यह और बात हो सकती है की डॉक्टर आंबेडकर के विचारों पर बहस की जाये और आज के परिपेक्ष में उनके विचारों को समझा जाये --
लेकिन यह बात और है --जब मोदी और बीजेपी देश को हिंदुत्व की दिशा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हों ,नागरिकों के अधिकार को बंधित कर एक नए तरिके की आपातकाल प्रणाली शुरू की जा रही हो --जानवर के नाम पर इंसानों की बलि देना भी औचित्य हो गया हो . दलित और अल्पसंख्य समुदायों को एक डर की भावना रहती हो . मोरल पोलिसिंग से युवाओं का मनोबल तोडा जा रहा है और उन्हें बदनाम कर निर्बल कर दिया जाता हो --हिंदुत्व के नाम पर कौन क्या खा सकता है , यह भी निश्चित हो रहा हो --
हिंदुत्व के नाम से राम मंदिर का मुद्दा फिर से जोर पकड़ रहा हो ----
MP एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने के बाद भी खुल्ले भेड़िये की तरह से समाज में कोलाहल मचने की शक्ति रखते हों --
जहाँ पुलिस निर्दोषियों को पीट रही हो --वहीँ पुलिस को भी राजनैतिक गुंडे आड़े हाथों ले रहे हों --
जब ऐसे हालत हैं तो मोदी और बीजेपी किस कदर से आम जनता को डॉक्टर आंबेडकर के गुणगान गा कर , उनके बूत पर माला अर्पण करके गुमराह कर सकते हैं --??????????!!!!!!!!!!!!!!
देखिये डॉक्टर आंबेडकर के विचार और ये कैसे बीजेपी और मोदी के कृत्यों को समाज विरोधी ठहरा रहे हैं -
डॉक्टर अंबेडकर ने 1940 में ही धर्म आधारित राष्ट्र पाकिस्तान की मांग पर आगाह करते हुए कहा था,
"अगर हिंदू राष्ट्र बन जाता है तो बेशक इस देश के लिए एक भारी ख़तरा उत्पन्न हो जाएगा. हिंदू कुछ भी कहें, पर हिंदुत्व स्वतंत्रता, बराबरी और भाईचारे के लिए एक ख़तरा है. इस आधार पर लोकतंत्र के अनुपयुक्त है. हिंदू राज को हर क़ीमत पर रोका जाना चाहिए."----------साभार BBC हिंदी से --
"हिदुत्व और लोकतंत्र दो विरोधी छोर पर खड़े हैं."-- साभार BBC हिंदी से --
मेरे विचार से डॉक्टर आंबेडकर पूर्ण क्रांति के विचार नहीं रखते थे --विपरीत शहीद भगत सिंह --जिनके विचार मानव के ऊपर मानव के द्वारा किये गए हर प्रकार के शोषण का जड़ से खात्मा हो ---
लेकिन संदर्भ हिंदुत्व, बीजेपी और मोदी की डॉक्टर आंबेडकर के विचारों की तुलना से है और पर्दाफास करना है कि कैसे उनके नाम से देश वासियों की आँखों में झूल झोंक रहे हैं ---
-बच कर रहो --इन इंसानियत के दुश्मनो से ---
-समझें और सामझाएं ------
पहल करें ------पहिये का रुख बदलने का
मुश्किल है -------------नामुमकिन तो नही
जागो, मेरे भाई जागो
Join: Jago, Mere Bhai Jago
शामिल हों : बदलाव की लड़ाई और तमन्ना
शामिल हों : एक दिशा या राह -------ek disha ya raah
शामिल हों :रुके नही कदम , अब जागे हैं हम ( Unstoppable Struggle To Change The System )