भारतीय सिनेमा को सौ साल से भी अधिक समय हो गया है और इन 100 सालों में सिनेमा के क्षेत्र में काफ़ी परिवर्तन आया है. अब फ़िल्मों में एक्शन और साइंस-फिक्शन हावी हो गया है. इस दौर के फ़िल्म निर्माता फ़िल्मों की कहानी पर ध्यान देने के बजाय आइटम सॉन्गस और फूहड़ता पर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं. एक दौर था, जब हम अपने परिवार और बच्चों के साथ फ़िल्म देखना पसंद करते थे. लेकिन आज ऐसा करना शायद ही आपको पसंद हो... अब तो बच्चों को ध्यान में रख कर चुनिंदा फिल्में ही बनाई जाती हैं.
खैर कुछ निर्देशक ऐसे भी हैं जो समय-समय पर बच्चों के लिए अच्छी फ़िल्में लाते रहते हैं, और एक अच्छी फ़िल्म बच्चों का मानसिक विकास करने के साथ-साथ उन्हें सामजिक सच्चाईयों से रू-ब-रू करवाने का काम भी करती है. मैं आपको 20 फ़िल्मों के बारे में बता रहा हूं जिन्हें आपको अपने बच्चों के साथ एक बार तो ज़रूर देखनी चाहिए.