ट्विटर क्या है ? ये जानना पहले जरूरी है ।
Twitter एक माइक्रो ब्लागिंग और सोशल मीडिया नेटवर्किंग सेवा है, जो आपको शार्ट पोस्ट भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. इन शर्त पोस्ट या मेसेज को tweets कहा जाता है.
ट्वीट में अधिकतम 280 अक्षर, अधिकतम 4 फ़ोटो या एक GIF या वीडियो हो सकते हैं. आप लिंक भी जोड़ सकते हैं.
इसकी खोज किसने की थी?Twitter की खोज March 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा हुई थी और इसे उसी वर्ष ही जुलाई में launch किया गया था.
उपयोगिता इसकी मदद से हम अपने दोस्तो रिश्तेदारो पब्लिक को संदेश भेज सकते है और उनका संदेश प्राप्त भी कर सकते है । फोटो या वीडियो भी शेयर कर सकते है । प्रचार प्रसार करने का आधुनिक माध्यम है ।
ट्विटर सेवा इंटरनेट पर २००६ में आरंभ की गई थी और अपने आरंभ होने के बाद टेक-सेवी उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं में खासी लोकप्रिय हो चुकी है। ट्विटर कई सामाजिक नेटवर्क जालस्थलों जैसे माइस्पेस और फेसबुक पर काफी प्रसिद्ध हो चुका।भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ से अधिक औऱ ट्विटर पर 1.75 करोड़, यूट्यूब पर 44.8 करोड़, इंस्टाग्राम पर 21 करोड़ यूजर्स हैं
पर्यावरण संरक्षण:- ट्विटर नही होता तो हम कागज का इस्तेमाल करते जो किसी पेड़ से प्राप्त होता है । इसके खोज से पर्यावरण नुकसान कम हुआ। कम समय में मेसेज भेज सकते हैं लोगो की समय बचत हुई जो कही संदेश लेने व देने जा सकते थे वो घर बैठे मेसेज प्राप्तकर व भेज सकते हैं जिससे ईंधन की बचत हुई। हम फ़ेस तो फ़ेस किसी को बात कहने में हिचकिचाते है यह एक अप्रत्यक्ष माध्यम भी साबित हुआ लोग अपनी भड़ास व दिल की बात आसानी से कह सकते हैं ।इस वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
शासकीय सार्वजनिक सूचना प्रसारण का तकनीकी माध्यम है ।
भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का है। ट्विटर पर इनके 79 मिलियन फॉलोवर है।