हर किसी के लिए अपनी शादी का दिन सबसे यादगार होता है. इसे लोग जल्दी नहीं भुलाते. शादी बिना मदिरा पान के अधूरी सी लगती है. भारत में ही देख लीजिए जब तक दोस्त दो-तीन पैग न लगा लें, तब तक उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होता की वो शादी में आए हैं. कुछ लोग तो इतनी मात्रा में पी लेते हैं कि वो अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. इस बात का पता उन्हें सुबह ही चलता है.
सोचिए अगर कोई बंदा अपनी ही शादी पर दबा कर पी ले, तो उसका क्या होगा? ऐसी ही कुछ तस्वीरें इस लिस्ट में शामिल हैं जिनमें विदेशी दुल्हनों ने शादी की खुशी में इतनी पी ली कि उन्हें इसका एहसास ही नहीं रहा कि वो क्या कर रही हैं.
1. जाओ पहले गिलास लेकर आओ.
2. हम नहीं देंगे बोतल, तुम अकेले ही पी जाओगे!
3. पीने के बाद कहीं भी लेट जाओ, नींद अच्छी ही आती है.
4. बस करो मैडम ज़्यादा हो गई.
5. इसका स्वाद अच्छा नहीं है.
6. जितनी पी है, उतनी वापस निकाल लेंगे ये लोग.
7. आइला! मैं कहां हूं?
8. अरे भइया, ये तो पाइप लागा के पी रही है.
9. शादी बाद में हो जाएगी, पहले सो लूं.
10. सही में पीने के किसी को होश ही नही रहता कि वो कैसे और कहा पड़ा है!
11. ये तो Yo Yo फ़ैन लागे है.
12. देखकर चलिए, नहीं तो ऐसे ही गिरेंगी.
13. ये दुनिया, ये महफ़िल मेरे काम की नहीं.
14. लगता है, धरती तो घूम रही है!
15. आज कुछ तूफ़ानी करते हैं!
16. इस पोज़ में ये क्या करने वाली है.
Source: rebelcircus
विदेशी दुल्हनों ने तो इंडियन बारातियों को भी पीछे छोड़ दिया, देखिए कैसे!