shabd-logo

नैनन में तुम्हे भर लूँगा

27 जुलाई 2022

15 बार देखा गया 15

करियारी-कारी-काजर सी,

इन नैनन में तुम्हे भर लूंगा,

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा...


तुम चंचल-चपल-चकोरी सी,

तू वरसाने की गोरी सी,


तुम अमृत भरी कटोरी हो,

तुम गुड़ की मीठी ढेरी हो,


तुम रोज स्वपन में आती हो,

अपने अधरों पर हास लिये,

मैं तुम्हे देख अकुलाता हूँ,

अपने होठों पर प्यास लिये,


तुम हरी भरी हरियाली हो,

तुम मदिरालय की प्याली हो,


तुम कल-कल-छल-छल नदिया हो,

अपने अंजुल में भर लूँगा....

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा.....


तुम ऋषियों की तपोभूमि,

तुम वेदों की गुणगान प्रिये,

तुम साधक-सध्य-साधना हो,

तुम देवों का वरदान प्रिये,


तुम गुफा अजन्ता की मूरत,

तुम रजवाड़ों की शान प्रिये,


तुम पर्वत से गिरती झरना,

तुम कवियों की गुणगान प्रिये,


तुम अटल भीष्म प्रतिज्ञा हो,

तुम अर्जुन-अविचल बाण प्रिये,


तुम प्रेम -रति बन मिल जाओ,

स्वीकार तुम्हे मैं कर लूँगा....

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा...

करियारी-कारी-काजर सी,

इन नैनन में तुम्हे भर लूंगा,

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा...


तुम जीवन की अमराई हो,

तुम कविता की गहराई हो,

तुम सुख-दुख को परिभाषित कर,

हमे जीवन देने आई हो,


तुम दर्पण हो भोलेपन का,

तुम यौवन की अंगड़ाई हो,

तुम शब्दों की हो वरमाला,

तुम गीतों की तरुणाई हो,


तुम हो सेवक की मर्यादा,

तुम स्वामी की अजुराई हो,

तुम हो भोले का भोलापन,

तुम चपला की चतुराई हो,


तुम प्रेम विरह की ज्वाला हो,

तुम रत्न-विभूषित माला हो,

तुम मंदिर और शिवाला हो,

तुम मयकस एक मतवाला हो,


तू प्रेमाधिक की मारी हो,

तुम अपने पी की प्यारी हो,

तुम मादक पुष्प सुगंधित हो,

तुम यौवन की फुलवारी हो,


तुम रस की खान रसीली हो....

गुणगान तेरा मैं कर लूँगा.....

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा...


तुम बूंद नक्षत्रा स्वाती की,

मैं हूँ चातक की प्यास शुभे,

शापित उस चकवा-चकवी की,

तुम ही हो आभाष शुभे,


मेरे पतझड़ जैसे जीवन में,

तुम लाती हो मधुमास शुभे,

तुम ऋषियों की सिद्धि ज्ञान,

तुम योद्धा का हो ताप शुभे,


तुम भूखे की छुधा मान,

तुम रोगी की संताप शुभे,

तुम कान्हां कि प्रेम ज्ञान,

तुम राघव का अभिमान शुभे,


तुम राधा प्रेम पहेली हो,

तुम मीरा की गुणगान शुभे,

तुम सीता की मर्यादा हो,

तुम द्रौपती का अपमान शुभे,


तुम धर्म युधिस्ठिर वाली हो,

तुम कर्ण का जीवन दान शुभे,

तुम एकलव्य का कटा अंगूठा हो,

तुम ही गीता का ज्ञान शुभे,


तुम मेरी मन्त्र साधना हो....

संधान तेरा मैं कर लूँगा....


करियारी-कारी-काजर सी,

इन नैनन में तुम्हे भर लूंगा,

इकबार अगर जो आ जाओ ,

तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा...

....राकेश

17
रचनाएँ
कवित्त कल्पना
0.0
ये किताब उन कविताओं का संग्रह है...जो मैंने जीवन के संघर्षों में महसूस किया है...इनमे कुछ छोटी कुछ बड़ी कविताएँ है जो निःसंकोच आपको प्रभावित करेंगी..
1

निर्धनता

27 जुलाई 2022
3
0
0

निर्धनता *********** निर्धनता तो, खेत में बैठे उस काम-चोर - बैल के तरह होती है, जिसे किसान के अनाचार, अत्याचार.... पर भी लज्जा नही आती... या फिर, अति भोजन प्रेमी उस ब्रह्मण- जैसा... जिसे यजमान गृहणी

2

थी उजाली रात..

27 जुलाई 2022
1
0
0

थी उजाली रात, जब हम-तुम मिले थे, फूल जीवन में,  हजारों ही खिले थे, जागते थे हम, जगत सोया हुआ था, हर कोई सपनो में, अपने खोया हुआ था, वायु पत्तों को,  सहला रही थी, कान में कुछ कहके, हुलसा रही थी, झींगुर

3

नैनन में तुम्हे भर लूँगा

27 जुलाई 2022
0
0
0

करियारी-कारी-काजर सी, इन नैनन में तुम्हे भर लूंगा, इकबार अगर जो आ जाओ , तो प्यार तुम्हे मैं कर लूंगा... तुम चंचल-चपल-चकोरी सी, तू वरसाने की गोरी सी, तुम अमृत भरी कटोरी हो, तुम गुड़ की मीठी ढेरी हो,

4

धर्म का क्या मूल चिंतन?

27 जुलाई 2022
0
0
0

धर्म का क्या मूल चिंतन?? ********************* पड़ रही दिन-रात प्रतिक्षण, हवन-कुण्ड में समिधायें है खड़ा मस्जिद नमाजी, सिर को सजदे में झुकाये हो रही गिरजा सुशोभित, प्रार्थना  के जोर से गूंजता पावन गुरु

5

विसंगति

27 जुलाई 2022
0
0
0

विसंगति ************ नही देखा नियति को- होते लज्जाशील या, फिर विलाप करते, अपने विषंगति कृत्य पर-- किन्तु देखा है--- कठोर पर्वतों के पांव में, उगते छालों को-- हाँ देखा है-- घने वृक्ष के जड़ों को, धूप

6

सपन सलोना

27 जुलाई 2022
0
0
0

कोई स्वपन संजोने लगता है,, ----------------------------------^^^ कूँ -कूँ करती कोयल की, जब गीत सुहानी लगती है,,, मीठी-मीठी स्वर कोई, जब जानी-पहचानी लगती है, जब प्रेम कापोलें भरतें है, जब मन मे कलरव हो

7

प्रेम या..

27 जुलाई 2022
1
0
0

मन मेरा एकाकी था, हाँ मन मेरा एकाकी था, हाँ कुछ ना इसमे बाकी था..... फिर एक दिन तुम आ मिली, सुर -तरंगित हो गये, गीत यौवन के शरण में, अधरों पे इंगित हो गये... तुम्हे देखकर ऐसा लगा, नवदिप्ति-सुभ्रा सी

8

सुनो.! कल आना

27 जुलाई 2022
2
0
0

सुनो, कल तुम भी आना, मैं भी आऊंगा, उसी पेड़ के नीचे, हरी घास पर, बैठेंगे कुछ बाते करेंगे, सोचेंगे कल के बारे में, जब तुम और मैं मिलकर, हम हो जाएंगे, पर हाँ....... तुम जो डरती हो, समाजिक ताने-बाने से,

9

हाँ शायद..

27 जुलाई 2022
1
0
0

हाँ शायद तुमने, सीख लिया होगा शायद तुमने, अबतक मन मार कर जीना... हाँ शायद..... हाँ शायद, तुम देखती होंगी जब,  कभी दर्पण में प्रतिविम्ब मेरा बन्द कर लेती होगी नेत्र- भय से...... शायद, जो अबतक पसरा ह

10

तुम मत बोलो सॉरी जी

28 जुलाई 2022
0
0
0

तुम मत बोलो 'सॉरी जी' ******************** हर बार तड़पता रहता हूँ, पथहीन भटकता रहता हूँ, मेरा, स्वप्न धूमिल हो जाता है, मेरा,मौन शिथिल हो जाता है, मैं और विकल हो जाता हूँ, खुद ही विह्वल हो जाता हूँ,

11

प्रेम प्रमाण

28 जुलाई 2022
0
0
0

मैं क्या प्रमाण दूँ तुम्हे- अपने प्रेम का हाँ दे देता, अगर होता प्रचलन में- कोई अधोलिखित पत्रावली हाँ अगर सत्यापित ही करना है- तो बन्द कर लो अपने नेत्र, और आभाष करो अपने अधरों पर, मेरे अधरों की गर्माह

12

नेह में कोई समाये देह में कोई समाये

28 जुलाई 2022
0
0
0

नेह में कोई समाये.. -------------------------- हाय ये कैसी विसंगति, कैसी निष्ठुर नियति हाय... नेह में कोई समाये... देंह कोई और पाये... जब वस्त्रों से श्रृंगारों से-- साजन में खोई होंगी.. तब कितनी

13

स्त्री"

29 जुलाई 2022
0
0
0

स्त्री,,,😢😢 ************ मैंने आदिकाल से , संघर्षों को देखा है, सहा है, मेरे ही आंखों से पानी, आँचल से दुध बहा है, पुरातन में जब, तुम बिना वस्त्र , उदर-छुधा मिटाने को, भटकते थे कंदराओं में, और फिर

14

फिर तो जीना बेमानी है

31 जुलाई 2022
0
0
0

फिर तो जीना बेमानी है....................................कतरा-कतरा, नदिया,दरिया-सब आंखों का पानी है...तुमको देखूँ और आह! न निकले-फिर तो जीना बे-मानी है..जब कोरे पर कोई रंग चढ़ जाये-फिर दूजा रंग न चढ़ता

15

स्त्री..२

31 जुलाई 2022
1
0
0

'स्त्री'''''__कई बार,बार-बार।।आलम्ब से गिरी हूँ मैं,,..कभी तत्काल,कभी कुछ क्षण ठहरी हूँ मैं,,,,😢आह री विडम्बना !!!अपनी नारित्व पर ,अभिमान करूँ,या भोग्या का ,अपमान सहूं।।जब कोई? ????पिता तुल्य पुरुष न

16

परिणाम क्या है..?

31 जुलाई 2022
0
0
0

परिणाम क्या है****************कर लिया जो प्रेम तुमसे,अब मगर मैं सोचता हूँइस अनोखे प्रेम का-- फिर कहो परिणाम क्या हैतुम अधूरी हो कहींहम अधूरे हैं कहींइस अधूरी सी कहानी --का कहो अंजाम क्या है.....ज

17

और तुम्हे खो दिया

31 जुलाई 2022
0
0
0

और , तुम्हे खो दिया-------------------------------------भाग्य के लेखे को, पल में धो दिया।एक भूल की, और तुझे खो दिया।।तुमने,,,,,....कई बार मेरेह्रदय से लग के,माँगा था एक वादा।की थी पहल तुमने,

---

किताब पढ़िए