नई दिल्ली : शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकश चौटाला ने तिहाड़ जेल में रहते हुए ए’ ग्रेड के साथ बारहवीं की पास की है। चौटाला की उम्र 82 साल है और चौटाला ने इस साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) से यह परीक्षा दी थी।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और ओमप्रकश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह ने बताया कि उनका ‘आखिरी प्रश्न पत्र 23 अप्रैल को हुआ था। उस वक्त वे (ओमप्रकाश चौटाला) वे पैरोल पर जेल से बाहर थे चूंकि परीक्षा केंद्र जेल के भीतर था इसलिए सो वे वापस जेल गए और परीक्षा में बैठे।’ चौटाला को अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में अपने पौत्र-दुष्यंत की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मिली थी। इसकी अवधि पांच मई को खत्म हुई है।
अब इस परीक्षा का परिणाम आ गया है और ‘ए’ ग्रेड (फर्स्ट डिवीजन) हासिल किया है। अब वे ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं। अभय के मुताबिक, तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद चौटाला जेल में अपना समय रचनात्मक तरीके से काट रहे हैं। वहां वे रोज पुस्तकालय जाते हैं, जहां किताबें और अखबार पढ़ते हैं। जेल स्टाफ से भी कहते हैं कि उनकी पसंदीदा किताबें उन्हें मुहैया कराई जाएं। साथ ही, मिलने गए परिजनों से वे कोर्स की किताबें भी मंगवाते रहते हैं।
गौरतलब है कि साल 2000 में जब चौटाला मुख्यमंत्री थे, उस दौरान हरियाणा सरकार ने 3,206 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की भर्ती की थी। इन भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिनके चलते 2013 में निचली अदालत ने चौटाला और उनके पुत्र अजय सहित 53 लोगों काे दोषी ठहराया था।