क्या वर्तमान बीजेपी सरकार वाक़ेई में जनसमर्थन की सरकार है ---
यह तो सिस्टम है जिसने मोदी मोदी कह कर ऐसा बना दिया है जैसे कि सारे भारतियों के दिलों में वे बसते हैं तभी तो बीजेपी को भारी जनमत मिला !!! सही तो यह है की बीजेपी को 16 वीं लोकसभा चुनाव में मात्र 31 % वोट मिले हैं ---इसका मतलब दो तिहाई वोटर्स मोदी को पसन्द नही करते , सुना था कि मोदी की आंधी है --इस आंधी में अगर दो तिहाई से ज्यादा वोटर उन्हें अपना नेता मानने से इनकार करते हैं तो बिना मोदी और उनकी आंधी के बीजेपी का क्या होता?
सवाल सिस्टम से है --जहाँ लोकतंत्र सिस्टम के होते हुए भी लोकसत्ता न होकर एक ऐसे पार्टी क़ी सत्ता स्थापित करने का प्रवधान रखती है जहाँ एक तिहाई का गठबंधन दो तिहाई नागरिकों पर राज करता है और उसे इस से कोई शर्मसार भी नही होना पड़ता है. कहना गलत नही होगा ---इस तर्क के हिसाब से जो भी फैसले यह सरकार लेती है वह बहुसंख्यक के हक़ में हो ही नही सकते .
हमें फुसला दिया गया है ----आंकड़ों की भूल भुलैया और सरकार और बीजेपी पिठू मिडिया ने ---
यह मत समझना कि मैं कांग्रेस को अच्छा मानता हूँ --- अपने साथियों को एक सोच और वास्तविकता से जोड़ना चाहता हूँ ----
-समझें और सामझाएं ------
पहल करें ------पहिये का रुख बदलने का
मुश्किल है -------------नामुमकिन तो नही
जागो, मेरे भाई जागो
Join: Jago, Mere Bhai Jago
शामिल हों : बदलाव की लड़ाई और तमन्ना
शामिल हों :रुके नही कदम , अब जागे हैं हम ( Unstoppable Struggle To Change The System )