16 सितम्बर 2024
53 फ़ॉलोअर्स
लेखक इंजीनियर शशिकुमार मूलतः राजस्थान प्रांत के करौली जिले के छोटे से गांव में पैदा हुए हैं। जिन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के स्कूल से ही किया है। इसके बाद इन्होंने राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री समाजशास्त्र (एम.ए.) और राजनीतिक विज्ञान (एम.ए.) से प्राप्त की। वर्तमान में लेखक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में जुनियर इंजिनियर (J. EN/ELECTRICAL) के पद पर कार्यरत हैं। मेरी ड्यूटी को पूरी करने के बाद बचे हुए समय में ,मैं अपना वक्त निकालकर लेखन कार्य निरंतर प्रवाह में करने की कोशिश कर रहा हूं। इन्हें बचपन से ही गद्य और पद्य दोनों ही विधाओं का साहित्य पढ़ने का शौक था। गांव के जीवन साहित्य के पढते-पढते प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखते हुए आने मन की कल्पनाएं कविताओं के रुप में आने लगी। छोटी-छोटी कविताएं लिखते हुए कवि ने लेखन कार्य की शुरुआत की। इस समय लेखक ने विभिन्न ई बुक्स प्लेटफॉर्म पर हजारों रचनाओं पर लेखन कार्य किया है। लेखक के द्वारा प्रेम और रोमांस , सामाजिक,वीरता और हॉरर रचनाओं पर लेखन का कार्य चल रहा है। मेरी रचनाओं में "प्यार एक धोखा" "भेदभाव की आग" "कॉलेज का इश्क" जैसी अनेकों रचनाएं प्रसिद्ध है। अमर उजाला, मेट्रो की अर्द्ध वार्षिक पत्रिका, बोधिसत्व जैसी अनेक पत्रिकाओं में मेरी रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है । "शब्द.इन" पर मैंने सैकड़ों रचनाओं का प्रकाशन किया है। लेखक द्वारा रचित "मां" उपन्यास जो अमेजन, फ्लिपकार्ट और किंडल पर उपलब्ध है। "मन के गीत मेरे शब्दों में" अर्थात् मेरे विचारों को लफ्जों के अल्फाजों से सजाकर मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। मेरे जीवन में होने वाले संघर्ष , मेरे आसपास में घटित घटनाओं से मुझे रचनाओं को लिखने की बहुत प्रेरणा मिलती है। लेखक वर्तमान समय और परिस्थिति को शब्दों के संगम को रचनाओं में ढालकर लोगों के अंदर जागरूकता,प्रेरणा और नई ऊर्जा का संचार करने की कोशिश कर रहा है। D
Totally realistic article and words - very heart touching words .. Excellent post
17 सितम्बर 2024