1
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की शादी को आज यानि 20 अप्रैल को दो साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में बिपाशा ने पति करन सिंग ग्रोवर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की है जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
2
करन और बिपाशा अपनी हॉट केमेस्ट्री के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं. (Photo: bipashabasu)
3
इस कपल ने एक कंडोम विज्ञापन की शूटिंग के जरिए काफी लाइमलाइट बटोरी थी. (Photo: bipashabasu)
4
शादी के बाद से बिपाशा ने फिल्मों से दूरियां बना ली हैं. (Photo: bipashabasu)
5
हालांकि उनके फैंस उनकी फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Photo: bipashabasu)
6
बिपाशा और करन की शादी काफी चर्चाओं में रही थी. (Photo: bipashabasu)
7
शादी में बिपाशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (Photo: bipashabasu)
8
ये सभी तस्वीरें साझा करते हुए बिपाशा ने लिखा, "30 अप्रैल 2016- हमारी शादी का दिन. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कल ही तो हमारी शादी हुई है लेकिन इसे दो साल हो गए हैं. करन तुमसे मिलकर मुझे समझ आया कि सच्चा प्यार किसे कहते हैं. शुक्रिया. मैं तुमसे प्यार करती हूं. मैं वादा करती हूं कि अगले साल 28 अप्रैल से ही जश्न नहीं मनाने लगुंगी सभी को कंफ्यूज करने के लिए." (Photo: bipashabasu)
9
दरअसल, 28 तारीख को बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शादी की बधाईयां दी थी जिससे फैंस काफी कंफ्यूज हो रहे थे. (Photo: bipashabasu)
10
आपको बता दें कि इस दिन बिपाशा और करन ने अपनी मैरिज रजिस्टर्ड कराई थी इसलिए वो इसे ऑफिशियल बता रही थीं. (Photo: bipashabasu)
11
इसके साथ ही करन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा सा पोस्ट लिखा है. (Photo: bipashabasu)
12
दोनों का इंस्टाग्राम एकाउंट देखें तो साफ है कि ये कपल शादी के बाद सारा समय एक दूसरे को दे रहा है. बिपाशा और करन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. Photo: bipashabasu)