धार जिला अस्पताल में आरक्षकों की भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण की प्रकिया चल रही थी। आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग यानी एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया, आरोप है कि इस दौरान अभ्यर्थियों के सीने पर उनकी जाति लिख दी गई।
मध्य प्रदेश के धार जिले से अजब मामला सामने आया है यहां के जिला अस्पताल में आरक्षकों की भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण की प्रकिया चल रही थी। कैंडिडेट्स के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग यानी एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया, आरोप है कि इस दौरान अभ्यर्थियों के सीने पर उनकी जाति लिख दी गई। यह मामला जिला अस्पताल का है, जहां नवआरक्षकों की भर्ती के लिए आए अभ्यार्थियों मेडिकल टेस्ट के लिए पहुंचे थे। इस दौरान धार के जिला अस्पताल के अधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस परीक्षण के दौरान सभी अभ्यर्थियों के सीने पर उनकी जातियों को उल् लेख ित कर दिया गया।मेडिकल करने के दौरान जनरल कैटेगरी और एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अलग खड़ा होने के लिए कहा गया था। इसके बाद सभी एससी-एसटी उम्मीदवारों की छाती पर उनकी जाति को लिख दिया गया।साल 2017 में मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज परीक्षण का कार्य 10 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2017 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था। इसके बाद बारी मेडिकल परीक्षण की थी। सामान्य और दूसरे पिछड़ा वर्ग के लिए 168 सेमी और एससी-एसटी के लिए 165 सेमी की ऊंचाई निर्धारित की गई है।
बताया जा रहा है कि ऐसे में भीड़ के चलते ऊंचाई मापने में कोई गलती न हो इसलिए मेडिकल टेस्ट करने वाली टीम ने अभ्यार्थियों के सीने पर जाती सूचक निशान बना दिया, पुलिस प्रशासन का कहना है कि इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
MP अजब है! पुलिस भर्ती को आए कैंडिडेटों के सीने पर लिख दिया एससी-एसटी