shabd-logo

वफादार

4 मई 2022

26 बार देखा गया 26
उसका मासूम चेहरा देख जिसको उसका हर दर्द कम हो जाता

आंखे कहती मुझसे मासूम कोई नही कर शरारत चुपके से वो छिप जाता

उसके रहते ना कोई उसको कोई छू पाता घर से जाने पर जब तक वो वापस ना आ जाए वो वही

दरवाजे पर पहरेदार बन उसकी आने की राह तकता रहता बन साया चिपक उसके साथ वो दिन भर खूब बहलाता

हर पल वो पहरेदार बन अपने मालिक का साथ निभाता

• शायद ही इस से वफादार कोई जानवर होगा जो जी जान मालिक पे लूटता ऐसा ही है ड्रेगो अपना बहुत ही प्यारा सा

9 प्रतिलिपि

वफादार जानवर

- manju verma "@"
2
रचनाएँ
दो नयना
0.0
तेरे दो नयना, देखे मुझे ऐसे जैसे इनको है कुछ कहना | कहने को कुछ है है नहीं तेरी आंखो की भाषा, जो थी वो पहले से पड़ ही ली दिल तेरा अब है ही नहीं साया मेरा ही रहा अब सोच मत इतना भी यहीं देकर तूने एहसान ये किया जो मेरा था ही नहीं जो मेरा था ही नहीं माना तू गैर नहीं

किताब पढ़िए