लखनऊ : यूपी के मुजफ्फरनगर के एक हॉस्टल की वार्डन की शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है. यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में होस्टल वार्डन द्वारा विद्यालय की 65 छात्राओं को निर्वस्त्र कर कक्षा में बैठाने का मामला सामने आया है. वार्डन ने ये कदम इसलिए उठाया कि उसे स्कूल का टॅायलेट सीट पर खून के धब्बे मिले थे. इस करतूत का पीड़ित छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया और योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
.
क्या है मामला
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना के अंतरगत आने वाली कस्तुरबा गांधी आवासीय विधायलय का है. इस विधालय के 65 छात्राओं को नग्न अवस्था में खड़ा किया. वार्डन टॉयलेट में ब्लड देखकर समझ रही थी कि स्कूल की किसी छात्रा को मासिक धर्म हुआ. इसलिए उसने कई घंटो तक छात्राओं को पूरी तरह निवस्त्र रखा. . कुछ नाराज छात्रा अपने परिजनों के साथ घर चली गई.
शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश यादव ने कहा कि इस शर्मनाक घटना की सूचना मिलते ही 7 सदस्यों की टीम बना कर स्कूल में भेजी गई. जांच करने पर वार्डन सुरेखा तौमर पर आरोप सिद्ध हो गया.