कुछ तो बात है मोदी में ---
जवान मर रहे हैं किसान आत्महत्या कर रहे हैं आतंकवाद बढ़ रहा है बेरोज़गारी बढ़ रही है गरीबों और अल्पसंख्यों और महिलाओं का शोषण शिखर पर है तथाकथित हिन्दुरक्षक टोले पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं पशुओं को माँ बनाकर इंसानो की बलि दी जा रही है धर्मिक उन्माद ऐसा बढ़ गया कि इंसान इंसान से जुदा कर दिया गया है कोई इसके आवाज़ उठाता है तो उसे देश द्रोही करार कर दिया जाता है.
नोटबंदी के दौरान 150 से भी ज्यादा इंसानो के शव पड़ते रहे और कोई कुछ नहीं बोला-- खुले तौर पर बड़े पूंजीपतियों के साथ उनके धन भण्डार को बढाने में लगा है और अपने को गरीबों का सेवक बतलाते हैं कुछ तो है --विजय माल्या को MP बनाकर देश से बाहर भेजने की पूरी व्यवस्था की जाती है अदानी और अम्बानी उनके विस्वत हैं सर पर टट्टी उठाने के कार्य को आध्यत्मिक कार्य मानते हैं मंत्रिमंडल में धर्मिक दंगे भड़काने वाले खुलमखुला मोदी का आशीर्वाद लिए हुए हैं फिर क्यों न सारा देस मोदी मोदी के नारे लगाए ---यह देस ही संतो मुनियों का है --तो ऐसे संत की क्यों न स्तुति करें ---
यहां तक वाड्रा ने भी इस मुल्क को "बनाना रिपब्लिक (Banana Republic ) ठहरा दिया है मोदी लहर है या शरमायेदारों का खेल है सोचने की बात है !!!!!!!!!!!! केजरीवाल MCD चुनावों में हार गए , सभी मीडिया इस हार का जिक्र करते नहीं थक रहे हैं --ज्यादा ख़ुशी AAP के हार की नज़र आ रही है न कि BJP के जीत की .
क्या पूरा पूंजीवाद एक केजरीवाल से भयभीत होकर उसे खत्म करने के लिए कुछ भी कर सकता है ?? कुछ तो बात है केजरीवाल में भी ---चहुँ और खतरे से खेल कर कम से कम कुछ समय के लिए तो डटा हुआ है --कहाँ गए अन्ना हज़ारे -लोकपाल के लिए बलिदानी देने वाले --आज केजरीवाल को गलत और BJP को सही ठहरा रहे हैं . काश यह न होता और कुछ और ही होता -- मुझे AAP और केजरीवाल से व्यक्तिगत कोई मेल मिलाप नहीं है --
लेकिन कुछ तो है --जिस से यह साबित होता है --कोई विपक्ष नहीं इस समय जो इस फासीवाद का मुक़ाबला कर सके और पूंजीवाद साम, दाम , दंड , बेध से किसी भी क्रन्तिकारी कदमो को कुचलने में कमी नहीं रखेगा ---
फिर नाम में क्या रखा है ---- -
कुछ तो बात है मोदी में या केजरीवाल में ----??????????????!!!!!!!!!!!!!!
एक आंदोलन की जरूरत है --जो इस प्रकार के शोषण के खिलाफ अंत तक लड़ने पर तत्पर रहें
-बच कर रहो --इन इंसानियत के दुश्मनो से --- -
समझें और सामझाएं ------ पहल करें ------पहिये का रुख बदलने का
मुश्किल है -------------नामुमकिन तो नही
जागो, मेरे भाई जागो Join: Jago, Mere Bhai Jago
शामिल हों : बदलाव की लड़ाई और तमन्ना
शामिल हों : एक दिशा या राह -------ek disha ya raah
शामिल हों :रुके नही कदम , अब जागे हैं हम ( Unstoppable Struggle To Change The System )