कहा अच्छा छोड़ो यह सब पहले यह बताओ कि कल उनके घर में कोई आदमी आया था क्या??

कोमल तपाक से बोली  क्कल कल एक आदमी आया था दाड़ी वाला उसका नाम उसका नाम मनप्रीत सिंह था और वह पंजाबी था।

इंस्पेक्टर सौम्या गुस्से से कोमल से कहती है कि पुलिस पूछेगी तो यही कहना यही तुम्हारी मैडम ने तुम्हें सिखाया है???

 कोमल बोली उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ नहीं कहा सच कह रही हूं इंस्पेक्टर सौम्या बोली अच्छा वह  आदमी देखने में कैसा था कोमल ने कहा मुझे तो पहले से ही बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था ।



मैंने मैडम को बताया भी था इंस्पेक्टर सौम्या मुस्कुराते हुए कोमल के नजदीक आती है ,और कहती हैं कि मुझे तो तुम्हारी बात ही नहीं ठीक लगती क्योंकि वह आदमी तुम दोनों के अलावा किसी और को बिल्कुल दिखाई भी नहीं दिया।


 वह आदमी उस फ्लैट में कब आया कब गया किसी के पास कोई सबूत नहीं है कोमल कहती नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता वह आदमी आया था और हम दोनों ने साथ में खाना भी बनाया था ।

घर पर आने से पहले वह मैडम के साथ एक एडवोकेट से मिलने गया था अगर आप एक बार उस एडवोकेट से बात कर ले तो सब पता चल जाएगा ???


तभी इंस्पेक्टर मेहरा नैना से पूछते हैं कि आपने मनप्रीत सिंह के बारे में जो भी बताया कि उनके  सआप किसी लाइव से मिलने गई थी यह सुनकर नैना खुश हुए कहती है ।


हां सर गई थी सर उनका नाम एडवोकेट नायर है ,रजिस्टार ऑफिस के पास ही उनका ऑफिस है मनप्रीत सिंह को बहुत अच्छी तरह जानते हैं।
तो क्या सच में नैना ने ही शिवांश का कत्ल किया है या फिर किसी साजिश के तहत फस गई है क्या होगा नैना का क्या वह बस जाएगी या फिर जाएगी जेल,,,,

आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध ,,,,,,,
Meenu Dwivedi

Meenu Dwivedi

कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

25 जुलाई 2023

AWANISH

AWANISH

11 दिसम्बर 2023

Very well written

17
रचनाएँ
प्यार का प्रतिशोध,,,
5.0
यह कहानी एक बेहद खूबसूरत लड़की नैना अग्रवाल की है। जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थी। महज 24 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, नैना अपने पति शिवांश और बेटे आरव के साथ दिल्ली के पॉश एरिया मैं बने फ्लैट में रहती थी दोनों पति-पत्नी में बहुत प्रेम था, और हो भी क्यों ना परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनों ने साथ रहने का निर्णय किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन एक दिन जब नैना ऑफिस से घर आती है तो शिवांश को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखती है। आखिर कौन था ?जिसने शिवांश को जान से मार डाला ,उसे मारने के पीछे उसका मकसद क्या था? कहीं नैना की खूबसूरती तो नहीं या फिर और कुछ? कैसे सुलझायेगी नैना इन सारी गुत्थियों को जानने के लिए पढ़ते रहिए प्यार का प्रतिशोध,,,,,,
1

परिचय,,,,

3 मई 2023
20
8
3

नैना अग्रवाल दिल्ली के गोल्फ सिटी सेंटर कॉलोनी में अपने पति शिवांश और अपने बेटे आरव के साथ बेहद खुश थी। नैना-अपने फ्लैट में  सुबह उठने के बाद से ही जल्दी-जल्दी अपने रूटीन के कामो में लग जाती है, थोड

2

वैवाहिक सालगिरह,,,,,

5 मई 2023
17
8
7

जॉब पर नैना अकेले ही जाती थी, नैना शिवांश के लिए कॉफी लेकर जैसे ही बालकनी में आती है। शिवांश उसकी ओर देखते हुए कहता है अरे वाह आज तो बहुत ही खूबसूरत लग रही हो नैना मुस्कुराते हुए बोली बस या और कुछ बो

3

मनप्रीत का आना,,,,,

14 मई 2023
10
5
2

शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है। ,चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल

4

नैना की जिंदगी में दखल,,,

16 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत को लेकर नैना ऑफिस की तरफ बढ़ती रहती है, हालांकि मनप्रीत की बातों से नैना थोड़ी इरिटेट होती रहती है।लेकिन अपने बॉस के मेहमान के साथ उसे अच्छा सुलूक ही करना था, इसलिए वह चुपचाप मनप्रीत को झेलती

5

समारोह में शामिल,,,

18 मई 2023
8
5
2

नैना आज जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहती थी, क्योंकि शाम की पार्टी के लिए उसे बहुत सारी तैयारियां करनी थी।हालांकि पार्टी में उसने किसी को इनवाइट नहीं किया था, लेकिन फिर भी यह दिन उसके और शिवांश के

6

शिवांश से दोस्ती ,,,

20 मई 2023
6
5
5

अब तक नैना को काफी देर हो चुकी थी, वह चाह कर भी मनप्रीत अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी, जैसे ही नैना ने जूस का गिलास खत्म किया मनप्रीत नैना से कहता है। एक एक गिलास जूस और हो जाए? नैना बोली नहीं सर मे

7

मनप्रीत, शिवांश आमने-सामने,,,,

23 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत नैना के साथ उसके घर के अंदर नहीं जाता बल्कि अपने फ्लैट को देखने चला जाता है।नैना जैसे ही दरवाजे की डोर बेल लॉक करती है ।आरव दौड़कर दरवाजा खोल देता है ,दरवाजा खोलते ही आरव नैना से कहता है ,आप म

8

शिवांश का सच,,,,,,,

30 मई 2023
8
5
2

मनप्रीत नैना के घर पहुंच जाता है ,और बातों बातों में ही उसे पता चलता है कि शिवांश के पैर का एक्सीडेंट अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।मनप्रीत जब कोमल से पूछता है कि तोहार विवाह भईल बाड़ूकोमल कुछ बोलने के प

9

कोमल की नाराज़गी,,,,

4 जून 2023
7
5
2

मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन र

10

मनप्रीत का प्लान,,,

5 जून 2023
6
5
2

बातों ही बातों में मनप्रीत को यह पता चल जाता है ।कि शिवांश पहले से शादीशुदा था ,और उसकी पहली पत्नी के मरने के बाद उसने नैना से शादी की और आरव उसकी पहली पत्नी का ही बेटा है।लेकिन जिस तरह से नैना आरव का

11

शिवांश का मर्डर,,,,,,

27 जून 2023
6
5
2

नैना जैसे ही वकील के पास से अपने फ्लैट की ओर बढ़ती है अचानक तेजी से बारिश शुरू हो जाती है।आरव नीचे बेसमेंट में और बच्चों के साथ खेलता रहता है बारिश होने पर सब बच्चे दौड़ते हुए अपने-अपने अपार्टमेंट की

12

नैना थाने में,,,,,,,

3 जुलाई 2023
4
5
2

नैना के फ्लैट के सामने फ्लैट पर मिसेज आरती और मिस्टर अथर्व रहते थे जिनसे नैना और शिवांश की अच्छी दोस्ती थी नैना को लेकर वह दोनों पुलिस स्टेशन आते हैं ,साथ में कोमल भी आती है ।आरती और अथर्व इंस्प

13

नैना से पूछताछ,,,,

10 जुलाई 2023
5
5
2

पुलिस बार-बार नैना से यही कहती है ।कि सब कुछ सच सच बता दो वरना हमें दूसरा तरीका भी आता है ,सच उगलवाने का नैना रोते हुए कहती हैं। कौन सा सच बता दूं , जब मैं शाम को ऑफिस से आई तो शिवांश और आरव घर में नह

14

नैना का भाग जाना,,,,

12 जुलाई 2023
5
5
1

तभी पुलिस एक वकील को पकड़कर ले आती है और नैना के सामने खड़ा करती है। और पूछती क्या तुम इन्हें नहीं जानती हो ??नैना उसे देखते हुए कहती है नहीं मैं नहीं जानती तो मिस्टर मेहरा उस वकील से कहते हैं स

15

नैना का सच,,,,

13 जुलाई 2023
3
4
1

इंस्पेक्टर मेहरा और इंस्पेक्टर सौम्या के साथ डीजीपी आलोक भी बहुत ध्यान से सुब्रमण्यम की बातें सुनते रहते हैं ।सुब्रह्मण्यम उन्हें बताते रहते हैं।कि काफी खोजबीन और सर्च के बाद हमें इन तीनों कत्ल

16

नैना का साथी,,,,,

25 जुलाई 2023
3
3
0

मिस्टर सुब्रमण्यम की बातें हर कोई आश्चर्य चकित होकर सुन रहा था नैना के भोले भाले चेहरे के पीछे इतना बड़ा शातिर इंसान छुपा होगा यह तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।मिस्टर सुब्रह्मण्यम बोले जब हमारे आदमी

17

प्रतिशोध,,,,,

26 जुलाई 2023
6
3
3

मिस्टर सुब्रह्मण्यम नैना के साथ कोमल को देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता की दो लड़कियां मिलकर इतनी शातिराना हरकतें कैसे कर सकती हैं ??लेकिन जब कोमल उन्हें अपनी कहानी सुनाने लगती है त

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए