यादें हैं तेरी जैसे
दिल की रवानी हो
तेरे मेरे बीच की
नई कोई कहानी हो
देखा है तुझको जबसे
मुझको एतबार है
तु ही तो अब मेरी
दिले इख्तियार है
तुझको है चाहा मैने
जाने जिगर बनाया मैने
बंद किया दिल के दरवाजे
अब और कोई आए ना ,
तू भी इकरार कर ले
खुद को तैयार कर ले ,
मुझको अपना यार कर ले,