जब हम एक जगह रहते है तो बोर हो जाते है ।ऐसे में हमे घुमने जाना चाहिए मित्रो रिश्तेदारो को साथ लेकर किसी प्राकृतिक स्थान पर भ्रमण करना चाहिए ।तीन चार दिनो के भ्रमण से मन प्रसन्न हो उठता है । कही भी जाए मंदिर मस्जिद नेचर की सौंदर्य याने प्राकृतिक स्थान जरुर होना चाहिए जो मन को प्रफुल्लित कर दे।
टूर पर घुमने जाने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए । कौन सी चीजे अपने पास रखना चाहिए? टूर पर जाने के लिए निम्नांकित चीजे व जानकारी रखनी चाहिए ।
स्थल की ऐतिहासिक जानकारी :- आप जिस जगह जा रहे हो उस स्थान की जानकारी अवश्य रखे । आपके जिले से स्थान कितनी दूरी पर स्थित है । बस या ट्रेन से कितने समय में उस स्थल पर पहुंच सकते है । वहाँ का वातावरण इस समय क्या रहता है । यदि कोई प्राचीन स्थल है तो उनका महत्व अवश्य जान कर रखे।
रोटी:- जहाँ जा रहे है तो समय समय पर खाना भी पड़ता है । अपने साथ एक दिन का टिपिन रख सकते है । अगले दिन के लिए किसी हॉटल में साधारण खाना खाये । तली व मांसाहार खाने से बचे क्योकि दो तीन दिनों तक आपको हॉटल में खाना है ऐसे में डाईजेसन का ख्याल भी रखना है ।नाश्ते में फल केला सेब को जरुर शामिल करे। हॉटल में खाने से पेट गड़बड़ हो सकता है जिससे आलस महसूस होगा और घूमने का आनन्द नहीं ले पायेंगे। बेहतर तो यही होता कि खुद खाने-पीने व पकाने का समान ले जाते।
कपड़ा:-तीन जोड़ी पहनने का वस्त्र पकड़ना जरूरी है । विश्राम के समय लोवर या चड्डा रहना चाहिए जो आरामदायक होगा। मौसम अनुसार ओढने व बिछाने के लिए चादर ,चटाई ,मेट ,कम्बल आदि रख सकते है।
मकान:- रात्रि पर एक जगह विश्राम करना पड़ेगा यदि बस वगैरह में गए हैं तो बारी बारी से सोना होगा। किसी धर्मशाला में ठहरना उचित होगा। प्रसाधन की आवश्यकता होगी।सुबह नहाना भी तो पड़ेगा ।अतः किसी स्थल पर ठहरना उचित होगा ।
मेडिसिन:- किसी दवाई का रोज सेवन करने वाले को अपना मेडिसिन साथ लेकर चलना चाहिए और नियमित सेवन करना चाहिए । किसी भी को बुख़ार दर्द या एलर्जी हो सकता है ऐसे में पैरासिटामोल व पेनकिलर अवश्य रखे।
पैसा:- सफर का किराया कितना लगेगा पहले से तय कर ले और उतना रकम नगद अवश्य रखे। इसके बाद अतिरिक्त राशि भी अपने पास रखना है । अपने फोन पे पर भी राशि होना चाहिए जो सुरक्षित रहेगा। खरीददारी करने से बचे उतना ही शॉपिंग करे जो आपको लगता है अपने क्षेत्र में न मिलने वाले चीजे जो उनके क्षेत्र में प्रसिद्ध है ले सकते है ।
पानी का बोतल:- महत्वपूर्ण बाते पानी भरपूर मात्रा में पीते रहे इससे आपको थकावट नही लगेगा ।पानी की बाटल घर से अवश्य पकड़ कर चले।
मास्क:-अभी अभी बुरे दौर ने मनुष्य जाति को सबक सिखाया अपने साथ मास्क रखना न भूले और प्रदूषण व भीड़ भाड़ इलाके में जरुर लगावे ।संक्रमण से बचने का यही एकमात्र उपाय है ।
अन्य चीजे:- ब्रश जिभी, टूथपेस्ट, साबुन ,अंडरवियर बनियान, स्लिपर, तेल ,कंघी, दर्पन ,आवला या हाजमोला ,सौप या इलायची आवश्यक चीजे जरुर रखे।
उमंग:- भौतिक चीजों के अलावा आप सफर में एन्जॉय करे ;घर की चिंता न करे ।प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द ले जल्दबाजी ना करे स्वास्थ्य पूर्वक भ्रमण करे ।मित्रो से बातचीत करे। फोटो खिचे । होशपूर्वक जीवन जिए ऐसे महसूस करे कि परमात्मा चारो ओर से आपको घेरे हुए है ।आप इस स्थल पर आये हुए मेहमान है वहाँ के पेड़-पौधे, पत्थर ,मौसम व पशु-पक्षी आपको निहार रहे है आपका स्वागत करने को तैयार खड़े है ।
आपातकाल:- ये गीत तो हम लोगो ने सुना है -"जिन्दगी एक सफर है सुहाना यहाँ कल क्या हो किसने जाना ।" किसी भी पल का कोई भरोसा नही है ।यहाँ हर क्षण बदल रहा है दुर्घटना कभी भी घट सकती है ।अपना पहचान पत्र ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड अपने पास जरुर रखे।
सभी की यात्रा सफल हो।काश उस यात्रा के बारे में हम सभी जान पाते जिसका जन्म मनुष्य योनि में हुआ है ।उस शाश्वत को उपलब्ध हो पाते जिस उद्देश्य के लिए हमारा जन्म हुआ है ।अप्प दीपो भव:।