
प्रेम का यह सफर विराट और अनुष्का के लिए तो सर्दियों की गुनगुनी धूप के अहसास की तरह होगा लेकिन दोनों के फैन्स के लिए भी यह सफर कम दिलचस्प नहीं रहा है.
1/10
प्रेम कहानियां कब और कैसे जन्म लेती हैं, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल काम है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी भी पहली नजर का प्यार नहीं थी. बल्कि यह प्रेम कहानी धीरे-धीरे बढ़ी और जवान हुई. आश्चर्य की बात है कि दोनों ने पहली बार एक दूसरे की आंखों में रील लाइफ में ही झांका, लेकिन समय ने रील लाइफ को रियल लाइफ में बदल दिया. प्रेम का यह सफर विराट और अनुष्का के लिए तो सर्दियों की गुनगुनी धूप के अहसास की तरह होगा लेकिन दोनों के फैन्स के लिए भी यह सफर कम दिलचस्प नहीं रहा है. इस प्रेम कहानी ने मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की प्रेम कहानी को रिवाइंड कर दिया है. आइए एक बार फिर से चलते हैं इस सफर पर और डालते हैं एक नजर:
2/10
2013 में विराट कोहली और अनुष्का एक शैंपू का विज्ञापन कर रहे थे. इसमें दोनों पहली बार एक दूसरे की आंखों में झांकते दिखाई पड़े. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने इस बात को कबूला कि अनुष्का को पहली बारी स्क्रीन से अलग देखना एक सपने जैसा था. विराट ने बताया कि पहली बार उन्हें देखकर बस वह देखते ही रह गए थे.
3/10
जनवरी 2014 में दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली मुंबई में सीधे अनुष्का के अपार्टमेंट में पहुंच गए. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आए. अप्रैल 2014 में बॉम्बे वैलवेट और पीके की शूटिंग के दौरान कोहली सैट पर पहुंच गए थे. बाद में इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं.
4/10
अक्टूबर 2014 में प्रेम की पींगें धीरे-धीरे बढ़ती रहीं. अक्टूबर में दोनों इंडियन सुपर लीग के मैच में साथ देखे गए. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में कोहली ने अनुष्का को फ्लाइंग किस किया. दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर माइकल स्लेटर ने गलती से अनुष्का को विराट की पत्नी समझ लिया था.
5/10
मार्च 2015 में विराट कोहली ने एनएच 10 में अनुष्का की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. यह फिल्म अनुष्का ने प्रोड्यूस की थी.
6/10
फरवरी 2016 में दोनों के बीच प्रेम पनप रहा है, यह सब देख चुके थे. लेकिन फरवरी 2016 में यह अफवाह उड़ी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. अनुष्का लगातार इस मामले में ट्रोल होती रहीं और विराट पिच पर रन बनाते रहे. जून 2016 में टि्वटर पर कोहली ने उन लोगों को जमकर फटकार लगाई जो उनकी खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को जिम्मेदार बता रहे थे.
7/10
नवंबर 2016 में गोवा में अनुष्का और विराट ने युवराज सिंह की शादी अटेंड की. दिसंबर 2016 में विराट और अनुष्का न्यूयॉर्क में एक साथ छुट्टियां मनाते दिखाई पड़े थे.
8/10
2017 में ही भारत के श्रीलंका दौरे पर अनुष्का विराट से मिलने वहां पहुंच गई थी. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट भी अनुष्का से मिलने के लिए न्यूयार्क पहुंचे थे. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूड्रामा फिल्म के प्रीमियर पर भी विराट अनुष्का के साथ पहुंचे थे.
9/10
अक्टूबर 2017 में दोनों वेडिंग ड्रेस के एक विज्ञापन में फिर एक साथ दिखाई दिए. यानी शैंपू के विज्ञापन से शुरू हुई प्रेम कहानी वैडिंग ड्रेसेस तक पहुंच गई.
10/10