भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक रुपये के नोट को दोबारा भारतीय बाज़ार में उतारने का फ़ैसला लिया है. लेकिन जैसे ही इसके मार्केट में आने की बात सामने आई, उससे पहले इन नोटों की कालाबाज़ारी शुरू हो गई है. अगर आपको अपनी जेब में 1 रुपये का नोट रखना है तो बाकी के सारे पैसे उसे खरीदने के लिए देने प़ड़ेंगे. चौंकिए नहीं, हम सच बता रहे हैं. यकीन न हो तो एक ई-कॉमर्स वेबसाईट, Ebay पर चेक करिए. अरे आप फ़िर चौंक रहे हैं. भाई साहब हम आपके साथ कोई मज़ाक नहीं कर रहे. ज़रा इस लिंक पर क्लिक कर के खुद देख लें. ebay
रिज़र्व बैंक के अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा की किसी भी देश की मुद्रा को बेचना अपराध हैं. लेकिन इसके खिलाफ़ कोई कानून नहीं है और ऐसे में हम कुछ नहीं कर सकते. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ और इस पर कानून में भी कुछ भी साफ़ नहीं लिखा है.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई शख़्स 1 रुपये के नोट को 1000 रुपये में खरीदता है तो वो उसे खर्च नहीं करेगा, जो कि एक तरह से मुद्रा को रोकना हुआ जिससे देश की अर्थव्यवस्था को धक्का लग सकता है, जो की एक कानूनन जुर्म है.
अब चाहे कानून की नज़र में ये अपराध हो या न हो, लेकिन ये एक मज़ेदार बात होगी कि आपके पास पड़ा सिर्फ़ एक रुपेय का नोट आपकी जेब भारी करने के लिए काफ़ी है.
1 रुपये के नोट की कीमत 1000 है, विश्वास न हो तो ई-कॉमर्स वेबसाईट पर चेक कर लीजिए