भारत में जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में 5900000 टन का लिथियम भंडार मिला है। भारत के लिए खबर किसी जैकपॉट खुलने जैसी है। क्योंकि लिथियम का उपयोग बैटरी ,रिचार्जेबल बैट्री जैसे उपकरणों को बनाने में होता है। इतना बड़ा भंडार मिलने के बाद भारत लिथियम के मामले में विश्व में तीसरा देश हो गया है। पहले भारत में लिथियम का आयात करना पड़ता था। अब भारत लिथियम में आत्मनिर्भर हो जाएगा तथा पेट्रोल पर उसकी निर्भरता कम होगी। क्योंकि पेट्रोल की निर्भरता गाड़ियों में कम करने के लिए रिचार्जेबल बैटरी की जरूरत होती है जो लिथियम से बनाई जाती हैं। यह एक बहुत बड़ा खजाना है जो भारत के हाथ लगा है। भारतीय विकास में यह खनिज आगे बड़ी भूमिका निभाएगा। अतः जरूरत है जो भंडार हमें मिले हैं उनका हम सावधानीपूर्वक उपयोग देश के विकास में करें।