पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार के जहानाबाद के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में करीब सात लड़के एक लड़की के साथ जबर्दस्ती कर रहे हैं. वो लड़के गालियां देते हुए लड़की के कपड़े फाड़ रहे हैं, रेप की कोशिश कर रहे हैं और लड़की के बार-बार चीखने-चिल्लाने पर भी उसे छोड़ नहीं रहे हैं. जब लड़की के साथ ये दरिंदगी हो रही थी, तब उसे बचाने के बजाय दो-तीन लड़के इसका वीडियो बना रहे थे. डेढ़ और ढाई मिनट के दो वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहे हैं.
कोई शिकायत नहीं, पुलिस ने खुद एक्शन लिया
इस घटना के जहानाबाद के होने का पहला क्लू वीडियो में दिख रही बाइक से मिला. गिरी पड़ी इस बाइक पर BR-25C-7316 की नंबर प्लेट है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद तक भी किसी ने पुलिस के पास इसकी शिकायत या FIR दर्ज नहीं कराई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत: सं ज्ञान लिया. पटना ज़ोन के IG नैय्यर हसनैन खान ने SIT गठित करके केस की जांच के आदेश दिए, जिसमें जहानाबाद के SP को भी शामिल किया गया है.
FIR दर्ज होते ही शुरू हुईं गिरफ्तारियां
मामला पता चलने पर जहानाबाद पुलिस कप्तान मनीष ने नगर थाने के पुलिस निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह की एप्लिकेशन पर 29 अप्रैल को 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. जांच शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया और 30 अप्रैल को चार और लड़कों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की साइबर सेल इस बात का भी ख्याल रख रही है कि इस वीडियो का इस्तेमाल सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए न किया जाए.
वीडियो में दिख रही बाइक किसकी है
वीडियो में जो जगह दिख रही है, उसके मुताबिक ये जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी के भरथुआ नहर के पास का इलाका है. यहीं पर घटना के अंजाम दिया गया. बाइक पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिख रहा है, उसके मुताबिक ये जहानाबाद के रवि रंजन कुमार की बाइक है, जिसका 31 अक्टूबर 2017 को रजिस्ट्रेशन कराया गया है. पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किए गए लड़कों को नाम ज़ाहिर नहीं किए हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इसमें पुरानी रंजिश जैसा मामला नहीं है.
पुलिस की तरफ से क्या कहा गया
30 अप्रैल की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए IG नैय्यर हसनैन ने बताया कि जिस फोन से वीडियो शूट हुआ था, वो बरामद हो गया है. ‘पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक लड़की माइनर है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. आरोपियों में बालिग और नाबालिग दोनों हैं. ये कहना मुश्किल है कि लड़की के साथ कोई लड़का भी था. पुलिस को वीडियो 28 अप्रैल की रात में मिला, यानी घटना या तो 28 अप्रैल की है या उससे पहले की. बाइक का मालिक भी अभी फरार चल रहा है.’
इन चीखों को अंदर से कैसे निकालेंगे
उस लड़की के साथ इतनी क्रूरता हुई है कि उसका वीडियो देखना खुद के साथ क्रूरता करने जैसा है. वो उस जानवर की तरह चिल्लाती है, जिसे काटने के लिए बाड़े से निकाल लिया गया हो. जब किसी की आवाज़ में शोर और डर का अनुपात समझना नामुमकिन हो जाता है. हमें नहीं पता कि जब कैमरे जेबों में रख लिए गए, तब उस लड़की के साथ क्या हुआ. पुलिस जब पता लगा पाएगी, तब बताएगी. लेकिन अगर आपने एक बार इस लड़की की चीखें सुन लीं, तो उन्हें अपने अंदर से निकाल नहीं पाएंगे.
इंसानों और जानवरों का फर्क भी भूल गए हैं हम
पिछले कुछ महीनों से रेप, गैंगरेप और रेप के बाद हत्या की इतनी घटनाएं हो रही हैं कि समझ नहीं आता हमें हो क्या गया है. एक सोसायटी के तौर पर हम कितने बीमार, कितने हवसी और कैसे दरिंदे होते जा रहे हैं. हमें किसी की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं! हमें ये तक नहीं समझ आ रहा कि एक इंसान किसी और इंसान को घेरकर उसके साथ ये सलूक नहीं करता. हम इतना तक नहीं समझ पा रहे कि क्या सही है और गलत.
हमें ये तक समझ नहीं आ रहा कि यूं ही चलता रहा, तो एक दिन इनके जैसे लोग अपना ही मांस नोंच-नोंचकर खाते नज़र आएंगे. और अगर यही अंत है, तो बेहतर होगा कि ये लोग ऐसा पहले करने लगें. कम से कम कुछ लड़कियां तो बच जाएंगी, जिनके साथ जहानाबाद वाली लड़की जैसा सलूक नहीं होगा.