shabd-logo

ज़िन्दगी यूँ ही चली

22 फरवरी 2016

816 बार देखा गया 816
featured image

ज़िन्दगी यूँ ही चली यूँ ही चली मीलो तक

 चांदनी चार कदम, धूप चली मीलों तक


प्यार का दाँव अजब दाँव है जिसमे अक्सर

कत्ल होती ही नहीं दुख की गली मीलों तक


घर से निकला तो चली साथ मे बिटिया की हँसी

खुशबू इनसे ही जी रही नन्ही कली मीलों तक 


मन के आँचल मे जो सिमटी तो घुमड़ कर बरसी

मेरी पलको पे जो एक पीर पली मीलों तक

-डॉ. कुँअर बेचैन

10
रचनाएँ
kunvarbechain
0.0
इस आयाम के अंतर्गत आप डॉ. कुँअर बेचैन की रचनाएँ पढ़ सकते हैं I
1

बेटियाँ

20 फरवरी 2016
0
1
0

बेटियाँ-शीतल हवाएँ हैं जो पिता के घर बहुत दिन तक नहीं रहतींये तरल जल की परतें हैंलाज की उज़ली कनातें हैंहै पिता का घर हृदय-जैसाये हृदय की स्वच्छ बातें हैं Iबेटियाँ -पवन-ऋचाएँ हैं,बात जो दिल की, कभी खुलकर नहीं कहतींहैं चपलता तरल पारे कीऔर दृढता ध्रुव-सितारे कीकुछ दिनों इस पार हैं लेकिननाव हैं ये उस क

2

सबकी बात न माना कर

20 फरवरी 2016
0
1
0

सबकी बात न माना करखुद को भी पहचाना करदुनिया से लड़ना है तोअपनी ओर निशाना कर या तो मुझसे आकर मिलया मुझको दीवाना कर बारिश में औरों पर भीअपनी छतरी ताना कर बाहर दिल की बात न लादिल को भी तहखाना कर शहरों में हलचल ही रखमत इनको वीराना कर-डॉ. कुँअर बेचैन

3

अन्तर

20 फरवरी 2016
0
0
0

मीठापन जो लाया था मैं गाँव सेकुछ दिन शहर रहा अब कड़वी ककड़ी है।तब तो नंगे पाँव धूप में ठंडे थेअब जूतों में रहकर भी जल जाते हैंतब आया करती थी महक पसीने सेआज इत्र भी कपड़ों को छल जाते हैंमुक्त हँसी जो लाया था मैं गाँव सेअब अनाम जंजीरों ने आ जकड़ी है।तालाबों में झाँक,सँवर जाते थे हमअब दर्पण भी हमको नही

4

चल ततइया

20 फरवरी 2016
0
2
0

चल ततइया !काट तन मोटी व्यवस्था काजो धकेले जा रही हैदेश का पइया !चल ततइया !छोड़ मीठा गुड़तू वहाँ तक उड़है जहाँ पर क़ैद पेटों में रुपइया !चल ततइया !!डंक कर पैनाचल बढ़ा सेनाथाम तुरही, छोड़कर मीठा पपइया !!चल ततइया !!-डॉ. कुँअर बेचैन

5

गुलाब हम, गुलाब तुम

20 फरवरी 2016
0
2
0

भले हीं हममे, तुममे कुछये रूप रंग का भेद हो है खुशबुओं में फर्क क्या, गुलाब हम, गुलाब तुम भले ही शब्द हो अलग, अलग-अलग हों पंक्तियाँ अलग-अलग क्रियाएँ हों,अलग-अलग विभक्तियाँ मगर हृदय से पूछिए, तो अर्थ सबका एक है बता गयी है कान में, ये बात शब्द शक्तियाँ भले हीं हममे, तुममे कुछकथन के ढंग का कुछ भेद हो म

6

उँगलियाँ थाम के खुद चलना सिखाया था जिसे

20 फरवरी 2016
0
2
0

उँगलियाँ थाम के खुद चलना सिखाया था जिसेराह में छोड़ गया राह पे लाया था जिसेउसने पोंछे ही नहीं अश्क़ मेरी आँखों सेमैंने खुद रोके बहुत देर हँसाया था जिसेबस उसी दिन से ख़फ़ा है वो मेरा इक चेहराधूप में आईना इक रोज दिखाया था जिसेछू के होंठों को मेरे वो भी कहीं दूर गईइक ग़ज़ल शौक़ से मैंने कभी गाया था जिस

7

सोख न लेना पानी

22 फरवरी 2016
0
1
0

सूरज !सोख न लेना पानी !तड़प तड़प कर मर जाएगीमन की मीन सयानी !सूरज, सोख न लेना पानी !बहती नदिया सारा जीवनसाँसें जल की धाराजिस पर तैर रहा नावों-साअंधियारा उजियाराबूंद-बूंद में गूँज रही हैकोई प्रेम कहानी !सूरज, सोख न लेना पानी !यह दुनिया पनघट की हलचलपनिहारिन का मेलानाच रहा है मन पायल काहर घुंघुरू अलबेल

8

ज़िन्दगी यूँ ही चली

22 फरवरी 2016
0
1
0

ज़िन्दगी यूँ ही चली यूँ ही चली मीलो तक चांदनी चार कदम, धूप चली मीलों तकप्यार का दाँव अजब दाँव है जिसमे अक्सरकत्ल होती ही नहीं दुख की गली मीलों तकघर से निकला तो चली साथ मे बिटिया की हँसीखुशबू इनसे ही जी रही नन्ही कली मीलों तक मन के आँचल मे जो सिमटी तो घुमड़ कर बरसीमेरी पलको पे जो एक पीर पली मीलों तक-

9

गोरी धूप चढ़ी

22 फरवरी 2016
0
1
0

(रात)जाते-जाते दिवस,रात की पुस्तक खोल गया।रात कि जिस परसुबह-शाम की स्वर्णिम ज़िल्द चढ़ीगगन-ज्योतिषी नेतारों की भाषा ख़ूब पढ़ीआया तिमिर,शून्य के घट में स्याही घोल गया।(सुबह)देख भोर कोनभ-आनन पर छाई फिर लालीपेड़ों पर बैठे पत्तेफिर बजा उठे तालीइतनी सारी-चिड़ियों वाला पिंजड़ा डोल गया।(दोपहर)ड्यूटी की पाब

10

मन रीझ न यों

22 फरवरी 2016
0
1
0

मन!अपनी कुहनी नहीं टिकाउन संबंधों के शूलों परजिनकी गलबहियों से तेरेमानवपन का दम घुटता हो।मन!जो आए और छील जाएकोमल मूरत मृदु भावों कीतेरी गठरी को दे बैठेबस एक दिशा बिखरावों कीमन!बाँध न अपनी हर नौकाऐसी तरंग के कूलों परबस सिर्फ़ ढहाने की ख़ातिरजिसका पग तट तक उठता हो।जो तेरी सही नज़र पर भीटूटा चश्मा पहना

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए