वक्त बदले उसके पहले ,
खुद को बदल लो ,
खुद पर विश्वास कर लो ,
फिर दूसरो पर अविश्वास करो ,।
अपने विचार दूसरो पर ना लादो,
दूसरो का भी विचार सुनो,
दूसरो को हराने से पहले ,
खुद पर जीत हासिल करो ,।
अपने क्रोध पर काबू करो ,
तब दूसरो को शांति सिखाओ,
जब खुद के विचार बदल जाए ,
तब ये संसार तुम्हारे पीछे होगा ,।।