22 अप्रैल 2017
धन्यवाद रेणु जी।
23 अप्रैल 2017
गणित विशेषकर उच्च गणित पढ़ने से वुद्धि बढ़ती है ऐसा माना जाता है। परन्तु टोपोलोजी, गाल्वा सिद्धांत, अ-यूक्लिडि ज्यामिति, तृतीय तथा चतुर्थ घात के समीकरण के हल के ज्ञान से कोई भलाई या जनहित का काम नहीं किया जा सकता है। परन्तु सामान्य गणित जैसे अनुपात, प्रतिशत, लाभ हानि का ज्ञान सिखाने से व्यक्ति खेत किसानी, दुकान, व्यापार का कम कर सकता है।
22 अप्रैल 2017