चुनाव से कोई बदलाव नही??????!!!!!!!!!!!!----------वाह क्या बात है --- धन्य है वह प्रान्त जहाँ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं . मोदी की सहमति के बिना तो यह मुश्किल नही हो पाता--जन जाग्रति का दौर शुरू ऐसा हुआ है कि गैर हिन्दू और दलित अपने आपको कितना सुरक्षित महसूस कर रहे होंगे इस योगी के राज में . सपा और बसपा भी जब इनकी पूजा करता हो तो बीजेपी का तो यह एक दार्शनिक विचारक है --राम राज्य या हिन्दू राज्य लाने के पथ पर मोदी जी को बधाई --- अगर अब भी कुछ संदेह हैं तो हिटलर को याद करले ------इमरजंसी और फासीवाद के कई रूप होते हैं और यह शुरुआत है -- विरोधी दलों और जनतांत्रिक और वाम की रीढ़ टूट चुकी है ----कोई प्रतिरोध ही नज़र नही आ रहा है ---- धर्म का सत्ता से परे रहना ही धर्म मिरपेक्षता होती हैं ---न कि योगी , बाबाओं, गुरुओं , पादरियों और मौलवियों को सत्ता सोंप दें ---- यह ऐसा दौर है ---जिसे प्रतिरोध के बिना बेरोकटोक चलते रहने दिया जायेगा ---तो एक ऐसा समाज होने की पूरी संभावना है जहाँ हर जनतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट दिया जायेगा -- एक मजबूत संघर्ष की जरूरत है --क्या जनतांत्रिक दल और संगठन और वाम दल और संगठन एक होकर इसका मुक़ाबला कर पाएंगे ---समय रहते ???. ऐतिहासिक जिम्मेदारी आ पड़ी है .
-समझें और सामझाएं ------
पहल करें ------पहिये का रुख बदलने का
मुश्किल है -------------नामुमकिन तो नही
जागो, मेरे भाई जागो
Join: Jago, Mere Bhai Jago
शामिल हों : बदलाव की लड़ाई और तमन्ना
शामिल हों :रुके नही कदम , अब जागे हैं हम ( Unstoppable Struggle To Change The System )