एक बच्ची की सूझबूझ ने परिवार को एक बड़ी परेशानी से बचा लिया. घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है, जहां एक 12 साल की बच्ची खुद की सूझबूझ से अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसने से बच गई. जानकारी के मुताबिक, अपहरणकर्ता ने बच्ची से उसके पापा के दुर्घटना में घायल होने की बात कही, बच्ची ने किसी भी संकट के समय पापा द्वारा बताए गए पासवर्ड पूछा, तो अपहरणकर्ता के होश उड़ गए और पोल खुलने की डर से वह वहां से भाग खड़ा हुआ.
सोसायटी के पार्क में खेल रही थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, रविवार (29 अप्रैल) की शाम सातवीं में पढ़ने वाली बच्ची अपने दोस्तों के साथ सोसायटी के पार्क में खेल रही थी. इसी दौरान 35 साल की उम्र का एक शख्स बच्ची के पास गया और कहा उसके पापा का एक्सीडेंट हो गया है और उसको बुला रहे हैं.
सोसायटी से बाहर ले जाने की थी कोशिश
बच्ची ने बताया कि पापा का एक्सीडेंट कहकर वह उसे सोसायटी से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी बच्ची ने उससे पापा द्वारा बताए गए पासवर्ड के बारे में पूछा.
'पासवर्ड बताइए, तभी चलेंगे'
बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्चों को किसी भी अनजान शख्स से बातचीत करने से मना किया गया है. सुरक्षा के लिए उन्होंने परिवार में एक पासवर्ड रखा हुआ है. बच्ची ने उससे कहा कि पापा ने क्या पासवर्ड बताया है. पहले पासवर्ड बताओ इसके बाद चलेंगे. बच्ची की इस बात को सुनकर अपहरणकर्ता भाग खड़ा हुआ.
खराब मिले सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे
सिटीजन वालेंटियर फोर्स (सीवीएफ) से जुड़े लोगों ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने सोसायटी में लगे सीसीटीवी बंद मिले. इस वजह से आरोपी शख्स की पहचान नहीं हो सकी.