सुरक्षा नियमों का करना हैं सम्मान.
धुँआ छोडती कोलाहल करती,
एक-दो,तीन,चारपहिया दौड़ती,
लाल सिंग्नल देख यातायात थमता,
जन उत्सुकतावश शीशे से झांकता.
+++++
बीच सडक चौतरफा रास्ता,
तपती दुपहरी में छाता तानता,
जल्दी निकलने को हॉर्न बजाता,
वाहनों के बीच फोन पर बतियाता.
++++++
लालबत्ती का ध्यान रखते,
दायें-बाएं देख वाहन चलाते,
सुरक्षा नियमों का सम्मान करते,
अनमोल जीवन की सलामती रखते.
++++++
कारखाना काला धुँआ निकालती,
सुविधापरस्ती वाहनों की भीड़ बढाती,
शहरीकरण में सड्के पर सड़के बनती जाती,
हरे-भरे वृक्षों के कटने से हरियाली घटती जाती.
++++++
वाहनों की आवाजे कर्णभेदती,
सारे वातावरण को प्रदूषित करती,
मशीनरी सा जन जीवन जीती ,
कई बीमारियों का शिकार होती.
++++++
आसमां छूती ऊंची इमारतें ,
झुग्गी झोपड़ियों को दबाते,
चारपहिया वाहन शान दिखाते,
दुपहियों को कुचल,निकल जाते,
+++++++
यातायात का हिस्सा हैं अपना जीवन,
जिससे बन जाती हैं जिन्दगी आसान,
बात पते की ,सदा खुशहाल रखना हैं जीवन,
तो भैय्या ,सुरक्षा नियमों का करना हैं सम्मान.