फ़ुटबॉल की दीवानगी क्या चीज़ होती है, आप इस घटना से समझ जाएंगे.
एक Turkish फ़ुटबॉल फ़ैन को उसकी फ़ेवरेट फ़ुटबाल टीम का मैच देखने से रोक दिया गया. अज्ञात कारणों से स्टेडियम प्रशासन ने उसे एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद उसने वही किया, जो एक फ़ुटबॉल प्रेमी को करना चाहिए था. उसने स्टेडियम के बाहर क्रेन मंगवाई और उसके ऊपर खड़ा होकर मैच देखने लगा. अपनी फ़ेवरेट टीम, The Denizlispor का झंडा लिए, वो सबसे ऊंची जगह से मैच का आनंद ले रहा था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे वहां से भी उतार दिया.
इतना करने के बाद उसे आकर्षण का केंद्र तो बनना ही था. इंटनेट पर फ़ुटबॉल प्रेमी उसके कायल हो गए.
इस घटना से ये चीज़ साबित होती है कि एक आम फ़ैन और एक फ़ुटबॉल फ़ैन में काफ़ी अंतर क्यों होता है.
इसे फ़ैन कहें या फ़ूल? स्टेडियम में नहीं जाने दिया तो वो क्रेन पर चढ़ कर मैच देखने लगा