यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं और रिजल्ट के आने के साथ ही 55 लाख बच्चों के जीवन का फैसला भी हो गया. हालांकि, इस बार भी लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. खैर रिजल्ट कैसा भी रहा हो लेकिन कभी भी जिंदगी में हार नहीं माननी चाहिए.
1/6
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं और रिजल्ट के आने के साथ ही 55 लाख बच्चों के जीवन का फैसला भी हो गया. हालांकि, इस बार भी लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. खैर रिजल्ट कैसा भी रहा हो लेकिन कभी भी जिंदगी में हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि यह तो सिर्फ शुरुआत है और अभी ऐसे बहुत से मौके आएंगे जब आप अपनी काबिलियत से लोगों का दिल जीत लेंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां हम आपको ऐसे 5 स्टार्स की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से पढ़ाई छोड़ी लेकिन इसके बाद भी वो आज दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं.
2/6
सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान कहे जाने वाले सलमान खान ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है. उन्होंने आगे की पढ़ाई करने की बजाए एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया और आज वह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं.
3/6
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. हालांकि, क्रिकेट में उन्होंने जिस मुकाम को हासिल किया है उसके आगे किसी का इस बात पर ध्यान नहीं जाता कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है.
4/6
कैटरीना कैफ सलमान ही नहीं बल्कि उनकी दोस्त कैटरीना कैफ ने भी ज्यादा पढ़ाई नहीं की है और उनके पास कोई डिग्री नहीं हैं. 14 साल की उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने वाली कैटरीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.
5/6
स्टीव जॉब्स एप्पल की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स का नाम दुनिया के अरबपतियों में शामिल है. उन्होंने भी 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं की लेकिन अपनी मेहनत और डेडिकेशन से वह मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल के संस्थापक बने.
6/6