फ्रैंकफर्ट. जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में हाल ही में एनट्रैच फ्रैंकफर्ट और आरबी लिपजिग के बीच मुकाबला हुआ। मेजबान फ्रैंकफर्ट के फैन्स इस मैच को सोमवार को कराने का कई दिन से विरोध कर रहे थे। लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद जब सोमवार को ये मैच शुरू हुआ तो सैकड़ों प्रशंसकों ने हजारों टेनिस बॉल और टॉयलेट रोल्स फेंककर इसका विरोध किया।
क्लब को सिर्फ अपने फायदे से मतलब...
फैंस का कहना था कि फुटबॉल क्लब कुछ यूरो ज्यादा कमाने के लिए किसी भी दिन मैच करा लेते हैं। उन्हें सिर्फ फायदा चाहिए।
लोगों का कहना था कि वर्किंग डे पर मैच देखने के लिए फैन्स कैसे आएंगे। हालांकि क्लब ने कहा कि उनका मैच गुरुवार को होता है। ऐसे में शनिवार या रविवार को मैच नहीं करा सकते। खिलाड़ियों को रेस्ट भी जरूरी है।
क्लब को पहले से विरोध की उम्मीद थी। इसलिए सुरक्षाबलों को दर्शकों से नरमी बरतने को कहा गया था। गेंद और टॉयलेट पेपर को लीफ ब्लोअर से हटाया गया।
विरोध के कारण मैच पहले हाफ में आधे घंटे और दूसरे हाफ में 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। मैच फ्रैंकफर्ट ने 2-1 से जीता।
Fans Protested Against Monday Night Football In The Bundesliga