28 /8/2022
दिन रविवार
समय-़ रात 7:30
🙇📚आओ दिलरुबा हम अपने दोस्तों से क्या बातें करते हैं तुम भी सुन लो,,, और कुछ अच्छा लगे तो अपनी राय ज़रूर दो,,,।
मेरी डायरी पढ़ने वाले सभी दोस्तों को बहुत-बहुत आदाब नमस्कार,,साथियों आज टॉपिक है टुटे रिश्ते, छूटे रिश्ते☹️☹️ साथियों कभी-कभी ज़िंदगी उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है जहां खून के रिश्ते भी एक दूसरे की शक्ल नहीं देखना चाहते, वैसे यह सब बेवजह नहीं होता और आजकल के दौर में वजह की कोई कमी भी नहीं,,,।
😎😓 कभी ज़मीन जायदाद को लेकर,,, तो कभी बीवी बच्चों को लेकर कभी रोज़गार तो कभी बिजनेस और कभी-कभी तो बेवजह ही कोई न कोई गलतफहमी रिश्तो में दरार डाल देती हैं,,,,। और अच्छे भले घर बर्बाद हो जाते हैं और लोग रिश्ता तोड़ लेते हैं,,,,,।
🙃😔पर क्या सचमुच यह रिश्ता टूट जाता है हरगिज़ नहीं हर मैके़ पर वह रिश्ता याद आता रहता है जिसे हम अपने नज़दीक तोड़ चुके होते हैं,,,, रोज़मर्रा में पीछे ज़रूर रह जाता है पर ख़त्म कभी नहीं होता,,,, अच्छाई में ना सही हम उसे बुराई में ही याद करें पर याद ज़रूर करते हैं,,
😓😓इसलिए दोस्तों चाहे कोई भी रिश्ता हो उसे तोड़ने या छोड़ने से पहले सौ बार सोच लीजिए,,, हर मुमकिन कोशिश कीजिए कि वह रिश्ता बना रहे,,, यह बात तो ख़ून के रिश्तो की थी,,, अब बात करते हैं दोस्ती और पति पत्नी के रिश्तो की,,
🤕🤕दोस्ती का रिश्ता हो या पति पत्नी का रिश्ता अपने व्यवहार में नर्मता लाऐं,,, झूठी शान और बेकार की अकड़ और ग़ल्तफैमी में आकर अपने प्यारे रिश्ते को ना खोऐं,,,! रिश्ते बड़े अनमोल होते हैं,,,हर रिश्ते को थोड़ा प्यार, थोड़ा समय, और थोड़ी देखभाल की आवश्यकता होती है,,,, इससे पहले रिश्ते टूटे या रिश्ते छूटें,, आप संभल जाएं,😃
आज के लिए बस इतना ही,,,,,,!
😎😓अच्छा दिलरुबा कल फिर मिलूंगी,,,, प्यारे साथियों अब आप भी मुझे इज़ाजत दें,,,,,,,,,, शब्बा खै़र शुभ रात्रि शुभ रात्रि शुभ रात्रि,,,,
Tips of the day
🙇📚झुकेगा वही जिसमें जान है
अकड़ मुर्दे की ख़ास पहचान है,,😃😃😃
आपकी दोस्त खा़तून,, ✍️
---------------🌹🌹🌹---------------