shabd-logo

बालक की सत्यवादिता

20 अप्रैल 2015

1364 बार देखा गया 1364
पहले के समय में लोग कारवां में चलते थे.कारण कि रास्ते में चोर डाकुओं का भय लगा रहता था.गंतव्य तक पहुचने में कई कई दिन लग जाते थे.विश्राम के लिए सराय में शरण लेते थे.ऐसी ही एक घटना का यहाँ पर वर्णन कर रहा हूँ.यात्रियों का एक दल कहीं के लिए निकला था.उसमें युवा ,बच्चे ,महिला तथा वृद्ध सभी सम्मिलित थे.सब के पास मॉल असबाब था.रुपये पैसे थे.सब लोग मस्ती में अपने गंतव्य के लिए चले जा रहे थे.किसी को भी आगे आनी वाली घटना का भान नहीं था.चलते चलते शाम हो गयी.लोग अब कहीं विश्राम के लिए रुकने की सोच रहे थे.अचानक तभी कहीं से डाकुओं का एक दल उस कारवां पर टूट पड़ा.डाकुओं ने सभी यात्रियों से उनके रुपये पैसे ,मॉल असबाब जो कुछ भी था ,सब लूट लिया.किसी के पास कुछ भी न छोड़ा.डाकुओं के सरदार ने अपने साथियों से पूछा कि सबसे सब कुछ ले लिया गया न.साथियों ने उसे बताया कि सबके पास कुछ न कुछ मिला पर एक बालक है जिसके पास कुछ नहीं था.सरदार ने उस बालक को बुलाकर पूछा-क्यों रे तेरे पास कुछ नहीं है? बालक ने कहा कि मेरे पास सोने की पांच अशर्फियाँ हैं जो मेरी माँ ने मुझे दिए थे और मेरी तहमद में सिल दिया था.उसने तहमद में से उन अशर्फियों को निकालकर सरदार को दे दिया.सरदार ने पूछा कि तुमने हमें क्यों बताया अशर्फियों के बारे में,हम तो उन्हें ढूंढ भी नहीं पाये थे.बालक ने कहा-मेरी माँ ने मुझे ये भी सिखाया था कि कभी झूठ मत बोलना.इसलिए मैंने आपको बता दिया. डाकुओं के दल को उस बालक कि सत्यवादिता से बड़ा आश्चर्य हुआ.सरदार ने सभी यात्रियों से लूटा गया सामान तुरंत वापस करवा दिया.उसने भविष्य में फिर कभी डाका डालने से तौबा कर ली.यही बालक आगे चलकर बहुत बड़ा खलीफा बना.

सुरेन्द्र नारायण सिंह की अन्य किताबें

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

प्रेरणादायक लघुकथा !

20 अप्रैल 2015

1

सबको जीने का अधिकार है

12 अप्रैल 2015
0
1
1

ईश्वर ने सबको समान रूप से बनाया है. सबको हवा ,पानी,पृथ्वी आदि की व्यवस्था की है.फिर हम कौन होते हैं किसी को उसके अधिकार से वंचित करने वाले.ईश्वर ने सबको इंसान बनाया ,हमने उसे जाति,धर्म ,वर्ग आदि में बाँट दिया.यह ईश्वरीय व्यवस्था के विरुद्ध है.आइये हम सब संकल्प लें कि अब से और अभी से हम वंचितों को

2

स्वभाव

12 अप्रैल 2015
0
1
1

हम सबने एक कथा पढ़ी है .एक ऋषि नदी किनारे बैठे थे .उन्होंने देखा कि एक विच्छू पानी में गिरा है और निकलने का प्रयास कर रहा है पर सफल नहीं हो रहा है.कोमल ह्रदय ऋषि ने उस विच्छू को बचाने का निर्णय लिया.उन्होंने विच्छू को हाँथ से बहार निकालना चाहा .विच्छू ने उन्हें डंक मार दिया. ऋषि ने इसकी परवाह न करते

3

ज्योतिष ,एक महा विज्ञान

12 अप्रैल 2015
0
2
3

ज्योतिष के बारे में आजकल एक धारणा विशेष रूप से जनमानस में घर कर रही है कि यह एक अन्धविश्वास है.और इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.इस धारणा को बल मिलने के पीछे तथाकथित वैज्ञानिकों का तर्क (कुतर्क)है कि पृथ्वी से इतनी दूर स्थित ग्रहों का पृथ्वीवासियों पर प्रभाव कैसे पड़ सकता है.यहाँ पर एक बात बड़े ही ध्

4

कौन सा धर्म श्रेष्ठ है

13 अप्रैल 2015
0
1
2

एक राज्य के राजा बड़े ही धर्मनिष्ठ ,दयालु,ईश्वरभक्त व प्रजापालक थे.प्रजा के सुख दुःख का पूरा ध्यान रखते थे.उनके राज्य में प्रजा सुखी व समृद्ध थी.एक दिन अचानक राजा के मन में विचार आया कि कौन सा धर्म श्रेष्ठ है.वे इस प्रश्न के उत्तर के लिए विकल थे पर उन्हें इसका उत्तर नहीं मिल पा रहा था.उनकी निद्रा लुप

5

सुखी दांपत्य जीवन का सूत्र

15 अप्रैल 2015
0
0
0

जीवन के चार आश्रमों में गृहस्थ आश्रम का अत्यधिक महत्त्व है. दांपत्य जीवन में समरसता ,सौहार्द्र और समर्पण का होना बहुत ही आवश्यक है.पर जब किसी कारणवश दांपत्य में कटुता आ जाती है तो पूरा जीवन ही दुस्साध्य हो जाता है.जीवन एक भार लगने लगता है.शोध से पता चलता है की प्रायः दांपत्य में कटुता के पीछे मुख्य

6

ज्योतिष प्राचीनतम शास्त्र है

16 अप्रैल 2015
0
0
0

ज्योतिष सृष्टि के साथ ही श्री ब्रह्माजी के श्रीमुख से आविर्भूत हुआ था.लोक कल्याण के लिए इस शास्त्र की रचना की गयी.वाल्मीकि रामायण एवं महाभारत में भी ज्योतिष के कई प्रसंग आये हैं. महर्षि वेदव्यास जी ने तेरह दिन के पक्ष में दो ग्रहण लगने पर एक भयंकर युद्ध की चेतावनी दी थी.महर्षि पराशर को ज्योतिष का

7

बालक की सत्यवादिता

20 अप्रैल 2015
0
1
1

पहले के समय में लोग कारवां में चलते थे.कारण कि रास्ते में चोर डाकुओं का भय लगा रहता था.गंतव्य तक पहुचने में कई कई दिन लग जाते थे.विश्राम के लिए सराय में शरण लेते थे.ऐसी ही एक घटना का यहाँ पर वर्णन कर रहा हूँ.यात्रियों का एक दल कहीं के लिए निकला था.उसमें युवा ,बच्चे ,महिला तथा वृद्ध सभी सम्मिलित थे

8

भगवान अहंकार खाते हैं

23 अप्रैल 2015
0
0
0

रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीददासजी ने लिखा है- "नहि कोउ अस जन्मा जग माहि,प्रभुता पाई जाहि मद नाहि". अहंकार मानव का सबसे बड़ा शत्रु है.किसी को धन का अहंकार,किसी को पद का अहंकार,किसी को बल का

9

साधु कौन

3 मई 2015
0
4
3

हम अपने जीवन में बहुत से ऐसे कार्य करते हैं या लोगों द्वारा किया जाता हुआ देखते हैं जो वास्तव में उचित नहीं होते.पर अपने अहम के कारण अपना दोष स्वीकार नहीं करते.अहम एक ऐसा दोष है जो हमें हमारे दोषों की ओर देखने नहीं देता या हम जानबूझ कर उसे नहीं समझते हैं. एक साधु (?)थे.तालाब के किनारे

10

आभार एवं शुभानुशंसा

4 मई 2015
0
1
4

शब्द नगरी संगठन को उसके सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभ कामनाएं .हम संगठन से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं व अनुशंसा करते हैं.ईश्वर हिंदी के उत्थान में लगे इस संगठन को अहर्निश उन्नति प्रदान करें. "निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मू

11

कितने पुत्र हैं

5 मई 2015
0
1
3

हमारे समाज में बल्कि संसार के हर समाज में पुत्रों को बहुत महत्त्व दिया जाता है.पुत्र की कामना में लोग न जाने क्या क्या करते हैं.पुत्र लायक हो या नालायक हो,उसे पुत्रियों पर सदा ही वरीयता दी जाती है.कहा तो यहाँ तक जाता है कि जिसके पुत्र न हों उन्हें मुक्ति नहीं मिलती.यद्यपि पुत्रियां हर क्षेत्र

12

माँ

10 मई 2015
0
0
2

माँ एक ऐसा शब्द है जिसके बराबर पूरे ब्रह्माण्ड में कोई शब्द नहीं है.जन्म लेने के बाद बच्चा जो पहला शब्द बोलता है वह माँ ही है.माँ एक गुरु भी है,जो बच्चे के एकदम नए मन को अपने ज्ञान ,अनुभव से गढती है और उसे भविष्य का मानव बनाने का प्रयास करती है.माँ बच्चे के जन्म में पूरे नौ महीने का समय जिस

13

बोझ उतार दो

29 मई 2015
0
1
1

जीवन में सुख और दुःख आते रहते हैं.विना इन दोनों के जीवन में नीरसता आ जाती है.जब तक हम इन दोनों का अनुभव नहीं कर लेते ,उनके मूल्य को नहीं समझ सकते.प्रायः सुख का समय अधिक होने के कारण और सम्बन्धियों तथा मित्रो के समीप रहने के कारण वह समय सरलता से निकल जाता है और हमें पता नहीं चलता​.दुःख का समय य

14

भगवान आखिर रहते कहाँ हैं

3 जून 2015
0
1
1

हम सब किसी न किसी धर्म को मानते हैं और हर धर्म की एक अलग मान्यता है,पर इस बात पर सब एक मत हैं कि ईश्वर एक है और वह हमसब के अंदर रहता है.हम उसे मंदिर ,मस्जिद ,चर्च,गुरुद्वारा या किसी अन्य धर्म के पूजा स्थल पर खोजते हैं.धर्म के नाम पर इंसान इंसान से लड़ाई झगड़े भी करता रहता है.पर क्या हमने कभी सो

15

जिम्मा तो परमात्मा ने लिया है

18 जून 2015
0
1
1

हम सांसारिक लोग दिन रात भौतिक सुख सुविधाओं के लिए भागम भाग करते रहते हैं.किसी को भी संतोष नहीं है.संचय करने की कोई सीमा नहीं है.वश चले तो हम सारे संसार के लोगों के धन पदार्थ अपने पास रख लें.पर यह संसार हमसे नहीं चलता .इसको चलाने वाला बहुत अच्छी तरह जानता है कि किसको क्या आवश्यकता है,उसी आधार प

16

मन की निर्मलता

11 जुलाई 2015
0
0
1

हम प्रायः तीर्थयात्रा पर जाने या पवित्र नदियों में स्नान करने के बारे में पढ़ते और सुनते रहते हैं.हमारे धार्मिक ग्रंथों में तीर्थयात्रा और गंगा स्नान के महत्त्व के बारे में विस्तार से लिखा गया है तथा संत लोग अपने प्रवचनों में भी इन बातो का वर्णन करते हैं.निश्चित रूप से इनका महत्त्व है.पर क्या

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए