थोड़ा गुस्सा, थोड़ा दर्द, थोड़ी तकरार।
तुम ये बता दो क्या तुम्हें, हम से है प्यार।
इश्क मेरा सीधा साधा, तुम चालबाज।
इश्क की नगरी में तुमने, मचाया है धमाल।
दिल में तुम्हारे मैं हूं, या है कोई और।
तुम ये बता दो क्या तुम्हारे, दिल में है चोर।
थोड़ा गुस्सा, थोड़ा दर्द, थोड़ी तकरार।
तुम ये बता दो क्या तुम्हें, हम से है प्यार।