दिलरुबा
दिनांक-26/8/22
समय -रात्री।
प्यारी दिलरुबा आज मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर तुम्हारा ध्यान आकर्षित करने जा रही हूं,,,,,,, प्लीज मेरी बातों को मज़ाक में मत लेना आज,,,,। क्योंकि आज का विषय एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है,,,।
😊आज मैं बात करूंगी जल संरक्षण की,,, दिलरुबा हमारे यहां प्रतिदिन इतना पानी व्यर्थ में बर्बाद हो जाता है और इस विषय पर हम बिल्कुल ध्यान नहीं देते जल है तो जीवन है ,,,,,,,,हमें बहुत ही देखभाल के पानी को खर्च करना चाहिए,,,, यह सच है कि हमारी पृथ्वी में अधिकतर भाग में जल ही जल है पर यह भी कटु सत्य है कि वह जल जल पीने योग्य नहीं,,,,।
😊 आने वाले वक़्त में पानी की समस्या बहुत गंभीर हो जाएगी,,,,इस गंभीर समस्या की चेतावनी वैज्ञानिक दे रहे हैं,,,,,,,, आने वाले समय में ही क्यों,,,, गर्मियों में देखते हैं हम पानी की इतनी कमी हो जाती है कि बहुत सी जगह त्राहि-त्राहि मच जाती है,,,,,,,,, उस वक्त तो सरकारें भी बहुत शोर मचाती हैं,,,,, बहुत कुछ करने की बात होती है लेकिन कुछ समय के बाद सारी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली जाती हैं,,,,,,।
😊दूसरी बात यह है क्यों हम हमेशा दूसरे की प्रतीक्षा में रहते हैं क्यों हम सोचते हैं कि सब कुछ काम सरकार ही करें एक सजग नागरिक होने के नाते हमारे भी बहुत से कर्तव्य है अपने लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए,,,। जहां तक कोशिश हो हमें बारिश का पानी भी बचाना चाहिए हर जगह ऐसा प्रबंध करना चाहिए जिससे पानी का संरक्षण हो सके,,, ।
😊बहुत से घरों में देखा जाता है पानी यूं ही व्यर्थ में बहता रहता है,,,,,,जबकि सच कहा जाए तो पानी जीवन है पानी के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है,,,,,,, जीव जंतु मानव और पेड़ पौधे सभी को पानी की आवश्यकता होती है,,,। तुम तो जानती हो दिलरुबा मैं अपने वाटर प्यूरीफायर का पानी व्यर्थ नहीं जाने देती उसमें से लगातार बहने वाला पानी मैं एक ड्रम में जमा करती हूं,,,,,, ।
😊और पेड़ पौधे और यहां तक कि फर्श धोने में भी वही पानी प्रयोग में आता है जबकि हमारी तरफ़ पानी की अभी कोई समस्या है ही नहीं उसके बाद भी हमारी कोशिश होती है कि जितना हो सके जल को बचाया जाए,,,।
😊क्योंकि जल है तो कल है ,,,,, हमें समाज को जल संरक्षण के लिए समय-समय पर जागरूक करते रहना चाहिए,, जहां तक हो सके बारिश के पानी को बचाना चाहिए उसे व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए,,,,इसके साथ ही जितनी कंजूसी की जा सकती है पानी खर्च करने में उतनी की जानी चाहिए,,,,,।
😊 समझी दिलरुबा,,, इसलिए दिलरुबा आज से मैं तुम पर भी नजर रखूंगी तुम नहाते समय बहुत पानी वेस्ट करती हो,,, इसलिए कोशिश करो कम से कम पानी खर्च करने की और आने वाले संकट को रोकने में अपना सहयोग देने की,,,।
सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------