12/8/2022
दिन-शुक्रवार
मैं चुप रहूंगी
📚📚प्यारी दिलरुबा कभी-कभी किसी से भी बोलने को मन नहीं करता,, दिल चाहता है कि ढेर सारी बातें अपने आप से ही कर डालूं,,,,,,,,,, तुम्हारे साथ क्यों नहीं अगर तुम्हारे साथ करूंगी तो कौन सा तुम अपने दिल में रख लो गी,,, सेकंड भी ना लगेगा,, और सारी दुनिया में ढिंढोरा पीट दोगी ,,,,,, मैंने कहा ना कुछ बातें ना ही कहीं जाएं तो अच्छा है ,,,,,।
😊 मतलब मैं तुमसे कहना चाहती हूं कभी-कभी ख़ामोश रहना बड़े-बड़े मसले का हल हो जाता है,,, एक चुप सौ को हरा देता है,,, अपना तो यही असूल है जिस बात को आप नहीं चाहते किसी को पता चले उसे अपने तक ही रखना चाहिए,,,,, ।
🙃जो इंसान अपनी बात दूसरों से शेयर करके कहते हैं किसी को ना बताना बहुत हंसी आती है मुझे उन लोगों पर,,,,,, अपनी बात जब तुम अपने मन में ना रख सके तो दूसरे से क्यों यह आशा रखते हो भाई,,,।
☹️ ख़ैर मुद्दा यह है के आज पांडे जी के यहां यही बात हो रही थी मिसेस पांडे ने अपने दिल की बात किसी को बता दी और वह बात बहुत से लोगों को पता चल गई,,,,, जो वह नहीं बताना चाहती थीं,,,, बस बात बढ़ गई और देर तक कहासुनी होती रही,,,।
😓हम तो भाई चुप ही रहे बल्कि घर से बाहर भी न गए,, पर एक सबक़ जरूर सीख लिया,,, ख़ामोश रहना बहुत सी समस्याओं का हल है,,,,,,, समय असमय बोलने से अच्छा है कि आप चुप रहे,,,, इसलिए मैं चुप रहूंगी,,,
😊👍आज के लिए बस इतना ही आप पढ़ें टिप्स ऑफ द डे और मुझे दे इजाज़त,,,,
शब्बा खै़र शुभ रात्रि शुभ रात्रि शुभ रात्रि,,,
🙇📚Tips of the day
हरी चटनी बनाते समय एक छोटा सा आलू उबालकर चटनी के साथ पीस लें चटनी का रंग और स्वाद बिल्कुल बाजार जैसा लगेगा,,