हमारी जिंदगी में आज जो वर्तमान है कल वह अतीत बन
यादें बन जाएंगे। जिंदगी में कुछ ना कुछ घटता रहता है और वहीं फिर यादें बन जाता है। हमारी यादें हमें बहुत सारे अनुभव देती हैं कुछ अच्छे होते हैं कुछ बुरे। बहुत कुछ सिखाती हैं हमारी यादें,। यादें वह बीते हुए पल हैं जो हमारी जिंदगी में बहुत बदलाव लाते हैं। प्रिय की यादें, कुछ ्् ऐसी यादें ऐसी घटनाएं जो हमारी जिंदगी बदल देती हैं।
मनुष्य जीवन भर कुछ ना कुछ सीखता रहता है, कुछ ना कुछ संजोता रहता है,ये अनुभव ही उसकी यादें हैं जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं,। जो उसे जीवन से लड़ना सिखाती हैं, संघर्ष करना सिखाती हैं, जिंदगी जीना सिखाती हैं।
यह यादें मन के कोने में पड़ी रहती हैं और जब मानव अकेला होता है तब यह उसका हौसला होती हैं। यह मनुष्य को अनुभव दे जाती हैं जीवन जीने का।
यादों के कुछ पल
हमारे जीवन मे यू
आकर मुस्कुराते हैं।
जब भी होती मैं अकेली
मेरे जीवन में घुस कर
मुझे कुछ नए अनुभव
दे जाते हैं,।
बचपन की यादें
कर देती है मजबूर
खिलखिला कर हंसने को,
कुछ प्रिय को खोने का गम
भर देता है आंखों मे
कुछ भारीपन ,कुछ गीलापन।
पर यादें तो यादें होते हैं,
इन्हीं पर टिकी है जिंदगी हमारी
पर सोचती हूं मैं
जिंदगी के हर लमहे को
इतना खूबसूरत बना दो
कि यादों के झरोखों में जिंदगी
खूबसूरत बन ढल जाए।
जिंदगी की हर सुबह खूबसूरत
और हर रात एक खूबसूरत याद बन जाए।
(© ज्योति)