प्यारी दिलरुबा
24/8/2022
दिन-बुधवार
समय:-रात-9 :00
🙇📚प्यारी दिलरुबा,,, हमारी युवा पीढ़ी मानसिक रोग से ग्रस्त होती जा रही है यह देख कर मुझे बड़ा दुख होता है सोचा क्यों ना तुम्हारे साथ शेयर करुं,,,
🤔☹️आधुनिक जीवन की अनेक आदतें ऐसी है जिससे हमारे युवा मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं,,, आजकल बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक असमानता , एंड्राइड फोन का कसरत से उपयोग ,देर रात तक जागना , नशा ,असफल प्रेम संबंध,, सोशल मीडिया का प्रभाव,,, हमारे युवाओं को मानसिक बीमारियों की ओर ले जा रहा है,,,,,,।
🤕🤔साथ ही बहुत कुछ करने की चाह , बहुत कुछ प्राप्त करने की लगन और परिणाम आशा अनुकूल न प्राप्त होना,, आजकल की पीढी में मानसिक बीमारियों की वृद्धि कर रहा है,,, काश मैं कुछ कर पाती अपने देश के युवाओं के लिए,, फिर भी दिल रुबा ऐसी परिस्थितियों से हमें 😊😊😊हताश से वह निराश नहीं होना चाहिए निरंतर प्रयत्न करते रहना चाहिए,,,
कौन कहता है आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो,,,,,,,,।
🙇📚Tips of the day
पुरानी या बांसी ब्रेड को मिक्सी में पीसकर रख लें जब भी कबाब या कटलेट बनाएं इसका प्रयोग करें वह टूटेंगे नहीं और आसानी से बनने के साथ-साथ करारे भी बनेंगे,,,😊😊
खा़तून,, ✍️