शिवांश आरव को तैयार करता है ,नैना भी ऑफिस निकलते समय आरव से कहती है।
,
चलो मैं तुम्हें नीचे बस तक छोड़ दूं शिवांश बोला अरे! रहने दो तुम्हें वैसे भी बहुत देर हो गई है।
नैना बोली लेकिन,,,, तभी डोरबेल बजती है, आरव दौड़कर दरवाजा खोल कर कहता है, हैलो कोमल आंटी गुड मॉर्निंग,,,,,,
कोमल जो नैना और शिवाय की मेड है , वह है तो मेड लेकिन उसको देखकर कोई कह नहीं सकता कि वह घर की नौकरानी है।
लड़कों की तरह स्टाइलिश बाल टी शर्ट और जींस पहने सांवली रंग की होते हुए भी वह बेहद खूबसूरत दिखती थी, कोमल अंदर घुसते ही,,,
शिवांश बोला आज इतनी देर???,,,,,, तुम्हारी वजह से नैना बिना टिफिन के ऑफिस जा रही है, नैना बोली अरे शिवांश,,, कोई बात नहीं मैं ऑफिस में कुछ खा लूंगी,,,
नैना कोमल को कुछ काम समझाते हुए कहती है ।आरव का बैग लेकर नीचे आओ क्योंकि उसकी भी बस आने वाली होगी,
नैना नीचे बेसमेंट में आती है और अपनी स्कूटी लेकर निकलती है ।तभी सोसाइटी की सेक्रेट्री प्रिया उसे आवाज देती है। तो नैना रुक कर कहती है।
दीदी मैं जानती हूं इस महीने का मिलाकर 4 महीने का मेंटेनेंस का बिल हो जाएगा ,,,,
मैं आज ,कल में जरूर मैनेज कर लूंगी प्रिया बोली ठीक है और शिवांश का पैर कैसा है? नैना बोली अब थोड़ा ठीक है, नैना बोली प्रिया दीदी मैं चलती हूं आज कोमल की वजह से काफी लेट हो गई हूं,,,,
मैंने जैसे ही ऑफिस पहुंचती है तभी उसकी दोस्त रुचि उसके पास दौड़ते हुए आती है और कहती है।
नैना मुझे इस सिचुएशन से तुम ही बचा सकती हो नैना बोली अरे ऐसा क्या हो गया?
रुचि कहने लगी राजकुमार सर ने मुझे एक काम दिया था और मैं भूल गई एक एयरपोर्ट पिकअप है प्लीज तुम जाकर उन्हें एयरपोर्ट से ले लोगी क्या?
नैना रुचि से कहती है यह काम तो तुम भी कर सकती हो फिर मुझसे क्यों कह रही हो रुचि बढ़ी कर तो सकती हूं पर अभी-अभी मेरी बेटी के स्कूल से फोन आया था उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई इसलिए मुझे उसके स्कूल जाना पड़ेगा
प्लीज मेरा यह काम कर दो आगे जो भी तुम्हारा काम होगा या तुम्हें छुट्टी की जरूरत होगी तो मैं तेरी हेल्प जरूर करूंगी,
नैना कुछ बोलती उसके पहले ही रूचि बोली मैंने राजकुमार सर से भी बात कर ली है उन्होंने कहा कि उनके गेस्ट के आने से मतलब है उन्हें पिक करने चाहिए मैं जाऊं या कोई और जाए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
रुचि नैना के सामने हाथ जोड़ते हुए कहती है प्लीज प्लीज मेरा यह काम कर दे प्रॉमिस करती हो अब मैं कभी कोई काम भूलूंगी नहीं,,
नैना रुचि की ओर देखते हुए कहती है, अरे !ओ,, नौटंकी उस पैसेंजर का नाम तो बता या कोई फोटो हो तो दे मैं उन्हें पहचानूगी कैसे?
रूचि बोली फोटो तो मेरे पास भी नहीं है , पर हां सर ने नाम मनप्रीत सिंह बताया था, नैना तू निकल वैसे भी तू काफी लेट हो गई है।
नैना बोली जाती हूं मेरी मां वैसे भी आज मैं किसी तरह स्कूटी भगा कर आई हूं आप कार भगाकर एयरपोर्ट जाना पड़ेगा वैसे फ्लाइट आने में कितना टाइम बचा है।
रुचि घड़ी देखती है और कहती है अभी बस 15 मिनट ही बचे हैं तू निकल यहां से जल्दी नैना तेज कदमों से गाड़ी के पास जाती है और गाड़ी लेकर एयरपोर्ट के लिए निकल जाती है।
एयरपोर्ट पहुंचने ट्रैफिक की वजह से उसे 5 मिनट लेट हो जाता है , लंदन की फ्लाइट के सारे पैसेंजर उतर चुके नैना जाकर काउंटर पर पता करती है।
तो काउंटर से पता चलता है ,कि फ्लाइट आए १०मिनट हो चुके हैं, अब तो घबराहट के मारे नैना की सांसें ऊपर नीचे होने लगी,,
ओ माय गॉड,अगर राजकुमार सर को यह पता चल गया कि मैं उनको उनके गेस्ट को लेने देर से गई तो वह मुझे कच्चा चबा जाएंगे वैसे भी जाने क्या खुन्नस रहती है ,उनकी मेरे साथ,,,,,,
एक-एक करके सारे यात्री जाने लगे अब नैना को विश्वास हो गया कि जिस पैसेंजर को लेने आई थी वह खुद ही चला गया सर से डांट पढ़ने के डर से नैना मन ही मन भगवान को याद करते हुए अपनी कार के पास आती है।
तो उसकी कार के पास पहले से ही एक सरदार जी खड़े रहते हैं नैना को देखते ही मुस्कुराते हुए कहते हैं ओय कुड़ी मैं हूं मनप्रीत सिंह,,
इतना सुनते ही नैना के चेहरे पर खुशी छा जाती है, और उसकी आंखें चमक उठती हैं ।
मनप्रीत को देखते हुए कहती है "वेलकम टू इंडिया सर "मैं नैना अग्रवाल अपनी कंपनी की तरफ से आपको रिसीव करने आई थी राजकुमार सर ने मुझे भेजा है।
मनप्रीत नैना से हाथ मिलाते हुए कहता है ,तुम बहुत खूबसूरत हो बिल्कुल इंडिया की तरह तुम्हारे साथ तो सफर का पता ही नहीं चलेगा,,,,,
मनप्रीत की बातें सुनकर नैना को थोड़ा अजीब सा लगता है लेकिन वह यह सोचकर चुप हो जाती है कि यह आदमी राजकुमार सर का मेहमान है।
मनप्रीत नैना से बातें करते करते उसके बारे में और उसकी कंपनी के बारे में धीरे-धीरे सारी बातें जान जाता है।
फिर अचानक से नैना से कहता है क्या तुम्हारी शादी हो गई है नैना मुस्कुराते हुए कह ती है।
अरे सर आप शादी की बात कर रहे हैं मेरा तो एक 4 साल का बेटा भी है मनप्रीत नैना से कहता है देखने में तो तुम अभी बीस की ही लगती हो,,,,,,,
मेरा बस चले तो मैं तुमसे शादी कर लूं इतना सुनते ही नैना सकपका जाती है, मनप्रीत उसकी मनःस्थिति को समझते हुए जोर से हंसते हुए कहता है।
क्या तुमने सच मान लिया क्या? अरे यार मैं तो मजाक कर रहा था नैना यह सुनकर थोड़ी राहत की सांस लेती है और वह मनप्रीत को अजीब नजरों से देखने लगती है। क्रमशः,,,,,,,