चुनाव जिसे हर कोई जानता है और जीवन के हर क्षेत्र में इससे गुजरना होता है ।जन्म से लेकर मृत्यु तक हम किसी एक का चुनाव करते हैं चाहे छोटे बच्चे का माता पिता के प्रति चुनाव हो ,विद्यार्थियो का किसी विषय का चयन हो या युवा का किसी क्षेत्र में कैरियर चुनाव हो या वर-वधु चुनने का या अपने लिये वेशभूषा चयन करने का या अपने क्षेत्र में नेता चुनने का । हमको अपने जीवन में सही राह चुनाव करने की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है । नई बाइक,नया कार,नया फ्लैट नया रुमाल के लिए चयन ही करना पड़ता है ।
हमे अपने क्षेत्र के नेता का चुनाव करने के लिए निम्न बातो पर ध्यान देना चाहिए (1)नेता देश का नागरिक होना चाहिए अपने एरिया का होना चाहिए ।(2) स्पष्ट वक्ता व छवि हो किसी प्रकार की अपराधिक मामला न चल रहा हो।(3)आप उसके बारे में जानते हो जैसे लोगो से उनका मिलना-जुलना होता है कि नहीं मिलनसार व ईमानदार है कि नहीं ।(4) उचित योग्यता रखता हो ।(5)लोगो की समस्या सुनकर त्वरित कार्यवाही करने को तत्पर हो।
चुनाव तो आप कर लेंगे पर वोट कैसे डालेंगे । वही व्यक्ति वोट डाल सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।और वही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष की हो। उसी प्रकार वही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है जो वयस्क हो याने 18 की उम्र पार की हो । बड़े पदो में 25 वर्ष व 35 वर्ष की न्यूनतम उम्र होनी चाहिये । विधायक सांसद का चुनाव करते समय हमे ध्यान देना चाहिए क्यों कि इन्ही चुने गए व्यक्ति में कोई मुख्यमंत्री तो कोई प्रधान-मंत्री बनेगा। जो राज्य व देश का मुखिया होगा ।
नशीले व्यक्ति को तो कभी भी चुनाव लड़ने नही देना चाहिए ।
हम अपने क्षेत्र के सरपंच, पार्षद ,महापौर का चयन उन्ही लोगों को करे जिससे वार्तालाप होता है और नजदीक है । उसके व्यवहार से परिचित है । उसके दैनिक क्रियाकलापो से रोज परिचित होते हो हमको भी अपनी समस्या बताने में कोई झिझक न हो। यदि बड़े पदाधिकारियों का मामला हो तो पढ़े लिखे शिक्षित व्यक्ति से उसके कैरेक्टर की जानकारी लेकर हम अपना नेता चुन सकते है । उसके पार्टी के उद्देश्यों को जानकर हम अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते है ।
अन्त में ये प्रश्न ये उठता है कि व्यक्ति के व्यक्तित्व को ध्यान देना चाहिए कि उसके पार्टी द्वारा बनाए गए उद्देश्यो/संकल्पो को।इस बावत हमे सोचना चाहिए कि किसको प्राथमिकता दे ।व्यक्ति के कैरेक्टर या संकल्पो घोषणाओं को, मेरे विचार से तो अभ्यर्थी की व्यक्तित्व मायने रखता है जो पार्टी के सदस्यो को प्रभावित करेगा और सकारात्मक मोड़ देगा।